बेतिया,16 जनवरी (आर्यावर्त संवाददाता)। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी डॉ.निलेश रामचन्द्र देवरे के नेतृत्व में जल-जीवन-हरियाली का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का जोरदार प्रयास किया जा रहा है। आज विभिन्न जगहों पर अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाया। मानव श्रृखंला का हाथों में हाथ थामे पूर्वाभ्यास करते स्कूली बच्चे।जल-जीवन-हरियाली का संदेश जन-जन तक पहुंचायेगा जागरूकता रथ।एसडीएम,बगहा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।हाथों में मेहंदी रच दिया जल-जीवन-हरियाली की महत्ता का संदेश।जल-जीवन-हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु नरकटियागंज ,भितहा प्रखंड में साइकिल रैली निकाली गयी।वहीं सिकटा प्रखंड में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया। मशाल जुलूस, मेहंदी, अपील वितरण एवं रंगोली कार्यक्रम द्वारा मानव श्रृंखला में भाग लेने का आह्वान।19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की सफलता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। इस दिशा में जीविका द्वारा भी सभी स्तरों यथा संकुल संघ, ग्राम संगठनों एवं समूह स्तर पर बैठक एवं जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा इस कार्य की तैयारी की जा रही है। लोगों को जल-जीवन-हरियाली से होने वाले फायदों को बताया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में बगहा 2 प्रखंड के बाल्मीकि, कर्मभूमि एवं सत्याग्रह संकुल संघ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इनके पंचायतों में मशाल जुलूस एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरी ओर बैरिया प्रखंड के माला एवं अधिकार ग्राम संगठन द्वारा रैली एवं घर-घर माननीय मुख्यमंत्री जी का अपील वितरण कर लोगों को मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की गई। इधर नौतन, चनपटिया, भितहा, मधुबनी, नरकटियागंज, सिकटा, गौनाहा, ठकराहा, पिपरासी प्रखंडों के समूह की जीविका दीदी द्वारा रंगोली, रैली, स्लोगन लेखन, वृक्षारोपण आदि कार्यों के द्वारा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में सबों की भागीदारी के संकल्पों के साथ लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
गुरुवार, 16 जनवरी 2020
बिहार : आज विभिन्न जगहों पर अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें