जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर सासंद, जिला परिषद अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को किया रवाना सभी प्रखंडों में भी 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन' का आयोजन किया गया भारत सरकार के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से आज एबीएम कॉलेज गोलमुरी में 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जमशेदपुर सांसद श्री विधुत वरण महतो, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति बुलू रानी सिंह द्वारा एबीएम कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को रवाना किया गया। साइकिल का प्रयोग स्वस्थ रहने के लिए लाभदायक है कि थीम पर आयोजित साइक्लोथॉन एबीएम कॉलेज से शुरू होकर टिनप्लेट, काली मंदिर, न्यू बारीडीह चौक, बारीडीह चौक, एग्रीको चौक, गोलमुरी चौक होते हुए एबीएम कॉलेज आकर समाप्त हुआ। भारत के प्रत्येक नागरीक को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को फिट रहने का लाभ बताया गया एवं नियमित साइकिल चलाने की अपील की गई। माननीय सांसद, जमशेदपुर श्री विधुतवरण महतो ने एबीएम कॉलेज गोलमुरी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल चलाना बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। माननीय सांसद ने कहा कि अगर हम प्रतिदिन एक घंटा व्यायाम करें, साइकिलिंग करें तो निश्चित रूप से हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। भारत के नागरीकों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार खेलो इंडिया, फिट इंडिया जैसे कार्यक्रम का संचालन कर रही है जो निश्चित ही सराहनीय कदम है। सरकारी स्कूल के बच्चे साइकिल से आवागमन करते हैं जिसे देखकर सुखद अनुभूति होती है। साइकिलिंग हर उम्र के लोगों को करना चाहिए जिससे सभी का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे। जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति बुलूरानी सिंह ने कहा कि साइक्लोथॉन के आयोजन के माध्यम से सरकार का भारतीय नागरिकों को फिट रखने का एक सराहनीय पहल है। साइकिलिंग करने का संदेश हमें जनसाधारण तक पुहुंचाना है जिससे लोग फिट रहें। साइकिल हर घर में उपलब्ध होता है, लोगों को इसके लिए अलग से कोई व्यवस्था भी नहीं करनी पड़ेगी। सरकार के इस 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन' कार्यक्रम को हम सभी को मिलकर सफल बनाना है तथा स्वस्थ रहना है। पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों में भी आज 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साइक्लोथॉन में प्रशासनिक पदाधिकारियों, महिलाओं, स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। एबीएम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, डॉ. अनूप गुप्ता- प्रेसिडेंट रोटरी क्लब, हसन इमाम मलिक इंटरनेशनल कोच हैंडबॉल, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, डॉ. आर.के चौधरी एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर तथा अन्य उपस्थित थे।
शनिवार, 18 जनवरी 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज, गोलमुरी में 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन' कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज, गोलमुरी में 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन' कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें