शिक्षिका मेरी एलिजाबेथ सनी के परिजन रोबिन जोसेफ के अनुसार कल शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से पार्थिव शरीर के साथ प्रेरितों की रानी गिरजाघर में मिस्सा के बाद पूर्ण ईसाई धर्मरीति के साथ दफन कर दिया जाएगा
पटना,02 जनवरी. स्वर्गीय एल.पी.सनी और अनास्तासिया सनी की पुत्री हैं मेरी एलिजाबेथ सनी.इनका जन्म 1 मई,1940 को हुआ था. मोतिहारी से टीचर्स ट्रेनिंग की थीं.इसके बाद हार्टमन बालिका उच्च विघालय में एक शिक्षिका के रूप में जिंदगी की शुरूआत की है.इस स्कूल में लाली मिस के नाम से विख्यात हो गयीं. बैंक से अवकाश ग्रहण करने वाले फ्रांसिस जेवियर सनी ने कहा कि हार्टमन बालिका उच्च विघालय से अवकाश ग्रहण करने के बाद मेरी एलिजाबेथ सनी पैतृक स्थल पटना के सालिमपुर अरहा में ही रहती थीं.आज 02 जनवरी,2020 को पैतृक स्थल पर ही निधन पूर्वाह्न 10:30 बजे निधन हो गया. वे 80 साल की थीं. शिक्षिका मेरी एलिजाबेथ सनी के परिजन रोबिन जोसेफ के अनुसार कल शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से पार्थिव शरीर के साथ प्रेरितों की रानी गिरजाघर में मिस्सा के बाद पूर्ण ईसाई धर्मरीति के साथ दफन कर दिया जाएगा. इस अवसर पर बहन मेरी पीटर, भाई आल्फ्रेड सनी और फ्रांसिस जेवियर सनी मौजूद रहेंगे. इनकी मां अनास्तासिया सनी भी आएगीं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें