पटना,17 जनवरी. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुउद्देशीय कार्यक्रम जल-जीवन-हरियाली है. कल छोड़ परसो 19 जनवरी को है कार्यक्रम है.तीसरी आयोजन को राज्यकर्मी सफल बनाने में लगे हैं. व्यापक तौर पर जन जागरूकता पैदा करने के बाद मानव श्रृखंला बनाने व उसे व्यवस्थित ढंग से खड़े होने का पुर्वाभ्यास किया जा रहा है. आज पटना जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,धनरूआ के राज्यकर्मियों, आंगनबाड़ी,आशा और ग्रामीणों के साथ मानव श्रृखंला पुर्वाभ्यास किया गया. शराबबंदी के पक्ष में लगभग 4 करोड़ लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर साल 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी के पक्ष में लगभग 4 करोड़ लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर 11,292 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण कर एक इतिहास रच दिया था. उसी तरीके से इस बार भी तैयारी की गई है, जिसमें सूबे के सभी जिलों को मिलाकर 13654.37 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनेगी. बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान बिहार में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत 21 जनवरी 2018 को मानव श्रृंखला में चार करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल हुए है.यह अनोखी मानव श्रृंखला 13,654 किलोमीटर लंबी.
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020
बिहार : तीसरी आयोजन को राज्यकर्मी सफल बनाने में लगे है
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें