नयी दिल्ली, 02 जनवरी , राजधानी दिल्ली में पीरागढ़ी क्षेत्र के उद्योग नगर की फैक्टरी में गुरुवार तड़के लगी आग को बुझाने में जुटे एक अग्निशमन कर्मी की मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अग्निशमन कर्मी की मौत की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने कहा,“ बेहद दु:ख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते-बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया । हमारे फायरमैन बेहद जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं । भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” आग आज तड़के चार बजकर 12 मिनट पर पीरागढ़ी, उद्योग नगर के डी-7 स्थित एक फैक्टरी में लगी । सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की 25 गाड़ियों को घटनास्थल की ओर तुरंत रवाना कर दिया गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान के दौरान अचानक एक धमाका हुआ जिसके कारण फैक्टरी की इमारत की एक दीवार ढह गयी जिसमें दमकल कर्मियों समेत कई अन्य लोग फंस गये। फैक्टरी से 14 घायलों को निकाला गया है जिनमें 13 दमकलकर्मी हैं। राहत एवं बचाव अभियान अब भी जारी है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन घायलों को देखने एक्शन बालाजी अस्पताल गए और वहां भर्ती घायलों की कुशलक्षेम की जानकारी ली । श्री जैन उद्योग नगर भी गए और वहां का निरीक्षण किया । उन्होंने इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं। गौरतलब है कि पिछले एक माह में आग लगने की यह तीसरी घटना है। गत आठ दिसंबर को अनाज मंडी की एक फैक्टरी में आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गयी थी और उसके बाद 23 दिसंबर को किराड़ी में एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गयी थी।
गुरुवार, 2 जनवरी 2020
दिल्ली में पीरागढ़ी की फैक्टरी में आग, अग्निशमन कर्मी की मौत
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें