मुंबई 21 जनवरी, बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली ने सारा अली खान की तारीफ की है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'लव आज कल' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। यह फिल्म इसी नाम से बनी इम्तियाज अली की वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म का फॉलोअप माना जा रहा है जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। अब इस फिल्म में सैफ की बेटी सारा लीड रोल में हैं। फिल्म में सारा अली खान जोई का किरदार निभा रही हैं। इम्तियाज अली ने कहा कि सारा में ऐसी क्षमता है कि वह इंडियन हीरोइनों की इमेज बदल सकती हैं। उन्होंने कहा, “जोई का किरदार मेरे लिए खास है। वह एक ऐसी लड़की है जो इमोशनली बहुत नाजुक है लेकिन वह मॉर्डन लड़की है जो अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं करना चाहती है। वह अपने दिमाग और दिल के बीच उलझी हुई है। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच भी उलझ जाती है।” इम्तियाज अली ने कहा, “सारा को इमोशंस की गहरी समझ है। उनका लुक, वॉइस, बोलने का तरीका और हर तरह से बिल्कुल सटीक हैं जो उन्हें एक बेहद उम्दा नैचुरल ऐक्टर बनाती हैं। सारा में वह सबकुछ है जिससे वह परंपरागत इंडियन हीरोइन की इमेज को बदल सकती हैं। मुझे उनके साथ काम करके अच्छा लगा और उम्मीद है कि आगे भी उनके साथ कई बार काम करूंगा। वह 'लव आज कल' की जोई के लिए पर्फेक्ट चॉइस हैं।” गौरतलब है कि 'लव आज कल' में कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
बुधवार, 22 जनवरी 2020
इम्तियाज अली ने की सारा खान की तारीफ
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें