गृह मंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

गृह मंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया

home-minister-high-level-meeting
नयी दिल्ली, 09 जनवरी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में देश में कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। श्री शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल,केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और सुरक्षा एजेन्सियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति तथा सुरक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की गयी। श्री डोभाल ने गृह मंत्री को सुरक्षा संबंधी मामलों पर विस्तार से जानकारी दी। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों तथा उनके कारण उत्पन्न स्थिति पर भी विचार विमर्श किया गया। राजधानी दिल्ली में प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हाल में हुई हिंसा के बाद छात्रों ने मंडी हाउस के निकट विरोध मार्च निकाला । इस मार्च में कुछ राजनेता और विश्वविद्यालय शिक्षक भी शामिल हुए। पुलिस ने इस क्षेत्र में एहतियातन धारा 144 लागू कर रखी थी।  

कोई टिप्पणी नहीं: