नयी दिल्ली, 06 जनवरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा भूमि की हवाई फोटोग्राफी और हवाई सर्वेक्षण के उद्देश्य से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के लिए आज एक वेब पोर्टल लांच किया। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस बारे में अंतिम अनुमति नागरिक उडय्यन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लेनी होगी। रक्षा मंत्री ने इस मौके पर सुझाव दिया कि अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने में लगने वाले समय पर नजर रखने के लिए एक आंतरिक व्यवस्था विकसित की जानी चाहिए। इस पोर्टल के शुरू होने से राज्य सरकारों , सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त संस्थानों के लिए काम करने वाले संगठनों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में विशेष रूप से फायदा होगा। रक्षा सचिव डा अजय कुमार ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वालों को अब एनओसी के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे विभिन्न एजेन्सियों की विकास परियोजनाओं के काम में भी तेजी आयेगी। साथ ही एनओसी जारी करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आयेगी। इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और रक्षा, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
सोमवार, 6 जनवरी 2020
रक्षा भूमि की हवाई फोटोग्राफी तथा सर्वे के लिए वेबसाइट लांच
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें