बच्चों को दी मिठाई, वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण जिलेवासियों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें- उपायुक्त
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) नव वर्ष के शुभ अवसर पर उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला आज घाटशिला प्रखंड अंतर्गत हलुदबनी के सबर बस्ती पहुंचे। नव वर्ष के मौके पर उपायुक्त को अपने बीच पाकर सबर बस्ती के लोग काफी खुश दिखाई दिए। उपायुक्त द्वारा सबर बस्ती के बच्चों के बीच चॉकलेट, मिठाई का वितरण किया गया तथा असहाय, बेसहारा, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कंबल भी प्रदान किया गया। उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सबर जनजाति के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है, आप सभी से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसे जिला प्रशासन के समक्ष लाएं ताकि उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके। इसके अलावा स्कूली बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेंसिल का वितरण भी किया गया तथा दो फुटबॉल टीमों को फुटबॉल कीट प्रदान किया गया। इस अवसर पर घाटशिला अनुमंडलाधिकारी अमर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचलाधिकारी रिंकू कुमार समाजसेवी काली राम शर्मा, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड कर्मी तथा अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें