चाईबासा हत्याकांड मामले पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जो भी घटना हुई है वह बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार इस मामले को लेकर सजग है.
रांची (प्रमोद कुमार झा) चाईबासा के बुरुगुलीकेरा गांव में हुए 7 लोगों की हत्या पर सिर्फ राज्य सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी सजग दिख रही है. मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पिछले दिनों झारखंड के चाईबासा जिले में जो भी घटना हुई है वह बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना को लेकर अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार को बहुत ही ठोस कदम उठाना चाहिए. ऐसी घटना कैसे रूके यह बहुत जरूरी है, इस घटना के पीछे किसका हाथ है और क्या मुख्य वजह है इसको लेकर राज्य के प्रशासनिक अधिकारी को तह तक जाकर जांच करने की जरूरत है. ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो और इसे जड़ से समाप्त किया जा सके. वहीं घटना को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पार्टी के 6 सदस्य समिति का गठन किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनजाति क्षेत्र, जनजाति प्रशासन और जनजाति लोगों के विकास और उनकी समस्या को लेकर लगातार संवेदनशील है. इसी को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुछ लोगों को जिम्मेदारी दी है ताकि अध्यक्ष की ओर से गठन किए गए टीम में शामिल लोग घटनास्थल पर पहुंचकर मूल कारणों की जांच कर सके. उन्होंने बताया कि घटना के बाद उनका मंत्रालय भी लगातार नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि भाजपा जनजातीय क्षेत्र में रह रहे लोगों को लेकर लगातार सजग है और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता भी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें