रक्षा भूमि की हवाई फोटोग्राफी तथा सर्वे के लिए वेबसाइट लांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

रक्षा भूमि की हवाई फोटोग्राफी तथा सर्वे के लिए वेबसाइट लांच

indian-defence-web-site-launch
नयी दिल्ली, 06 जनवरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा भूमि की हवाई फोटोग्राफी और हवाई सर्वेक्षण के उद्देश्य से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के लिए आज एक वेब पोर्टल लांच किया। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस बारे में अंतिम अनुमति नागरिक उडय्यन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लेनी होगी। रक्षा मंत्री ने इस मौके पर सुझाव दिया कि अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने में लगने वाले समय पर नजर रखने के लिए एक आंतरिक व्यवस्था विकसित की जानी चाहिए। इस पोर्टल के शुरू होने से राज्य सरकारों , सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त संस्थानों के लिए काम करने वाले संगठनों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में विशेष रूप से फायदा होगा। रक्षा सचिव डा अजय कुमार ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वालों को अब एनओसी के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे विभिन्न एजेन्सियों की विकास परियोजनाओं के काम में भी तेजी आयेगी। साथ ही एनओसी जारी करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आयेगी। इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और रक्षा, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: