बिहार : ट्रक की चपेट में आ जाने से जल -जीवन- हरियाली कर्मचारी की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

बिहार : ट्रक की चपेट में आ जाने से जल -जीवन- हरियाली कर्मचारी की मौत

बेहाल पुनिता देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह की जिंदगी की गाड़ी खींचने के लिए 10 लाख मुआवजा दें
jal-jivan-hariyali-employee-dead
बगहा,28 जनवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की महत्वाकांक्षी योजना है जल -जीवन- हरियाली।इस कार्य को अंजाम अरविंद महतो दे रहे थे।यकायक एक ट्रक की चपेट में आने से अरविंद महतो का जीवन समाप्त हो गया। हरियाली लाने वाले शख्स के घर में पतझर आ गया। बताते चले कि बगहा-02 प्रखण्ड के मलकौली निवासी अरविंद महतो जी ने अपना अनमोल जीवन खो दिया है। बगहा-02 अंचल कार्यालय के सामने कार्य करते समय अरविंद महतो एक ट्रक (WB-39 - 7592) के शिकार हो गए।जानलेवा ट्रक पठखौली थाना के कब्जे में है। बताते चले कि सबसे दुखद बात यह  है कि उनकी पत्नी पुनिता देवी के कंधे पर तीन बच्चों का भार आ गया है। वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। बच्ची खुशी कुमारी (उम्र-12 वर्ष), पुत्र कृष्णा कुमार (उम्र-08 वर्ष) तथा पुत्री आरती कुमारी (उम्र-06 वर्ष) की जिम्मेदारी  अचानक सर पर आ गई।वह बहुत व बड़ी परेशानी के घेरे में आ गयी हैं। उसके पास सिर्फ़ एक कमरे के मकान के अलावा कुछ भी नहीं है। इसके आलोक में आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जी के माध्यम से तीन तरह की सहायता शुरू कर दी गयी है।1. पेंशन योजना - 1000 प्रतिमाह पेंशन मिलेगा। 2. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना - 30,000 अनुदान और 3. नये राशन कार्ड जारी कर दिया गया है। बेहाल पुनिता देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह की जिंदगी की गाड़ी खींचने के लिए 10 लाख मुआवजा दें। इसके अलावे अन्य लोगों से कहा है कि आप सभी उदार मित्रों तथा बड़े भाइयों से करबद्ध निवेदन है जिस तरीके से हमने एक मासूम बच्चे को हाथों हाथ लेते हुए उनके जीवन को अच्छी व्यवस्था देने का संकल्प लिया है वैसे ही इस एक परिवार के लिए भी आगे आने की आवश्यकता है। इनके पास इतने पैसे भी नहीं की ये अपने पति का क्रियाक्रम भी कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं: