नयी दिल्ली, 22 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ हुए समझौते से पार्टी की स्थिति और मजबूत हुई और वह कम से कम 50 सीटें जीतकर मजबूत सरकार बनायेगी । श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा पहले दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 45 सीटें जीतकर सरकार बनाने की उम्मीद कर रही थी किंतु जदयू और लोजपा के साथ हुए चुनावी गठबंधन के बाद स्थिति और मजबूत हुई है तथा हम अब कम से कम 50 सीटें जीतकर सत्ता में आयेंगे । जदयू और लोजपा से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का पहली बार समझौता हुआ है। समझौते के तहत जदयू संगम विहार और बुराड़ी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि लोजपा सीमापुरी से मैदान में है । गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (बादल) गठबंधन के तहत चुनाव लड़ते थे किंतु इस बार नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर शिअद ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है । पिछले चुनाव में शिअद चार सीटों पर चुनाव लड़ा था । विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं उतारे जाने पर श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई और प्रदेश में उनकी अध्यक्षता में चुनाव लड़ रही है। मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होने से कोई नुकसान नहीं होगा और चुनाव जीतने के बाद पार्टी के विधायक अपना नेता चुनेंगे । श्री तिवारी ने एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुफ्त बिजली-पानी को विधानसभा चुनावों से पहले मुफ्त के नाम पर खेल और धोखा करार देते हुए कहा कि कोई भी योजना आती है तो उसे नाम दिया जाता है जबकि आम आदमी पार्टी(आप) की दिल्ली सरकार ने इसे कोई नाम नहीं दिया है। यह विधानसभा चुनाव जीतने के वास्ते जनता को भरमाने के लिए है और चुनाव संपन्न होते ही इन्हें वापस ले लिया जायेगा। उन्होंने कहा के श्री केजरीवाल का काम जनता ने देख लिया है और अब चुनाव में सबक सिखायेगी। श्री तिवारी ने कहा कि पिछले चुनाव के समय जनता से जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया। साढ़े चार साल तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाने वाले श्री केजरीवाल को आखिरी के कुछ महीनों में काम कैसे करने दिया गया, इसका जबाव वही दे सकते हैं। महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा के सवाल पर श्री तिवारी ने कहा कि चुनाव आने पर ही श्री केजरीवाल बहनों के भाई क्यों बने । श्री तिवारी ने कहा कि आटो वालों को परमिट बेचा जा रहा है । उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के तिपहिया चालक आप पार्टी के धुर समर्थक रहे थे और जीत में अहम भूमिका निभायी थी ।
बुधवार, 22 जनवरी 2020
जदयू और लोजपा के साथ आने का दिल्ली चुनाव में मिलेगा लाभ : मनोज तिवारी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें