जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) आज समाहरणालय सभागार में अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में चारों नगर निकाय में क्रियान्वित विकास योजनाओं एवं राजस्व वसूली की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में अपर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि यदि भूमि विवाद के कारण कोई योजना लंबित है तो अविलंब भूमि संबंधी विवाद का निपटारा कर योजनाओं को पूर्ण कराएं। निकायों में चल रही योजनाओं को 31 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। राजस्व वसूली में लक्ष्य के विरुद्ध जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा 55%, मानगो नगर निगम द्वारा 50%, चाकुलिया नगर परिषद द्वारा 55% वहीं सबसे अधिक जुगसलाई नगरपालिका द्वारा 83% राजस्व की वसूली की गई है। अपर उपायुक्त द्वारा नगर निकाय के विशेष पदाधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगर निकाय में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा अपर उपायुक्त द्वारा कि गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। बैठक में मुख्य रूप से विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर पालिका, कार्यपालक पदाधिकारी चाकुलिया नगर परिषद, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें