नए वर्ष से शुरू हुआ युवा शक्ति संगठन का रोटी बेैंक, 2 वार्डों में रोटी कलेक्षन कर निराश्रित एवं असहायों को स्टाॅल लगाकर प्रदान की गई
दिव्यांगजनों के चलने में असक्षम होने से उनके स्थान पर जाकर किया गया रोटी और आचार का वितरण
झाबुआ। नए वर्ष 1 जनवरी 2020, बुधवार से युवा शक्ति संगठन जिला इकाई झाबुआ ने अपने स्थायी प्रकल्प रोटी बैंक की शुरूआत कर दी। शहर के 2 वार्ड, वार्ड क्र. 2 एवं वार्ड क्र. 9 में पात्रों में रोटी का कलेक्षन कर बाद राजवाड़ा के समीप स्टाॅल लगाकर निराश्रित एवं असहायों को निःषुल्क रूप से रोटी एवं आचार का वितरण किया। जो दिव्यांगजन, शारीरिक विकलांग होकर चल फिरने से असक्षम होने से स्टाॅल तक नहीं पहुंचने पर उन्हें उनके स्थान पर जाकर रोटी और आचार का वितरण किया। जनवरी 2020 को रोटी बैंक की स्थापना के पहले दिन शहर के वार्ड क्र. 2 में संगठन के जिलाध्यक्ष घनष्यामसिंह राठौर (रितिकभाई) एवं क्षेत्र प्रमुख डाॅ. वरूण बैरागी तथा वार्ड क्र. 9 में संगठन के जिलाध्यक्ष श्री राठौर एवं जिला मंत्री सचिन बामनिया ने घर-घर जाकर पात्रों में रोटियों का कलेक्षन किया। सुबह 10 से 11 बजे तक रोटी कलेक्षन बाद संगठन के व्यवस्थापक रविराजसिंह राठौर की दुकान के बाहर स्टाॅल लगाकर इन रोटियों का वितरण सभी ने मिलकर किया। दोपहर 11 से 1 बजे तक प्रति व्यक्ति के हिसाब से 4 रोटी एवं आचार प्रदान किया गया। सभी पात्रों पर वार्ड क्रमांक नंबर अंकित करने के साथ संगठन के संरक्षक अतिषय देषलहरा के सौजन्य से सभी पदाधिकारी-सदस्यों को रोटी बैंक के लोगों वाली टी-षर्ट प्रदान की गई। जिसे पहनकर संगठन के पदाधिकारी-सदस्यों ने रोटी कलेक्षन करने के बाद उनका वितरण कार्य बखूबी किया। इस अवसर पर संगठन के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, पारा नगर इकाई के अध्यक्ष कृष्णा राठौर ने भी इस कार्य में सहयोग प्रदान किया।
बस स्टेैंड एवं डीआरपी लाईन जाकर किया भोजन का वितरण
शहर में कई ऐसे दिव्यांगजन, जो शारीरिक रूप से विकलांग होकर चल-फिरने मंे असमर्थ होने से स्टाॅल तक नहीं पाने से एवं इसकी जानकारी संगठन के पदाधिकारियों को देने पर उन्होंने उनके स्थान पर पहुंचकर उन्हें 4 रोटी और सब्जी के रूप में फिलहाल आचार प्रदान किया। ऐसे दिव्यांगजन एवं निर्धन वर्ग के लोग बस स्टेंड एवं डीआरपी लाईन में श्री गोपेष्वर महादेव मंदिर के समीप बेठे होने पर वहां जाकर पत्तल में रोटी और आचार देकर उनकी भूख को शांत करने के प्रयास किए गए। संगठन के जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि यह प्रकल्प आगामी दिनों में भी सत्त जारी रखा जाएगा।
बीते हुए वर्ष की सुखद विदाई में कलाकार अन्नू भाबोर ने किया मिलन समारोह का आयोजन समारोह में प्रार्थना गीत के साथ उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने बांधा समां
झाबुआ। शहर की कलाकार अन्नू भाबोर ने क्रिसमस पर्व के बाद मनाए जाने वाले नए वर्ष के उपलक्ष में अपने निवास रामकृष्ण नगर पर मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती के सभी पदाधिकारी-सदस्यों को आमंत्रित किया। इस समारोह में प्रार्थना गीत के साथ विभिन्न उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने समां बांधा। समापन पर सभी के लिए सहभोज का भी आयोजन रखा गया। सर्वप्रथम अन्नू भाबोर एवं परिवार के सदस्यों द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। बाद शहर के वरिष्ठ नागरिक अरिवन्द व्यास द्वारा भाबोर परिवार को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किया। संकल्प ग्रुप संयोजक एवं संस्कार भारती अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने ‘‘कान्हा तोरी जोवत रह गई बांट’’ भजन की प्रस्तुति दी गई। पश्चात् मिलन समारोह में अरविन्द व्यास, रष्मि यादव, दिषा यादव, ज्योति त्रिवेदी, दीक्षा यादव, प्रिया सारोलकर, रोहित सारोलकर, प्रवीण सोनी, मधु व्यास, ज्योति रांका, कल्पना सकलेचा आदि ने माहौल को सुरम्य बनाते हुए विभिन्न उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी।
समूह लोकनृत्य प्रस्तुत किया
गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां आयोजन में दी गई। मनोरंजक खेलांे का भी आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम पुरस्कार रष्मि यादव, द्वितीय राधा चैहान, तृतीय मिताली सारोलकर को प्रदान किया गया। इस अवसर पर शषि त्रिवेदी, नीता घूमरे, रागिनी राठोर, पवेन्द्रसिंह चैहान, शषिंकांत त्रिवेदी, संगीता भाबोर, रेणुका कछावा, मंजु मिस्त्री, सियोनी कछावा आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में समूह लोक नृत्य के साथ सहभोज का सभी ने आनंद लिया।
नए वर्ष के प्रथम दिन अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में रोगियों एवं परिजनों को किया फल-बिस्कीट का वितरण, कुषलक्षेम पूछी गई
नवीन जिलाध्यक्ष का स्वागत कर बैठक का किया अयोजन
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल की जिला इकाई झाबुआ द्वारा नए वर्ष 2020 में पुण्य अर्जन करते हुए 1 जनवरी, बुधवार को दोपहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा पहुंचकर यहां भर्ती मरीजों, ओपीडी में उपचार के लिए आए रोगियों के साथ उनके परिजनों को भी फल एवं बिस्कीट का वितरण कर उन्हें हाल-चाल जाने गए। बाद नए वर्ष में नवीन जिलाध्यक्ष अरूण डामोर का पुष्पामाला पहनाकर स्वागत कर बैठक भी आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल के नवीन जिलाध्यक्ष अरूण डामोर के सौजन्य से किया गया। जिसमें सर्वप्रथम काउंसिल के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद वर्मा, जिलाध्यक्ष अरूण डामोर, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमता मेड़ा, जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, युवा सदस्य ओमप्रकाष शर्मा के साथ चेतन्य समाहित एवं सामाजिक विकास प्रषिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजु वर्मा, क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल कल्याणपुरा के प्राचार्य जेवियर डामोर, मप्र वालंट्री हेल्थ एसोसिएषन से साकिर खान एवं नयन पांडे, मुनसिंह डामोर आदि ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में बीएमओ डाॅ. बीएस डावर के मार्गदषन एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ. महेन्द्र झाणिया, बीसीएम अभिलाष भूरिया, बीएएम भवंरसिंह बामनिया, एएनएम संगीता भूरिया आदि की उपस्थिति में जनरल वार्ड एवं प्रसूति वार्ड में पहुंचकर भर्ती रोगियों से उनकी कुषलक्षेप पूछते हुए फल-बिस्कीट वितरित किए एवं ईष्वर से कामना कि नए वर्ष में सभी स्वस्थ एवं प्रसन्नचित रहे। बाद ओपीडी कक्ष के बाहर उपचार के लिए खड़े मरीजों एवं चिकित्सालय परिसर में बैठे परिजनों को भी फल-बिस्कीट का वितरण किया।
नवीन जिलाध्यक्ष श्री डामोर का किया स्वागत
बाद काउंसिल की बैठक क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल पर संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम नए वर्ष के उपलक्ष में नवीन जिलाध्यक्ष अरूण डामोर का पुष्पामाला पहनाकर स्वागत काउंसिल के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद वर्मा, चेतन्य समाहित एवं सामाजिक विकास प्रषिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजु वर्मा एवं साकिर खान आदि ने किया। बाद आयोजित बैठक में तय किया गया कि नवीन वर्ष में आइ्र्रएचआरसी द्वारा कई सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे। मुख्य रूप से जिले के लोगों को अपने अधिकारों ओर कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम प्रमुखता से होंगे। यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली। अंत में आभार कांउसिल मेंबर ओमप्रकाष मेड़ा ने माना।
नववर्ष में जरूरतमंद को रक्तदान कर बचाई जान, रक्तदान महादान का दिया संदेष, सभी से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की
झाबुआ। जिले के बाकियां निवासी लालसिंह कटारा को धार जिले के सरदारपुर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। जिस पर लालसिंह के पुत्र डूंगरसिंह द्वारा झकनावदा पहुंचकर उनके पिता के लिए रक्त की आवश्यकता होने संबंधी जानकारी दी गई। जिस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम में संगठन के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, अरविंद राठौर, एवं धार जिले के जिला अध्यक्ष गोविंद बर्फा ने सरदारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर लालसिंह कटारा को रक्तदान कर ‘रक्तदान महादान’ का संदेष दिय एवं आयोग की टीम ने नववर्ष में सभी लोगों से समय-समय पर रक्तदान कर जरूरमंद मरीज की जान बचाने हेतु आव्हान भी किया। इस अवसर पर सरदारपुर अस्पताल स्टाॅफ के निर्मला बिलवाल, बीबीसी त्यागी उपस्थित थे।
बावन जिनालय पर धुमधाम से मनाया जावेगा गुरूसप्तमी महापर्व
दादागुरूदेव का 193 जन्मदिन एवं 113 पूण्य स्मरण दिवस श्रद्धा भक्ति के साथ मनायेगें
झाबुआ । दादा गुरूदेव श्रीमद विजय राजेन्द्रसूरिश्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित मालवा का एक मात्र जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर दादा गुरूदेवराजेन्द्रसूरिश्वर मसा का 193 वा जन्म दिवस एवं 112 वी पूण्य स्मरण दिवस, पौष सुदी सप्तमी 2 जनवरी को बावन जिनालय पर तप-जप एवं गुरूदेव की अष्टप्रकारी गुरूपद महापूजन के साथ मनाई जायेगी । इस संबंध जानकारी देते हुए श्रसंघ के सह सचिव रिंकू रूनवाल ने बताया कि प्रातः 6-30 बजे दासदा गुरूदेव का पंचामृत से अभिषेक किया जावेगा । उसके बाद प्रातः 7 बजे गुरूदेव का केशर पूजन किया जावेगा ।पूजन के बाद गुरू मंदिर हाल को सुंदर पुष्प एव विभिन्न द्रव्य से सजाया जावेगा । प्रात: 8 बजे श्री संघ द्वारा आयोजित दादा गुरूदेव की 108 अष्टप्रकारी महापूजन प्रारंभ होगी पूजन में जल, चंदन,पुष्प, धुप, दीप, अक्षत, नैवेद्य एवं फल ये अष्ट प्रकारी सामग्री 36-36 प्रकार की सामग्री से गुरूदेव की महापूजन होगी । पूजन की विधि श्री आदीनाथ राजेन्द्र जयंत संगीत मंडल के विधि कारक सुश्राव ओएल जैन द्वारा पढाई जावेगी । पूजन के अन्त में गुरूदेव की महाआरती का आयोजन प्रातः 11 बजे होगा । आरती के पश्चात श्रीमती लीलाबेन भंडारी परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की जावेगी । दोपहर में श्राविकाओं द्वारा सामूहिक सामयिक एवं गुरूदेव के जाप किये जावेगें । सायंकाल गुरूदेव की गुरूगुण इक्कीसा का जाप एवं आरती उतारी जावेगी । इस अवसर पर कई झाबुआ श्री संघ के कइ्र गुरूभक्त उनकी जन्म स्थली भरतपुर, दीक्षास्थली उदयपुर एवं पूण्यस्थल मोहनखेडा तीर्थ पर दर्शन वंदन के लिये पहूंचेंगें । श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तुतिक संघ के ज्योतिष सम्राट आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरश्वरजी मसा की निश्रा में मोहनखेडा तीर्थ में भव्य आयोजन होरहा है आचार्य भंगवत गच्छाधिपति नित्यसेनसूरीश्वरजी एवं गुजरात के पालीताना से गिरनार तीर्थ तक छरीपालक संघ के अन्तर्गत मनाया जावेगा । पूज्य नरेन्द्रसूरिश्वर मसा की निश्रा मे पालीतानातीर्थ में मनाया जावेगा । आचार्य जयानन्दसूरीजी की निश्रा मे उदयपुर तीर्थ पर आयोजन होरहा है । वही पूज्य आचार्य लेखेन्द्रसूरिश्वरजी की निश्रा में राजस्थान मेंपर आयोजन होगा । जयरत्नसूरिश्वरजी मसा की निश्रा मे भांडवपुर में निश्रा प्रदान करेगें । श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबुलाल संघवी, कांतिलाल बाबेल एवं राजेन्द्र मेहता ने सभी समाजजनों से इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार शामील होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।
नव वर्ष में व्यसन और शराब छोड़ने का ले सभी संकल्प, राष्ट्र निर्माण में करे सहयोग -ः साध्वी श्री सम्यक प्रभा श्रीजी, तेरापंथ सभा झाबुआ द्वारा वृहद मंगल पाठ कार्यक्रम का एम-2 सभा कक्ष में किया आयोजन
झाबुआ। आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री सम्यक प्रभा श्रीजी आदि ठाणा-4 के सानिध्य में नव वर्ष की मंगलमय बेला पर मालवा स्तरीय वृहद मंगल पाठ का कार्यक्रम स्थानीय एम-2 सभा कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न चैखलों से श्रावक-श्राविकाओ ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री सम्यक प्रभाजी ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ की। तेरापंथ कन्या मंडल ने मंगलाचरण गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। अगली क्रम में तेरापंथ धर्म संघ के सुश्रावक ताराचंद गादिया ने पेटलावद, मेघनगर, थांदला, रायपुरिया, झकनावदा, रानापुर, कालीदेवी ,दाहौद, कतवारा आदि स्थानों से पधारे श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत, स्वागत उद्बोधन के माध्यम से किया। वक्ता के रूप में मगनलाल गादिया ने अपनी भावना व्यक्त की। ज्ञानशाला के बच्चों ने गीत ‘‘ना डिस्को जाएंगे, ना होटल जाएंगे ....’’ के माध्यम से संस्कारवान प्रस्तुति देकर सबको अपनी और आकर्षित किया। ‘‘यह तो सच है कि नवकार है ...सब मंत्रों का यही सार है’’ गीत के माध्यम से एंजल गादिया ने पूरे माहौल को धर्ममय बनाया। युवक परिषद के प्रमोद कोठारी ने गीतिका प्रस्तुत की। तेरापंथ महिला मंडल ने 16 महासती का परिचय बताते हुए नृत्य प्रस्तुति किा। जिसकी समाजजनों ने काफी सराहना की।
नूतन वर्ष कई नए पल और नया आत्म विष्वास लेकर आता है
साध्वी श्री सम्यक प्रभा श्रीजी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कि नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई देते हुए आध्यात्मिक गति प्रगति की प्रेरणा दी। आपने कहा कि नूतन साल नया उल्लास, नया विश्वास, नया प्रकाश लेकर आया है, प्रत्येक दिन सूरज की किरण जीवन में एक नया आभास और नव संदेश लेकर आती है, इसलिए आज की प्रभात हर मानव को अतीत का जिक्र एवं भविष्य का फिक्र न करते हुए वर्तमान का चिंता करने का संदेश दे रही है। नववर्ष की शुरुआत आपसी तालमेल, प्यार अहिंसा के साथ हो, जीवन का रथ सहकार और सहयोग के साथ आगे बढ़ता है।दूसरों के लिए सक्रिय रहता है कुदरत स्वयं उसकी अगवानी में खुशहाली के अनेक द्वार उद्घघाटित करता है।
व्यसन और शराब के नषे को त्यागे
साध्वी सम्यक प्रभा श्रीजी ने आगे कहा कि नए वर्ष में सभी व्यसन और शराब के नषे को पूरी तरह से त्याग, यह संकल्प दोहराए है। आज देष में नषा ही नाष का कारण बना हुआ है और इसके लिए जैन समाज संपूर्ण देष में अभियान चलाएगा, तो निष्चित ही संपूर्ण देष में बदलाव आएगा। साध्वी श्रीजी ने पिछले वर्ष हुए अपराधांे के पीछे का कारण भी नषा को ही बताया।ं नेता की परिभाषा बताते हुए कहा कि नेता वहीं जो अपने स्वार्थ एवं उल्लू सीधा करने के लिए काम करे, अपितु नेता वह है, जो देष हित के बारे में सोचे। साध्वी ने कहा कि नववर्ष उपलब्धि पूर्ण बने, इसके लिए मात्र मंगल पाठ श्रवण तक सीमित ना रहे, अपितु अपने द्वारा कुछ नए सामाजिक एवं रचनात्मक संकल्पों से करे। आपने नववर्ष पर महामांगलिक पाठ के दौरान विभिन्न मंत्रों का उच्चारण करते हुए वातावरण मंगलमय बना दिया। सैकड़ों लोगों ने महामंगल पाठ का श्रवण कर आनंदानुभूति की।
नव वर्ष में नकारात्मक सोच को भी करे अलविदा
साध्वी मलाप्रभा जी ने नववर्ष की मंगल कामनाओं संग वर्षारंभ शुभाय की भावना व्यक्त की। आपने कहा हर वर्ष कैलेंडर, वेष, परिवेश सब कुछ बदले हैं पर अंग, असहिष्णुता ,स्वार्थवृति, व्यसन, नशा आदि जीवन को दूषित करने वाली मनोवृति नहीं बदली है। आदमी यदि नहीं बदलता है तो जहां का तहां ही दुखी रहता है। इस हेतु नव मंगल भावना की साधना करना आवश्यक है। आज का दिन केवल 2019 को अलविदा करने का नहीं बल्कि नकारात्मक सोच को अलविदा कहने का भी है। आज का दिन नव वर्ष के स्वागत का नहीं बल्कि समय के दर्पण का है, जो हमारी कोई पहचान दिला सके।
धर्म और कर्म के मार्ग पर हो प्रषस्त
धर्मसभा का संचालन करते हुए तेरापंथ सभा अध्यक्ष पंकज कोठारी ने कहा कि नए वर्ष आते हैं और जाते हैं, वर्ष भर में हम यह आकलन करें कि हमने धार्मिक उपलब्धि क्या प्राप्त की, क्योंकि जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी केवल धर्म और कर्म ही काम आएगा। आम व्यक्ति का पूरा जीवन व्यवसाय, परिवार और सामाजिकता में चला जाता है,, इसलिए हमें समय-समय पर जप, तप ध्यान ,संयम आदि करते रहे। साथ ही अपने आचरण और विचारों को शुद्ध कर कर्मों की भी निर्जरा करे।
इन्होंने भी किया संबोधित
धर्म सभा को तेरापंथ सभा पेटलावद के अध्यक्ष झमकलाल भंडारी, पेटलावद सभा के सुश्रावक फूलचंद कासवा, मालवा सभा के जोन प्रभारी दिलीप भंडारी ने भी संबोधित किया एवं नव वर्ष की मंगल बेला पर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान सभी ने ‘ऊॅं अर्हम’’ के भी जयघोष किए। झाबुआ तेरापंथ समाज के उपासक विशाल कोठारी ने मुक्तक के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। अंत में तेरापंथ सभा झाबुआ के सचिव पियूष गादिया ने सभी के प्रति आभार माना।
नववर्ष के प्रथम दिवस का षुभारंभ राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के साथ
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री एस.पी.एस.चैहान, अधीक्षक श्री नरेन्द्र परमार एवं कलेक्टर कार्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा नववर्ष के प्रारंभ में राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गाया एवं श्री चैहान ने सभी को नववर्ष के लिये षुभकामना दी एवं निरन्तर पूर्व वर्ष की तरह ही मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने का आव्हान किया।
24 ग्राम रोजगार सहायको को नोटिंस
झाबुआ । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शर्मा ने पेटलावद जनपद सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कार्य के प्रति लापरवाही, बैठक में अनुपस्थित रहने एवं योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण 24 ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है, जिससे अनन्तखेडी, असालिया, बतपुरा, बामनिया, बावडी, बेडदा, डाबडी, गोपालपुरा, गुणावद, झावलिया, कालीघाटी, करवड, भीलकोटडा, कुडवास, मठमठ, मोहनपुरा, मोई चारणी, मूलथाानिया, नाहरपुरा, पांच पिपला, रामगढ, सलुनिया, टेमरिया, टोडी, मुख्य रूप से है।
16 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस
झाबुआ । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप षर्मा ने जनपद पंचायत पेटलावद के सभा कक्ष में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में कार्य के प्रति लापरवाही, योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं होने एवं बैठक में अनुपस्थिति रहने पर 16 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत असालिया, बरवेट, बेकल्दा, बामनिया, बोलासा, गेहण्डी, घुघरी, गोपालपुरा, गुणावद, झकनावदा, कालीघाटी, करडावद, मोईवागली, पांच पिपललिया, सामली एवं तारखेडी मुख्य रूप से है।
दो उपयंत्री एवं एक ग्राम रोजगार सहायक को नोटिस
झाबुआ । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप षर्मा ने जनपद पंचायत थांदला के सभा कक्ष में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में उपयंत्री श्री मनोज राय, उपंयत्री श्री सावन कुमार गोसले एवं रोजगार सहायक श्री कैलाष चारेल ग्राम पंचायत देवगढ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने, कार्य के प्रति लापरवाही एवं योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं करने के कारण यह कार्यवाही की गयी है।
समीक्षा बैठक में श्री षर्मा ने कहाॅ कि कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। अनुषासन हिनता कतई बर्दाष नहीं की जावेगी। योजनाओं में अपेक्षित प्रगति ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।
समयावधि पत्रो एवं गणतंत्र दिवस की तैयारी की समीक्षा बैठक
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में समयवधि पत्र एवं आगामी 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस की तैयारी की समीक्षा की गई । बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री मालवीय, थांदला श्री जे.एस.बघेल, मेघनगर श्री पराग जैन एवं डिप्टी कलेक्टर श्री एन. एल. गर्ग, डिप्टी कलेक्टर ज्याति परस्तें सहित जिला अधिकारी उपस्थिति थे। बैठकमें 26 जनवरी 2019 के आयोजन की रूपरेखा एवं विभिन्न विभागों के दायित्वों का निर्धारण किया गया। कालेज ग्राउड पर इस आयोजन के लिये ग्राउण्ड खराब ना हो इसकी पर्याप्त सावधानी रखे एवं झांकी पीटी, एवं सास्कृतिक कार्यक्रम, उच्च स्तर के हो ऐसे प्रयास हो। देष भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हो आदि के निर्देष दिये गये।
कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का षुभारंभ ग्राम झीरी (रामा) में किया गया
जिला अधिकारियो ने दल बनाकर हर वार्ड का आकस्मिक भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओ का जायजा लिया
झाबुआ । विगत 30 दिसम्बर 2019 को ग्राम झीरी रामा मे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का षुभारम्भ कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं जनपद अध्यक्ष रामा श्री राधुसिंह भूरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेष वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री अभयसिंह खराडी, एसडीओपी झाबुआ, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया, आदिवासी समाज सुधारक तडवी कईडावद श्री रतनसिंह जी एवं मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा श्री एम.एल. टांक, जिला अधिकारी एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत जिन्हे आवेदन देना है वह सभी विभागो के जो काउंटर लगे है वहांॅ पर आवेदन देकर पंजीयन करावे एवं रसीद प्राप्त करे। षासन की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ लेकर आप अपनी आय को दुगना कर सकते है। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग की योजनाओ का लाभ लेकर आप अच्छे स्वास्थ का लाभ ले सकते है। इस योजना को जनमित्र से जोडा गया है। जिससे लोकसेवा की 52 सेवाओ से लिंक किया गया है। जिसके निराकरण की समय सीमा निर्धारित है। लोकसेवा से जोडने का मुख्य कारण यदि आवेदन पर समय सीमा में कार्यवाही नही हो रही है तो उस पर आर्थिक दण्ड का भी प्रावधान है। इन षिविरो का अधिक से अधिक लाभ उठाए। श्री रतनसिंह तडवी कईडावद जैसे समाज सुधारको का पुरा सहयोग लेवे। जिससे समाज में व्याप्त कुरितियो को दुर किया जा सके। सुखी परिवार सुखी गांव का निर्माण कर सकता है। बडे बुजुर्गो का साथ लेवे एवं उनकी सलाह लेवे आपकी समस्याए/मांग का समय सीमा में निराकरण सुनिष्चित किया गया है। जनपद अध्यक्ष श्री राधुसिंह भूरिया ने अपने उद्बोधन में षासकीय योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं समाज में व्याप्त कुरितियो जैसे दहेज दापा, नषाखोरी आदि से समाज को दूर रखे। आदिवासी समाज सुधारक श्री रतनसिंह तडवी कईडावद ने भी सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में 263 आवेदन पत्र विभिन्न विभागो के प्राप्त हुए जिनका पंजीयन आनलाईन किया गया एवं विभागो को तत्काल वितरित किये गये। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियो द्वारा अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के संबंध में उपस्थित ग्रामीणो को बताया। एवं डाॅ. पठान द्वारा षिविर में एक मरीज का ईलाज किया गया। सहकारी बैंक का चलित एटीएम बैंक (वाहन) को भी सभा स्थल पर लगाया गया था। जिसका ग्रामीणो ने लाभ लिया। कार्यक्रम के पूर्व कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभयसिंह खराडी के नेतृत्व में सभी जिला अधिकारी चयनित ग्राम देवली के 16 वार्डो में जाकर ग्रामीणो की समस्याओ को जाना एवं स्कूल, आंगनवाडी का निरीक्षण किया। ग्राम देवली में कलेक्टर ने ग्रामीणो से चर्चा की निराकरण की समस्याओ का तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिये। स्कूल के निरीक्षण में स्कूल के परिसर, ग्राम पंचायत एवं आंगनवाडी में अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये। एवं ग्राम पंचायत आंगनवाडी भवन की साफ-सफाई, रंगाई पुताई करने के निर्देष दिये। ग्राम पंचायत एवं आंगनवाडी ने षौचालय एवं बाथरूम तत्काल सुधार करने के निर्देष दिये। गांव में टुटे-फुटे षौचालय एवं ग्राम पंचायत में गंदगी होने पर ग्राम पंचायत देवली के सचिव के विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही के निर्देष दिये। सात दिवस में कार्यवाही नही करने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर महोदय द्वारा स्थानीय उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया एवं आवष्यक सुधार के निर्देष दिये। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद परमार ने किया एवं आभार तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया ने माना।
श्रीमती हेमलता डामोर सीनियर कन्या छात्रावास कुन्दनपुर निलंबित
झाबुआ । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास/मण्डल संयोजक, आ.जा.क.वि. झाबुआ के द्वारा सीनियर कन्या छात्रावास कुन्दनपुर का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें हेमलता डामोर अधीक्षिका(अध्यापक), सीनियर कन्या छात्रावास कुन्दनपुर के द्वारा वित्तीय अनियमिता किये जाने पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती हेमलता डामोर को मुख्यालय खण्ड षिक्षा कार्यालय मेघनगर नियत किया गया है।
4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ । मेथुन पिता राजु निवासी ग्राम वडलीपाडा तहसील मेघनगर की सर्पदंष से मृत्यु हो जाने पर मृतको के वैध वारिस उसके पिता राजु पिता हरचन्द्र को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री पराग जैन द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भुगतान की जाएगी।
केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय की प्रषिक्षण सह अनुदान योजना
झाबुआ । केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्रीकल्चर विषय से हायर सेकेन्डरी अथवा उच्च षिक्षित युवाओं हेतु 45 दिवसीय निःषुल्क रहवासीय प्रषिक्षण सेडमैप भोपाल में दिनांक 20 जनवरी 2020 से संचालित होगा। योजनांतर्गत कृषि , खाद्य प्रसंस्करण ,दुग्ध उत्पादन ,एग्री क्लीनिक,कस्टम हायरिंग ,पाॅली हाउस, पषुपालन , पोल्ट्री इत्यादि व्यवसाय स्थापना या स्टार्ट अप पर प्रषिक्षण पष्चात अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण एवं नाबार्ड पुनर्वित्तपोषण के माध्यम से 36 से 44 प्रतिषत तक अनुदान की पात्रता रहेगी। नये दिषानिर्देषानुसार वनस्पति विज्ञान ,प्राणिविज्ञान तथा रसायन विज्ञान विषय से बी.एस.सी उत्तीर्ण युवा भी आवेदन कर सकते हैं। प्रषिक्षण हेतु हितग्राहियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा , आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020 है ,विस्तृत जानकारी हेतु श्री षरद मिश्रा नोडल अधिकारी उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेष (सेडमैप) 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल से दूरभाष क्रमांक 0755-2575256 अथवा मोबाईल नं 7703020302 पर संपर्क करें।
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संशोधित
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 केकार्यक्रम की तिथियों में परिवर्तन किया गया हैं। एक जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के दृष्टिगत जारी किया गया हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दावे आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 16 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 हैं। दावे आपत्तियों का निराकरण 27 जनवरी 2020 से पूर्व, पूरक सूची की तैयारी 4 फरवरी 2020 तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2020 को होगा।
झाबुआ जिले की महिलाओं हेतु निःषुल्क व्युटीषियन टैªड में प्रषिक्षण
झाबुआ । उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र.(सेडमेप)व इन्डो जर्मन टुल्स रूम इन्दौर के संयुक्त तत्वाधान में झाबुआ जिलें की महिलाओं व युवतियों हेतु ब्युटिषियन टैªड में 6 सप्ताह का निःषुल्क प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाऐगा। प्रषिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उदेष्य झाबुूुआ जिले की महिलाओं व युवतियों को ब्युटीषियन के टैªड में कोषलता प्रदान कर स्वरोजगार व रोजगार के क्षैत्र मे आत्मनिर्भर बनाना है। प्रषिक्षण के माध्यम प्रषिक्षणार्थियों को 5 सप्ताह ब्युटिषियन टैªड में कौषल उन्नयन प्रषिक्षण व एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रषिक्षण प्रदान किया जायगा। उद्यमिता विकास प्रषिक्षण के माध्यम से प्रषिक्षणार्थियो को स्वरोजगार स्थापनार्थ षासन की स्वरोजगार हेतु संचालित योजनाएॅ उद्यमिता व उद्यमिता के प्रकार, ़ऋण प्रक्रिया, ऋण प्राप्ती हेतु आवष्यक दस्तावेज, व्यक्तित्व विकास, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आदि विषयों पर विषय विषेषज्ञो के माध्यम से प्रषिक्षण प्रदान किया जायगा। प्रषिक्षण हेतु कुल 30 प्रषिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायगा । साक्षात्कार विभाग द्वारा गठित साक्षात्कार समिति के माध्यम से लिया जायगा। प्रषिक्षण कि इच्छुक महिलाए व युवतियाॅ जिला व्यापार केन्द्र व आदिवासी वित्त विकास निगम टी.सी.पी.सी.केन्द्र राजगढ़ नाका इन्दौेर अहमदाबाद रोड, झाबुआ मे सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन हेतु अपने साथ मार्कसिट(8वी पास),आधार कार्ड, जाति-प्रमाण पत्र व फोटो साथ लेकर आवे। अधिक जानकारी हेतु कैलाष, सेडमैप जिला समन्वयक झाबुआ मो.न. 9993146565 से सम्पर्क कर सकते हैं। आवदेन की अंतिम तिथि 13.01.2020 निर्धारित हैं।
व्यावसायिक वाहनों पर 90 प्रतिशत कर व शास्ति में छूट
झाबुआ । मप्र मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 की धारा 21 की उपधारा की शक्तियों के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राजपत्र प्रकाशन 2 अगस्त 19 के पूर्व समस्त रजिस्ट्रीकृत मोटरयानों के कर तथा शास्ति में छूट प्रदान की गई है। यह छूट 90 प्रतिशत शर्तों के तहत की जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऐसे व्यावसायिक वाहन, जिनका टैक्स और शास्ति (पेनल्टी) करने पर एक मुश्त भुगतान करने पर छूट प्रदान की जाएगी। 2 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो 31 मार्च 2020 तक छूट दी जाएगी। प्रकाशित अधिसूचना से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर छूट का प्रावधान किया गया है। 90 प्रतिशत की छूट ऐसे यान, जो विनिर्माण की तारीख से 20 वर्ष पूर्ण कर चुके है और वे आज भी रजिस्ट्रीकृत है। ऐसे यान, जिन पर कर या शास्ति या दोनों लंबित है तथा वाहन स्वामी स्वेच्छा से वाहन का रजिस्ट्रीकरण निरस्त करवाना चाहता है। इसके अलावा ऐसे यान, जिनके लिए अनुज्ञा पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र तथा बीमा नहीं लिया हो, अधिसूचना जारी होने की तारीख से विगत 5 वर्षों के भीतर किसी अपराध के लिए यान के विरूद्ध कोई प्रकरण दर्ज न किया गया हो, पर कर व शास्ति की 90 प्रतिशत की छूट प्रदाय की जाएगी।
एक मुश्त भुगतान के लिए छूट
वाहनों पर अप्राप्त मोटरयान कर एवं शास्ति के एक मुश्त भुगतान के लिए इस तरह से छूट प्रदान की जाएगी । अधिसूचना की तारीख से 5 वर्ष पुराने रजिस्ट्रीकृत यान पर 20 प्रतिषत, 5 वर्ष से अधिक किंतु 10 वर्ष तक पुराने रजिस्ट्रीकृत पर 40 प्रतिशत तक छूट प्रदान की जाएगी । इसके अलावा 10 वर्ष से अधिक, किंतु 15 वर्ष तक पुराने रजिस्ट्रीकृत यान पर 50 और 15 वर्ष से अधिक पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
नये उच्चदाब विद्युत कनेक्शन पर ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट: ऊर्जा मंत्री सिंह
झाबुआ । ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही उद्योगों को भी सहूलियत दी गयी है। उन्होंने बताया कि नये उच्चदाब कनेक्शनों को ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत, अधिकतम एक रुपये प्रति यूनिट की छूट 5 वर्ष तक देने का निर्णय लिया गया है। विद्यमान निम्नदाब उपभोक्ता द्वारा उच्चदाब कनेक्शन में परिवर्तन करवाने पर ऊर्जा प्रभार में एक रुपये प्रति यूनिट की छूट दी गयी है। मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि ऑफ-पीक अवधि में (रात 10 से सुबह 6 बजे तक) बिजली खपत पर ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट दी गयी है। ग्रामीण फीडरों पर जुड़े उच्चदाब औद्योगिक उपभोक्तओं को न्यूनतम खपत में 20 प्रतिशत और नियत प्रभार में 5 प्रतिशत की छूट दी गयी है।
ईज ऑफ डुइंग बिजनेस
ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के अन्तर्गत उच्चदाब संयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन भुगतान पर कनेक्शन देने की सुविधा दी गयी है। उद्योगों को मात्र 2 दस्तावेजों, पहचान-पत्र और मालिकाना, कब्जे के प्रमाण-पत्र के आधार पर नवीन बिजली कनेक्शन की सुविधा दी गयी है। तैंतीस के.व्ही. तक के बिजली कनेक्शनों के लिए बिजली निरीक्षक से चार्जिंग परमिशन की बाध्यता को समाप्त कर निजी चार्टर्ड बिजली सुरक्षा इंजीनियर की सहायता से स्व-प्रमाणन की सुविधा दी गयी है। अग्रिम भुगतान पर एक प्रतिशत की छूट दी गयी है। बिजली कम्पनियों के मोबाईल एप एवं पोर्टल के माध्यम से भी उपभोक्ता सेवा उपलब्ध करवायी गयी है।
वर्ष 2020 की प्रथम नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को होगी
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत वर्ष 2020 की प्रथम नेशनल लोक अदालत 08 फरवरी 2019 शनिवार को आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशिएबिल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउन्स प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण,विद्युत प्रकरण के साथ-साथ विद्युत-जलकर, बैंक वसूली, बीएसएनएल से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें