झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 जनवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जनवरी

राईट आॅफ शासकिय भवनो मे लग रही आंगनवाडी नौनिहालो कि नही जान की परवाह

jhabua news
पारा । नगर मे महिला एव बालविकास विभाग द्वारा संचालित कि जारही आंगवाडीयो का कोई भी निजि भवन नही  हे। यहा पर जो भी आंगनवडीया संचालित कि जा रही हे। सभी राईट आॅफ हो चुके शासकिय भवनो मे लग रही हे। जिसमे कभी भी कोई हादसा हो सकता हे। महिला व बालविकरस विभाग द्वारा नगर मे बोरी रोड व सदर बाजार के नाम पर दो आंगनवडीया विगत  कई वर्षो से संचालित कि जा रही हे। लेकिन दोनो ही आंगनवडीयो का कोई विभागीय भवन नही हे। वर्तमान मे उक्त दोनो आंगनवाडीया नगर कि बुनियायदी प्राथमिक शाला के राईट आॅफ हो चुके भवन मे संचालित कि जा रही हे। राईट आॅफ होचुके दोनो भवन करिब 60 वर्ष से भी ज्यादा पुराने हे। जिनकी हालत काफी जीर्ण शीर्ण हे । उक्त भवनो कि खस्ता हालत को देखते हुए शासन ने पांच छः वर्ष पुर्व ही नवीन भवन बना कर दे दिया हे जहा प्राथमिक शाला संचालित कि जा रही हे। वही लगभग एक वर्ष से इन राईट आॅफ हो चुके स्कुल के भवन मे दो आंगनवडीया संचालित कि जा रही हे। जब कि उक्त भवन के डिस्मंेटल करने कि कारवाही मांग पंचायत द्वारा कि जा चुकि हे। किन्तु जिला प्रशासन ने अभी तक इस दिशा मे काई ठोस कदम नही उठाया हें। जर्जर हो चुके इन भवनो मे संचालित दोनो ही आंगनवाडीयो मे करिब 70 से भी ज्यादा बच्चे दर्ज हे जो कि प्रतिदिन इन आंगनवडीयो मे आते हे। किन्तु विडम्बना कि बात ये कि इन नोनिहालो के जानमाल कि सुरक्षा का कोई उचित प्रबंध नही हे। उक्त भवन कि हालत इतनी खराब हे कि कभी भी काई बडा हादसा हो सकता हे। जिससे जर्जर भवन लग रही आंगनवाडीयो मे नोनिहालो कि जान का खतरा बना रहता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि उक्त दोनो आंगनवाडीयो को अन्यत्र किसी भवन मे स्थानांनतरित किया जावे ताकी बच्चो की सुरक्षा हो सकै। जब कि महिला व बालविकास विभाग के अला अधिकारी आयेदिन उक्त् दोनो हि आंगनवडीयो की मांनिटरींग करने आते रहते बावजुद इसके उनका इस ओर कोई ध्यान नही हे। इस संबध मे ब्लाक परियोजना अधिकारी से फोन पर चर्चा करने कि कोशीश कि पर वे उपलब्ध नही हो सके।

महिला ही परिवार को साथ लेकर एवं एकरूपता में बांधने का कार्य करती है -ः डाॅ. अर्चना राठौर, जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका प्रषिक्षण केंद्र पर किया कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। परहित जन सेवा संस्था की ओर से अध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर ने जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका प्रषिक्षण केंद्र पर महिलाओं को कानूनी जानकारी दी तथा उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। अर्चना राठौर ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे अपने अधिकारों को प्राप्त करने से पूर्व अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छी तरह से करे एवं परिवार में समन्वय और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का पूर्ण प्रयास करे। छोटी-छोटी बातों को लेकर थाने और कचहरी में जाकर घर में विवाद उत्पन्न ना करे। महिला ही परिवार को साथ लेकर एवं एकरूपता में बांधने का कार्य करती है। यदि महिलाएं यह ठान ले कि उसे किसी भी कीमत पर अपने परिवार को नहीं टूटने देना है, तो वह हर विषम परिस्थिति का सामना करते हुए भी अपने परिवार को जोड़कर रख सकती है। 

जीवन का मुख्य आधार षिक्षा
श्रीमती राठौर ने महिलाओं को परिवार को विघटित होने से बचाने की प्रक्रिया भी समझाई और अपने बच्चों का लालन-पोषण किस तरह से करे तथा उनके भविष्य को बनाने के लिए उन्हें संस्कार देने पर भी जोर दिया। उन्होंने महिलाओं ने सीधे संवाद भी किया और उनकी परेषानियां भी पूछी, जो महिला 10 एवं 12वीं पास थी, उन्हें आगे ओर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। अर्चना राठौर ने कहा कि हमारे जीवन का मुख्य आधार ही षिक्षा है। यदि आप षिक्षित होगी, तो आप अपने एवं अपने परिवार के विकास में सहभागी बन सकेगी।

मिस्टर इंदौर बाॅडी बिल्डिींग स्पर्धा में झाबुआ के चार बाॅडी बिल्डरों ने किया अपना शानदार प्रदर्षन, तीन हुए पुरस्कृत, जय बजरंग व्यायाम शाला ने दी शुभकामनाएं 

jhabua news
झाबुआ। मप्र की महानगरी इंदौर में इंदौर डिस्ट्रीक्ट बाॅडी बिल्डींग एसोसिएषन द्वारा एक दिवसीय 58वीं मिस्टर इंदौर बाॅडी बिल्डर्स प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम में किया गया। जिसमें मप्र के ख्यातनाम बाॅडी बिल्डरों ने सहभागिता कर अपना परफारमेंस (प्रदर्षन) किया। झाबुआ से इस प्रतियोगिता में जय बजरंग व्यायाम शाला के बाॅडी बिल्डर अनोखीलाल रावत, गुलाबसिंह गुंडिया, चिराग बारिया एवं राकेष मेड़ा ने शामिल होकर अपना प्रसतुतिकरण दिया। इनमें तीन खिलाड़ी पुरस्कृत हुए, जिन्हंे जय बजरंग व्यायाम शाला के सभी वरिष्ठजनों एवं सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। झाबुआ से उक्त चारों खिलाड़ी जय बजरंग व्यायाम शाला के प्रमुख सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन में इंदौर में प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे। उक्त आयोजन में अतिथि के रूप में मप्र पाॅवर लिफटींग एसोसिएषन के अध्यक्ष मोहनसिंह राठौर, जिन्हें इंदौर में बाॅडी बिल्डींग के जनक के रूप में भी जाना जाता है, के अलावा एसोसिएषन के सचिव कमलेष करदम, राष्ट्रीय निणार्यक योगेन्द्र हार्डिया एवं इंदौर बाॅडी बिल्डींग एसोसिएषन के प्रमुख तथा आयोजन के सूत्रधार सुरेष शर्मा उपस्थित थे।

अनोखीलाल रावत रहे प्रथम
इस मिस्टर इंदौर प्रतियोगिता में मास्टर 55 किलोग्राम भार वर्ग में अनोखीलाल रावत प्रथम, सीनियर 55 किलोग्राम भार वर्ग में गुलाबसिंह गुंडिया द्वितीय एवं जूनियर 55 किलोग्राम भार वर्ग में चिराग बारिया ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तीनों खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद खिलाड़ियों ने अपनी खुषी जाहिर की।

दी गई शुभकामनाएं
झाबुआ के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें जय बजरंग व्यायाम शाला के वरिष्ठ अभिभाषक दिनेष सक्सेना, उमंग सक्सेना, यषवंत भंडारी, प्रदीप रूनवाल, मनीष व्यास, राजेष भट्ट, नीरजसिंह राठौर, चंदरसिंह चंदेल, सौरभ सोनी, अष्विन शर्मा, पपीष पानेरी, आलोक द्विवेदी, अषोक भावसार, राजेष बारिया, राजीव शुक्ला, पेमा उस्ताद, चंदु माली, उमेष मेड़ा, धन्नलाल काका आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में झाबुआ की टीम रहीं उप विजेता, धार जिले में डही में हुआ पांच दिवसीय स्पर्धा का आयोजन

jhabua news
झाबुआ। डिफेंट क्रिकेट अकेडमी द्वारा धार जिले के डही में पांच दिवसीय लेदर बाॅल क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक किया गया। जिसमें झाबुआ से भी क्रिकेट टीम मैदान में उतरी और दो मैच जीतकर फायनल मुकाबले में उप विजेता बनी। यह पांच दिवसीय टूनामेंट स्व. यदुराजसिंह की स्मृति में किया गया। इसमें पूरे मप्र से टीमों ने हिस्सा लिया। झाबुआ से टीम कप्तान मोहित गिधवानी के नेतृत्व में पहुंची। पहले 2 मैच जो राजगढ और नालछा के साथ हुए, उसमें झाबुआ की टीम ने जीत हासिल की। इस तरह से झाबुआ टीम का फायनल मुकाबले में प्रवेष हुआ। फायनल मैच झाबुआ और आलीराजपुर के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए झाबुआ टीम ने 130 रन बनाएं, जिसका पीछा करते हुए 16 ओवर में 131 रन बनाकर विजेता टीम आलीराजपुर बनी और उप विजेता टीम झाबुआ रहीं। उप विजेता टीम झाबुआ को अतिथियों द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। बाद खिलाड़ियों ने मैदान में खुषियां मनाई।

आत्मिक सुख कभी नष्ट नहीं होता, यह सुख सद्कर्मों से प्राप्त होता है -ः धर्मरति विजयी मसा

झाबुआ। परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री रामचन्द्र सूरीष्वरजी समुदायवर्ती पपू पंन्यास प्रवर श्री धर्मरति विजयजी मसा आदि ठाणा-3 श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में विराजमान है। श्री धर्मरति विजयजी मसा द्वारा 30 दिसंबर, सोमवार को सुबह 9.30 बजे से बावन जिनालय स्थित पोषध शाला भवन में प्रवचन भी दिए गए। जिसमें मुख्य रूप से उन्होंने आज मनुष्य को सांसारिक मोह-मोया से दूर रहकर धर्म और कर्म के मार्ग पर चलने हेतु प्रषस्त किया। पंन्यास प्रवर ने प्रवचन में कहा कि आज सभी जीवों को दुख भोग बिना ही सुख की चाह है, ऐसा सुख चाहिए जो कभी नष्ट ना हो पाएं। ऐसा सुख वे भौतिक पदार्थों में ढूंढते है। मनुष्य चाहता है कि पांच इंद्रियों की अनुकूलता मिले, उसके योग्य विषय भोग मिले, लेकिन आज जो सुख प्राप्ति के लिए धर्म और कर्म का मार्ग चाहिए, उसकी ओर कोई नहीं जाना चाहता है। इसके चलते ही आज वैमनस्य और झगड़े हो रहे है। भौतिक सुख पाने के चक्कर आधु-व्याधि-उपाधि प्राप्त हो रहीं है। हमे अपने सुख और दुख का कारण समझना होगा। धर्मरति विजयजी मसा ने आगे बताया कि वास्तविक सुख आत्मा में है, उसके लिए कोई भी भौतिक पदार्थों की आवष्यकता नहीं है। आत्मिक सुख कभी नष्ट नहीं होता। यह सद्कर्म करने से से प्राप्त होता है।

31 दिसंबर को होगा पारा के लिए विहार
धर्मरति विजयजी आदि ठाणा ने सोमवार शाम 5.30 बजे बावन जिनालय से विहार कर श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर पर आगमन हुआ। जहां 31 दिसंबर, मंगलवार को सुबह 6 बजे यहां से विहार करते हुए पारा नगर में सुबह करीब 9.15 बजे पधारेंगे। श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने श्री संघ के सभी महानुभावों से विहार में अधिक से अधिक संख्या में पधारने हेतु अपील की है।

1 फरवरी को सूरत में भव्य दीक्षा महोत्सव
आगामी 1 फरवरी 2020 को गुजरात के सूरत शहर में 61 दीक्षार्थियों का दीक्षा महोत्सव का आयोजन होना है। यह संपूर्ण आयोजन पूज्य आचार्य श्रेयांष प्रभ सूरीजी मसा की निश्रा में संपन्न होंगा। वहीं इस आयोजन में पंन्यास प्रवर धर्मरति विजयजी मसा, श्रुतोदय विजयजी मसा एवं भाग्यरति विजयजी मसा सहित करीब 400-500 साधु-साध्वीगण शामिल होकर अपनी निश्रा प्रदान करेंगे। इस भव्य दीक्षा महोत्सव में सूरत निवासी श्रीमती कांताबेन चिमनलाल पीलूचा उम्र 85 वर्ष, की सबसे अधिक उम्र की महिला भी दीक्षा (सन्यासी जीवन) ग्रहण करेंगी वहीं इस संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी भी श्रीमती कांताबेन चिमनलाल पीलूचा परिवार ही है। झाबुआ से भी इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों में पधारकर लाभ लेने की अपील की गई है।

नागरिकता संषोधन अधिनियम-2019 के समर्थन में विषाल रैली का आयोजन आगामी 7 जनवरी को, महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रषासन को सौंपा जाएगा ज्ञापन  

झाबुआ। नागरिकता संषोधन अधिनियम-2019 के समर्थन में विषाल रैली का आयोजन आगामी 7 जनवरी 2020, मंगलवार को दोपहर 12 बजे से झाबुआ शहर में किया जा रहा है। जानकारी देते हुए डाॅ. वैभव सुराना, ओम शर्मा एवं हरबनसिंह डामोर ने संयुक्त रूप से बताया कि रैली उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान से आरंभ होगी, जो शहर के सज्जन रोड़, गांधी चैराहा, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन तिराहा होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेगी। जहां सभी द्वारा मिलकरी इस अधिनियम के समर्थन में ज्ञापन देष के महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रषासन को प्रस्तुत किया जाएगा। संपूर्ण जिलेवासियों से शामिल होने की अपील डाॅ. सुराना, श्री शर्मा एवं श्री डामोर ने इस रैली को विषाल और ऐतिहासिक बनाने हेतु समस्त झाबुआ जिलेवासियों से इसमें सम्मिलित होने हेतु अपील की है। आयोजकों के अनुसार इस रैली में हर धर्म-संप्रदाय-समाज एवं किसी भी आयु वर्ग का वह व्यक्ति हिस्सा ले सकता है, जो नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में है। ज्ञापन पश्चात् आयोजन को समापन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: