पहलवान बजरंग की वित्तीय सहायता के आग्रह को मंजूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

पहलवान बजरंग की वित्तीय सहायता के आग्रह को मंजूरी

government-help-pahalwan-bajrang
नयी दिल्ली, 06 जनवरी, टोक्यो में इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद पहलवान बजरंग पुनिया की अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग के लिये वित्तीय सहायता को सरकार की ओर से मंजूरी मिल गयी है। मिशन ओलंपिक सेल की 46वीं बैठक सोमवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के मुख्यालय में हुई जहां साइक्लिंग, तैराकी और जूडो के राष्ट्रीय खेल महासंघों ने 2024 और 2028 के ओलंपिक के लिये अपनी दीर्घकालीन योजना को पेश किया। इसके अतिरिक्त 10 खेलों में डेढ़ करोड़ रूपये के वित्तीय प्रस्तावाें को मंजूरी दे दी गयी है। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता तथा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बजरंग ने टोक्यो ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग और प्रतियोगिता में हिस्सेदारी के लिये वित्तीय मदद का आग्रह किया था और उनके इस आग्रह को मंजूरी दे दी गयी है। बजरंग अपने 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में देश को ओलंपिक कोटा दिला चुके हैं। एथलेटिक्स में लांग जंपर श्रीशंकर मुरली, भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और ट्रिपल जंपर अरपिंदर सिंह की उपकरणों की ज़रूरतों के लिये मदद को मंजूरी मिल गयी है। टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल, मणिका बत्रा, जी सत्यन, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की ट्रेनिंग और भागीदारी की जरूरतों को भी मंजूरी मिल गयी है। टेनिस में दिविज शरण और रोहन बोपन्ना की अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भागीदारी की ज़रूरतों को मंजूरी दे दी गयी है। निशानेबाज़ अंजुम मुद्गिल, दिव्यांश सिंह पंवार और मैराज अहमद खान तथा बैडमिंटन में समीर वर्मा, किदाम्बी श्रीकांत, एस एस प्रणय और बी साई प्रणीत की 2020 में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिये वित्तीय मदद को मंजूरी मिल गयी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: