जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जिन जरूरतमंद लोगों को नेत्र ज्योति अभियान के तहत लाभ मिल रहा है, उनके परिजनों को लाभुकों के मरणोपरांत उनकी नेत्रों का दान करने के लिये सोचना चाहिये। राजस्थान सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय नेत्रदान अभियान शुरू करेगा। उपरोक्त बातें राजस्थान सेवा सदन नेत्र अस्पताल के समापन समारोह में प्रायोजक और सेवा सदन के संस्थापक कमल किशोर अग्रवाल ने कही। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष बालमुकुंद गोयल ने भी नेत्र ज्योति अभियान की विस्तृत जानकारी दी। संचालन संयोजक मंटू अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव राजेश रिंगसिया ने दिया।
महासचिव सहित संस्थापक सदस्य ने की नेत्रदान की घोषणा
नेत्रदान अभियान की शुरुआत आगामी 26 जनवरी को होगी। इसके पूर्व ही अस्पताल के महासचिव राजेश रिंगसिया और संस्थापक सदस्य कमलकिशोर अग्रवाल ने सपत्नीक नेत्रदान सहित देहदान करने की घोषणा की।आगामी शिविर के प्रायोजक कमलकांत अग्रवाल बने नेत्रदान शिविर के समापन समारोह में आगामी शिविर की घोषणा की गई। जिसके प्रायोजक के रूप में गोलमुरी निवासी कमलकांत अग्रवाल ने अपनी सहमति प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें