जमशेदपुर के सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक सरयू राय को सोने का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया. मौके पर सरयू राय ने कहा है कि लोगों का स्नेह प्रेम सोने के मुकुट से ज्यादा महत्वपूर्ण है. वहीं, क्षेत्र की जनता ने कहा है कि उन्हें अच्छा जनप्रतिनिधि मिला है, अब कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सम्मान मिलेगा.
जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) : झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक सरयू राय चुनाव से पहले और चुनाव के बाद लगातार जनता के बीच बने हुए है. एक तरफ जहां शरीरा का आयोजन कर जनता का आभार व्यक्त कर रहे है तो वहीं जनता भी उनके अभिनंदन में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. लोकशाही सम्मान समारोह में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक सरयू राय को संस्था ने सोने का मुकुट पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. स्वागत समारोह में भारी संख्या में महिलाएं और सिख समाज के लोगों ने अपने विधायक का स्वागत किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को है विश्वास, BJP में शामिल नहीं होंगे बाबूलाल मरांडीक्षेत्र की जनता की जीत: सरयू मौके पर क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि लोगों का स्नेहृ-प्रेम सोने के मुकुट से ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्षेत्र की जनता को लंबे समय से विकल्प की तलाश थी जो उन्हें मिल गया और यह जीत उनकी नहीं क्षेत्र की जनता की जीत है. वहीं, सरयू राय ने कहा है कि विनम्रता से सफलता मिलती है राजनीति में जनता से संबंध स्थापित करने के लिए विनम्र होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के लिए जो जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, वह कानून लाने से पहले करना चाहिए था. वहीं अपने विधायक को सोने का मुकुट पहनाने वाले संस्था के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने कहा कि जो खुद हीरा हो उसे सोना और चांदी से नहीं तौला जा सकता. आज उन्हें एक अच्छा जनप्रतिनिधि मिला है, अब कार्यकर्ताओं को और समर्थकों को सम्मान मिलेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें