जमशेदपुर : जिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

जमशेदपुर : जिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

jamshedpur-dm-meeting
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आश्रम विद्यालय एवं अन्य आवासीय विद्यालयों के वर्ग 6,7 एवं 8 में नामांकन करने हेतु सबर जाति के बच्चो का ज्यादा से ज्यादा नामांकन फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रखंड बार सबसे ज्यादा नामांकन फॉर्म भरवाने के आधार पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की रैंकिंग की जाएगी। पुराने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आज फरवरी तक नामांकन फॉर्म भरवाने संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र  2020-21 में आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए आगामी 8 मार्च 2020 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। नामांकन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। प्रखंड बार आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने का लक्ष्य जमशेदपुर प्रखंड के लिए- 400 पटमदा के लिए -250 बोड़ाम- 250 पोटका- 800 धालभूमगढ़- 500 चाकुलिया -800 डुमरिया -250 मुसाबनी -350 घाटशिला -400 गुड़ाबांधा -400 और बहरागोड़ा प्रखंड में- 600 नामांकन के लिए आवेदन पत्र करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिए कि 5 फरवरी से 25 फरवरी तक सभी प्रखंडों में आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा की विशेष तैयारी कराने हेतु विशेष कक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया। वही उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कल्याण विभाग के माध्यम से प्रीमैट्रिक छात्रों को दिए जाने वाले छात्रवृत्ति से संबंधित डाटा कल्याण पोर्टल में अविलंब अपलोड कराने का निर्देश दिया गया वहीं उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अपने प्रखंड के 5 विद्यालयों का शतप्रतिशत निरीक्षण करने से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को जिला कल्याण द्वारा प्रखंड में चलाई जा रही योजनाओं के साथ ही छात्रों को दिए जाने वाले छात्रवृत्ति से संबंधित शतप्रतिशत निरीक्षण करने एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।आज के बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, विशेष प्रमंडल, जिला परिषद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: