झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जनवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जनवरी

नागरिकता संषोधन विधेयक से किसी भी नागरिक का नुकसान नही होना है- निलेष सोलंकी
हम पत्थर मारने नही बल्कि  मनोबल बढाने के लिये काम कर रहे है -ओम शर्मानागरिकता संषोधन अधिनियम के समर्थन में निकली ऐतिहासिक रैली प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
jhabua news
झाबुआ । संसद के दोनों सदनों द्वारा एकमत से परित तथा महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से कानून का रूप  लेने वाले नागरिकता संशोधन अधिनियम अधिनियम सीसीए के समर्थन में नगर के उत्कृष्ठ मैदान पर हजारों की संख्या में देशप्रेमियों ने विशाल एवं ऐतिहासिक रैली निकाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमीत शाह द्वारा इस अधिनियम को लागू करने को लेकर व्यापक समर्थन देते हुए नगर में शांतिपूर्ण रैली निकाली गई तथा सांसद गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में हम भारत के नागरिक झाबुआ के बैनर तले प्रधानमंत्री के नाम समर्थन करने का पत्र  कलेक्टर प्रबल सिपाहा को सौपा गया । दोपहर 1 बजे उत्कृष्ठ स्कूल के मैदान पर पूरे जिले से हजारों की संख्या में सभी वर्गेा के लोगों के साथ ही बडी संख्या में मातृशक्ति ने एकत्रित होकर नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाइ्र्र । पूरा मैदान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा छावनी मे तब्दिल कर दिया गया । इस अवसर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में हर जाति वर्ग, के अलावरा सकल व्यापारी संघ, पेंशनर संगठन के सदस्य, स्कूली बच्चों, युवा तुर्क के अलावा भाजपा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता के अलावा गा्रमीण अंचलों से भी हजारों की संख्या में लोगों ने इस अधिनियम के समर्थन में हाथो मे तख्तिया लेकर समर्थन व्यक्त किया । पूरा मेदान राष्ट्रध्चज तिरंगें से आच्छादित हो गया । इस अवसर पर  नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आयोजित बौद्धिक में संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश पदाधिकारी निलेश सोलंकी ने महती सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  सीसीए के समर्थन में कहा कि इस संशोधन बिल की आवश्यकता इसलिये पडी कि भारत सरकार ने नागरिकता के संशोधन बिल को संसद के दोनों सदनों में प्रस्तुत किया गया जहां प्रचंड मतों से इसे पारित किया तथा राष्ट्रपति के हस्ताक्षर  के बाद बंगला देश,पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के जो हिन्दु, सिक्ख,ईसाई, बौद्ध,पारसी एवं जैन जो वहां अल्पसंख्यक होकर जिन्हे पिछले कई बरसों से प्रताडित किया गया, उनकी मां बहिनों के साथ दुष्कर्म किया गया, जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जारहा था वे शरणार्थी के रूप मे भारत मे आये उन्हे देश की नागरिकता देने का मानवीय कदम है । उन्होने कहा कि संसद में कानून पारित हो जाता हैंउसके बाद 3 दिनों में कांग्रेस सहित विरोधी दलों ने साजिश के तहत देश भर मे आगजनी लगाने का प्रयास किया गया । रोहिंग्या एवं घुसपैठियों के समर्थन तथा उन्हे बसानें के लिये कांग्रेस पार्टी एवं अन्यदल जुट गये है । श्री सोलंकी ने आगे कहा कि  मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने धारा 144 लाूग करके लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास  किया गया है । प्रदेश के मुखिया कह रहे है कि इस कानून को मध्यप्रदेश मे लागू नही किया जावेगा । उन्हे मालुम होना चाहिये कि यह कानून प्रदेश का नही वरन पूरे देश की नागरिकता का है और इसे स्वीकार करना ही होगा । कांग्रेस एवं अन्य दलों को आडे हाथ लेतेे हुए उन्होने कहा कि जएनयू में इन्ही लोगों के इशारों पर भडकाने वाला काम किया जारहा है ।  जबकि इस नागरिकता संशोधन विधेयक से किसी भी नागरिक का नुकसान नही होना है । दंगा करने वाले छात्र नही दंगाई लोग है।उन्होने इस कानून का पूरे देश में प्रबल समर्थन मिलने की बात कहीं । शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मध्यप्रदेश के ओम शर्मा ने अपने प्रभावी संबोधन में यह रैली एवं प्रदर्शन भारतीय सेना, हमारी पुलिस के पीछे खडे रह कर उनके आत्मबल को बढाने वाली है। हम पुलिस का विरोध करने नही आये है। भारत सरकार ने एक अच्छा कानून बनाया है इसमें घुसपैठियों एवं शरणार्थियों में अंतर करना ही मुख्य है । इस्लामिक देश पाकिस्तान, बंगला देश एवं अफगानिस्तान में हिन्दु, सिक्ख, इसाई,जैन, पारसी, जैन, बौद्ध को धार्मिक रीति रीवाजों की स्वंतत्रता देने वाला है। आजादी के समय नेहरू लियाकत अली के बीच जाति एवं धर्म के आधार पर पाकिस्तान के निर्माण के समय विश्वास दिलाया गया था कि वहां अल्पसंख्यकों के साथ कोइ्र भेदभाव नही होगा । भारत में तो मुस्लिमों को पूरी आजादी मिली किन्तु पाकिस्तान, बंगलादेश आदि में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होते रहे  जहां आजादी के समय वहां अल्पसंख्यकों की संख्या 23 प्रतिशत थी अब घट कर वहां 1.05 प्रतिशत रह गई है ।उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को भी भारत सरकार के इस कानून का समर्थन करना चाहिये । हम पत्थर मारने नही बल्कि मनोबल बढाने के लिये काम कर रहे है । आदिवासी संत कानूनजी महाराज ने भी अपने सबांेधन में भारतीय संस्कृति एवं धर्मकी व्याख्या करते हुए भारत को सर्वे भवन्तु सुखिना के महामंत्र पर काम करने वाला देश बताया । उन्होने देश,धर्म,धरती पवन का जिक्र करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में कायरों की आवश्यकता नही है । इसके मेदान पर हजारों लोगों ने राष्ट्रगीत समवेत स्वरों मेें गाया तथा वहां से अनुशासन बद्ध हो भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगन भेदी नारों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रैली कलेक्टर कार्यालय पहूंची, रैली का नेतृत्व सांसद गुमानसिंह डामोर कर रहे थे । हजारों की उपस्थिति में सासंद ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन का वाचन किया जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन का जिक्र किया गया । झाबुआ जिले की जनता द्वारा इस कानून का समर्थन करने की बात की गई है ।ज्ञापन में ऐतिहाकसक कानून पर भ्रम फैला कर देश मे भय का माहौल पेदा करने वाले वर्ग को चिन्हित कर उन पर कडी कार्रवाही की मांग की गई । कार्यक्रम का सफल संचालक डा.वैभव सुराणा ने किया तथा आभार प्रदर्शन के बाद रैली का समापन हुआ ।

युवा शक्ति संगठन के रोटी बैंक को मिल रहीं सफलता, शहर में घूमने वाले निराश्रित एवं असहायों को मिल रहा निःषुल्क भोजन

jhabua news
झाबुआ। युवा शक्ति संगठन जिला इकाई झाबुआ के स्थायी प्रकल्प रोटी बैक को अब शहर में सफलता मिलती दिखाई दे रहीं है। शहर के राजवाड़ा के समीप प्रतिदिन प्रातःकाल शहर में घूमने वाले निराश्रितजनों एवं असहायों को यहां निःषुल्क रूप से भोजन करवाया जा रहा है। पहले ऐसे व्यक्तियों को दो रोटी देने का निर्णय संगठन ने लिया था, लेकिन रोटियों का कलेक्षन अधिक होने से अब एक व्यक्ति को चार रोटी के साथ आचार और शहर के दानदाताओं के सहयोग से अब सेव और गुड़-खजूर की चटनी भी दी जाने लगी है। जानकारी देते हुए युवा शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष घनष्यामसिंह राठौर (रितिक भाई) एवं व्यवस्थापक रविराजसिंह राठौर ने बताया कि रोटी बैंक की शुरूआत नए सत्र 1 जनवरी 2020 से की गई है। रोटी बैंक हेतु स्टाॅल शहर के मध्य राजवाड़ा के समीप प्रतिदिन सुबह लगाकर भोजन वितरण का कार्य किया जाता है। आज 7वें दिन 7 जनवरी को भी शहर में घूमने वाले निराश्रित एवं असहायो को स्टाॅल के समीप बिठाकर उन्हें भोजन करवाकर उनकी भूख की तृष्णा को शांत किया गया। इससे एक दिन पूर्व संगठन के पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय में ग्रामीण क्षेत्रों से आकर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को भी भोजन करवाया। शहर में ऐसे निराश्रित दिव्यांग एवं असहाय, जो चल-फिरने में असक्षम है, उन्हें उनके स्थान पर जाकर ही भोजन प्रदाय कर पुण्य लाभ अर्जन किया जा रहा है।

ये पदाधिकारी दे रहे विषेष सहयोग
फिलहाल रोटी बैंक के तहत शहर के वार्ड क्र. 2 एवं वार्ड क्र. 9 में लोगों के घरों से उनके विषेष सहयोग से रोटियों का कलेक्षन किया जा रहा है। आगामी दिनों में इसे अन्य वार्डों में भी विस्तारित करने की संगठन की योजना है। प्रतिदिन वार्ड क्र. 2 में रोटी कनेक्षन का कार्य जिलाध्यक्ष श्री राठौर के साथ क्षेत्र प्रमुख डाॅ. वरूण बैरागी एवं पदाधिकारी निलेष खरखटिया द्वारा किया जा रहा है वहीं वार्ड क्र. 9 में यह कार्य संगठन के पदाधिकारी रवि बारिया एवं सचिन बामनिया कर रहे है। इसके अलावा संगठन के संरक्षक  अतिषय देषलहरा की ओर से सभी पदाधिकारी-सदस्यों के लिए टी-षर्ट की व्यवस्था की गई गई है एवं संगठन को हर संभव सहयोग किया जा रहा है वहीं जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी द्वारा इस आयोजन का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर शहर में घूमने वाले प्रत्येक निराश्रित एवं असहाय को इसका लाभ मिल सके, ऐसे प्रयास किए जा रहे है।

इन दानदाताओं ने दिया सहयोग
रोटी बैंक में सहयोग के रूप में शहर के युवा व्यवसायी जयेष पटेल द्वारा आचार की व्यवस्था की गई है। वहीं रोटरी क्लब आजाद से जुड़े डाॅ. संतोष प्रधान द्वारा अपनी धर्मपत्नि श्रीमती लता प्रधान की पुण्य स्मृति में 5 किलो सेव प्रदान की गई तो व्यवसायी अमृत गुर्जर द्वारा अपने पिता कान्हा गुर्जर की स्मृति में 5 किलो गुड़ और पीन खजूर से बनी मिठी चटनी उपलब्ध करवाई गई है। इन सभी दानदाताओं के विषेष सहयोग से अब निराश्रितों एवं असहायों को 4 रोटी के साथ खट्टे के साथ मीठा आचार और सेव भी प्रदान की जा रहीं है। जल्द ही सब्जी की व्यवस्था करने के भी प्रयास किए जा रहे है।

अखिल भारतीय अधिवेषन में झाबुआ से श्री नवकार ग्रुप की महिलाआंे ने की सहभागिता, झाबुआ शाखा के कार्यों एवं गतिविधियों की दी जानकारी  

jhabua news
झाबुआ। श्री नवकार सेवा संस्थान का भव्य अखिल भारतीय अधिवेषन बीती 4 जनवरी को उज्जैन में संपन्न हुआ। जिसमें नवकार ग्रुप झाबुआ की 7 महिलाओं ने अध्यक्ष सपना संघवी के नेतृत्व में सहभागिता की। अधिवेषन से पूर्व प्रातः उज्जैन नगर में भव्य जुूलूस निकाला गया। जिससे सभी शाखाओं से आई महिलाओं ने सहभागिता की। बाद बैठक और अधिवेषन संपन्न हुआ। जिसमें झाबुआ से नवकार ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती सपना संघवी के साथ उपाध्यक्ष नैना मेहता, सचिव जयती कोठारी, रचिता कटारिया, सीमा राठौर, नीलम नाहर, मोहिनी जैन ने अपनी बहुमूल्य भागीदारी कर बैठक में झाबुआ शाखा द्वारा की जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। जिसे जानकर श्री नवकार सेवा संस्थान की संस्थापक श्रीमती श्वेता भंडारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उक्त कार्यों की सराहना की। संस्था का आगामी अधिवेषन खाचरोद में होगा।

हायर सैकेन्ड्री स्कुल रायपुरीया मे हुआ दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

jhabua news
पेटलावद ।.शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुरीया मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई 2 दिन तक चलने वाले स्नेह सम्मेलन 7 जनवरी व 8 जनवरी को समापन किया जाएगा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य शंभूलाल पाटीदार कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अनिल मुथा विशेष अतिथि पारसमल कोटडिया रहे कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर मौजूद अतिथियों का स्वागत स्कूल प्राचार्य एमआर मालवीय ने हार माला पहनाकर किया उसके बाद स्कूल के सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं ने अतिथियों का स्वागत किया स्कूल प्राचार्य ने मंच पर मौजूद अतिथियों को अपने स्कूल की समस्या के बारे में लिखित आवेदन दीया जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने घोषणा की थी कि छात्रों को बैठने के लिए कमरे की कमी महसूस की जा रही है तो उन्होंने चार कमरे विधायक निधि से बनाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक वह कमरे हमारे यहां नहीं बने जिससे छात्र छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है उनका कहना था कि अभी हाल में मेरे पास दिल्ली से फोन आया की आपके यहां अटल लेब खोली जाए लेकिन हमारे यहां लैब के लिए हॉल ही नहीं है तो कहां पर खोलें जबकि झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के गांव रायपुरिया में पहली बार लैब के लिए बोला गया यह गौरव की बात है कि हमारे यहां पर इतनी बड़ी सौगात मिलने जा रही है लेकिन हम क्या करें मौजूद वरिष्ठ पत्रकार व कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल मुथा ने प्राचार्य को आश्वासन दिया कि आप मुझे स्टीमेट बनाकर दो-तीन दिन में दे दो में सांसद महोदय से लेब के लिए हाल मंजूर करवा लूंगा उसके बाद आपकी विद्यालय की जो भी समस्या है मैं स्वयं 15 दिन के अंदर आपके स्कूल में सांसद महोदय को लेकर आऊंगा आपकी समस्या का तत्परता से हल करवाने की कोशिश करूंगा उसके बाद सभी अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन दिए कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश पाटीदार ने किया आभार बामनिया सर ने माना सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी देखी जिसे वह आश्चर्यचकित हो गए की इतना अच्छा टैलेंट ग्रामीण अंचल के छात्रों में देखा और उनकी प्रशंसा ही गई।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित, सरस्वती शिशु मंदिर मैं दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

jhabua news
झाबुआ। सरस्वती शिशु मंदिर झकनावदा में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का भव्य रूप से 5 जनवरी को श्री गणेश (शुभारंभ) हुआ। 5 जनवरी को स्कूल प्रांगण में भव्य बाल मेले का ग्राम सेवा भारती के जिला अध्यक्ष  अशोक भावसार, संस्था संयोजक डॉ मोहनसिंह चैहान, समिति अध्यक्ष पारसमल जैन, उपाध्यक्ष शैतानमल कुमट, मोहनसिंह राव खंडवा से पधारे सीएमओ द्वारा रिबन काटकर किया गया। तत्पश्चात मां भारती एवं सरस्वती माता की तस्वीर पर समस्त अतिथियों द्वारा धूप दीप एवं पुष्प माला अर्पित कर आयोजन का शुभारंभ किया। संस्था द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। मेला दोपहर 11 से रात्रि 11 बजे तक चला। जिसमें मिकी माऊस, जंपिंग झूला ,गराडू ,जलेबी ,आलू बड़े, खेल खिलौने, पानी पतासे, मंचूरियन, नूडल्स आदि दुकाने आकर्षण का केंद्र रही।

दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
6 जनवरी को शाम 7ः00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वाधान में श्री राम मंदिर प्रांगण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुंबई से पधारे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा एवं राष्ट्रीय पीआरओ एसएस शुक्ला, प्रदेश प्रभारी कीर्तिष जैन, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप तारखेड़ी संस्था समिति सचिव भवानी शंकर राठौड़, वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र कोठारी, संस्था संयोजक डॉ. मोहनसिंह चैहान, ठा. परीक्षितसिंह राठौर, श्रीमती देवकुवर पडियार, हेमेंद्र जोशी द्वारा मां शारदा की तस्वीर पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बाद सरस्वती वंदना के साथ उक्त आयोजन आगे बढ़ा। आयोजन में नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गईं जिसमें मां और बेटे पर बच्चों द्वारा तैयार किया गया नाटक देखकर समस्त श्रोता भाव विभोर हो उठे। फैंसी ड्रेस में राधा-कृष्ण एवं गांधीजी, नरेंद्र मोदी ने भी बच्चों की जमकरतालियां बटोरी। साथ ही एकल नृत्य युगल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य में भी कई एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों द्वारा समस्त प्रतियोगियों को पारितोषिक भी भेंट किया गया।

इनका हुआ सम्मान
सरस्वती शिशु मंदिर में स्कूल प्राचार्य द्वारा स्कूल में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर श्रीमती आरती राजेंद्र मिस्त्री, 20 वर्षों से निरंतर स्कूल में सेवा प्रदान करने पर श्रीमती दाखाबाई कनालची, स्कूल में सांस्कृतिक आयोजन में विशेष सहयोग करने पर श्रीमती ज्योति राव एवं स्कूल के समस्त कार्यों में अपना विशेष सहयोग प्रदान करने वाले स्कूल समिति के सदस्य मनीष कुमट का स्कूल प्राचार्य श्रीमती बरखा राठौर, शिक्षक हेमेंद्र जोशी एवं स्कूल स्टाॅफ द्वारा पुष्पमाला एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। बाद संस्था के उपाध्यक्ष शैतानमल कुमट ने समस्त अतिथियों का उद्बोधन के माध्यम से स्वागत किया।

’राष्ट्रीय टीम मुंबई ने प्रतीक चिन्ह भेंट किए
मुंबई से पधारे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के संयोजक डॉ मोहनसिंह राव एवं स्कूल आचार्य श्रीमती बरखा राठौर, सरस्वती शिशु मंदिर में टॉपर बच्चे कु. अर्चना राठौर एवं संग्राम अजनार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा के टॉपर कु. नौशीन खान ,साधना कटारा, संतोष मेघवाल, शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय के परमानंद मकवाना, शासकीय कन्या शाला की कु. अंजली माली, कन्या माध्यमिक की आसमा खान का राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय पीआरओ एस शुक्ला एवं प्रदेश प्रभारी कीर्तिष जैन ने मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। बाद डॉ रविंद्र मिश्रा द्वारा प्रदेश प्रभारी कीतिर्ष जैन ,प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट एवं गोपाल विश्वकर्मा को भी आयोग का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन मैं मुख्य रूप से स्कूल स्टाॅफ सेे आचार्य अमन राठोर, ज्योति राव ,हितेश्वरी सहित पूरे स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजन का सफल संचालन मनीष कुमट ने किया। आभार स्कूल प्राचार्य श्रीमती बरखा राठौर ने माना।

जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याएॅ जनसुनवाई में 81 आवेदन प्राप्त हुवे
   
jhabua news
झाबुआ । आज जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेष वर्मा द्वारा आवेदन प्राप्त किये गये। जनसुनवाई में 81 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। जनसुनवाई में श्री तुलसीराम, सुरेष, भेरूलाल, प्रेमसिंह, दयाराम आदि ने ग्राम बाछीरखेडा तहसील पेटलावद जिला झाबुआ के ग्रामीणजन द्वारा ग्राम की प्रमुख समस्याओ के निराकरण के लिए आवेदन दिया। श्री मुकेष मैडा निवासी ग्राम पंचायत बैकल्दा तहसील पेटलावद ने खाद्यान्न पर्ची बनवाने के संबंध में आवेदन दिया। श्री मगन पिता वेस्ता, बहादुर पिता कहजी निवासी भेरूपाडा (रूपगढ) तालाब, झुआ नदी तालाब अतिषीघ्र निर्माण प्रारंभ करने बाबद् आवेदन दिया। श्रीमती सक्का पति रामलाल कटारा निवासी मदरानी तहसील मेघनगर ने रसोईयन माह का बकाया राषि का भुगतान किये जाने बाबद् आवेदन दिया। रमसु पिता कालिया निवासी ग्राम पिपलिया तहसील व जिला झाबुआ ने किसी भी कार्यालय में रिक्त पडे भृत्य के पद पर कलेक्टरेट पर नियुक्ति करने बाबद् आवेदन दिया। श्री सुरेष समीर निवासी राणापुर ने राणापुर के राणा तालाब में अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया। श्री सवसिंह, कमलेष, हिमता, षंकर, संजय, आकाष, सकरिया, अजय आदि ने ग्राम पंचायत भाण्डाखेडा जनपद पंचायत राणापुर में हेन्ड पम्प खनन करने बाबद् आवेदन दिया। श्री गलीया पिता खुमान निवासी ग्राम आमलियामाल तहसील मेघनगर ने सुदुरू सडक निर्माण बाबद् आवेदन दिया। श्री मानसिंह पिता सामा सोंलकी निवासी राणापुर की जमीन पर चल रहा अवैध निर्माण कार्य तत्काल बंद कराने एवं माननीय न्यायालय के आदेष का पालन कराने का आदेष देने के लिये आवेदन दिया। श्री केषवसिंह,जुगमा, नेवसिंह, कालिया, कमसिंह आदि ने ग्राम पंचायत मोखडा जनपद पंचायत मेघनगर द्वारा माध्यमिक षाला पर नवीन हेन्ड पम्प खनन करवाने के लिये आवेदन दिया। श्री रसु पिता झीतरा, कालिया पिता टेटिया, दल्ला पिता टेटिया, धुमसिंह पिता बदिया, नाथु पिता टेटिया, सामा पिता बलिया आदि निवासी ग्राम पंचायत फुलधावडी के महुडी डुगरो के मैडा फलिया में विद्युत लाईन बन्द है, चालू करवाने के लिये आवेदन दिया। श्री जगदिष द्वारा हाथी पावा में जनभागीदारी से निर्माण कार्य का 25 प्रतिषत भुगतान नही होने बाबद् आवेदन दिया। श्री अब्दुल रिजवान निवासी रघुन्नदन मार्ग जामा मस्जिद के सामने थांदला को बिना किसी कारण के पद से हटाने के बाबद् आवेदन दिया। श्रीमती केषा पति रालु खराडी निवासी ष्षहर झाबुआ के हुडा झाबुआ में षासकीय भु-खण्ड पर झोपडा बनाकर परिवार के सदस्यो सहित निवासरत है। उक्त बनाझोपडा के षासकीय भु-खण्ड का पट्टा प्रदाय करने बाबद् आवेदन दिया।

बाल संरक्षण सप्ताह 6 जनवरी से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित होगी
     
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में बाल संरक्षण सप्ताह के संबंध में कार्यषाला आयोजित थी। जिसमें 6 जनवरी से 11 जनवरी तक बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 6 जनवरी 2020 को बाल संरक्षण पर कार्यषाला आयोजित हो चुकी है। दिनांक 7 जनवरी 2020 को जिला के सभी संस्था संम्पर्क अभियान दिनांक 8 जनवरी 2020 को जागरूकता रैली निकाली जाएगी। दिनांक 9 जनवरी को ग्राम एवं वार्ड स्तर पर बाल चैपाल का आयोजन होगा। दिनांक 10 जनवरी को स्कूल में बाल अधिकार से संबंधीत विषेष कक्षाओ का आयोजन होगा। दिनांक 11 जनवरी को खेल कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियो का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री एलएन गर्ग, डिप्टी कलेक्टर ज्योति परस्ते सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यषाला में पीपीटी के माध्यम से बच्चो का संरक्षण कैसे करे। बच्चो की परिभाषा जिसमें संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता (अनुछेद-1) 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को एक बच्चे के रूप में परिभाषीत करता है एवं किषोर न्याय (बालको की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 (धारा-12), के अनुसार एक बच्चे का अर्थ एक ऐसे व्यक्ति को जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी नही की है। कार्यषाला मे बाल अधिकार क्या है,बाल संरक्षण, बच्चो की सुरक्षा का अधिकार का उल्लंघन जिसमें बालयोन षोषण, बाल श्रम, बंधुवा मजदूरी, सडक पर रहना, अनाथ, परित्यक्त, बाल विवाह, षारीरिक दण्ड, हिंसा, बाल तस्करी, बाल भिक्षावृति आदि के संबंध मे चर्चा की गई। जिला अधिकारियो द्वारा अपने भ्रमण के समय इस तथ्यो को ध्यान में रखकर आवष्यक कार्यवाही भी सुनिष्चित करेगे।

सेवा निवृत्त कर्मचारियो के लम्बित दावो के निराकरण हेतु विषेष षिविर के आयोजन 20 जनवरी से 25 जनवरी 2020 तक

झाबुआ । आयुक्त इंदौर संभाग इंदौर के निर्देषानुसार संभाग के समस्त जिलो में सेवानिवृत्त कर्मचारियो के विभिन्न दावे जैसे वेतन निर्धारण, अवकाष नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि/समूह बीमा, सा.भ.नि/विभागीय भविष्य निधि, पेंषन भुगतान आदेष, ग्रेज्यूटी आदि के लम्बित दावो के त्वरित एवं समय सीामा में निराकरण हेतु जिला पेंषन कार्यालयो में विषेष षिविरो का आयोजन जिलेवार किया जावेगा। झाबुआ जिले में 20 जनवरी से 25 जनवरी 2020 तक षिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो को ऐसे समस्त लम्बित प्रकरण षिविर में प्रस्तुत करवाने एवं निराकृत करवाने हेतु निर्देष जारी किये गये है। षिविर में जिले के कोषालय का दल भी षिविर में उपस्थित रहेगा। षिविर पर्यवेक्षण संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा तथा संभागीय पेंषन अधिकारी इंदौर संभाग द्वारा किया जाएगा। इस षिविर का अधिक से अधिक लाभ सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी लेवे एवं विभागीय अधिकारी अपने सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियो के लंबित पेंषन प्रकरणो का निराकरण करवाने के लिये जिला पेंषन अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड भी उपस्थित रहेगी।

मिट्टी-मुरूम खनिज हेतु आपत्ति 31 दिसम्बर 2019 से 15 दिवस के भितर कार्यालय में स्वंय उपस्थित होकर मय प्रमाण के प्रस्तुत करे
     
झाबुआ । जिला खनिज अधिकारी झाबुआ के पत्र अनुसार जी आर इन्फाप्रोजेट्स लि. द्वारा ग्राम परवाडा प.ह.न. 50 तहसील थांदला जिला झाबुआ की षासकीय/अषासकीय भूमि खसरा नंबर 2168 रकबा 2.80 हे. क्षेत्र पर मिट्टी-मुरूम खनिज हेतु अस्थाई अनुज्ञा हेतु दिनांक 12.12.2019 को आवेदन प्राप्त हुआ है। किसी को कोई आपत्ति हो तो ईष्तहार जारी दिनांक 31 दिसम्बर 2019 से 15 दिवस के भितर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर मय प्रमाण के प्रस्तुत करें। निर्धारित अवधि पष्चात प्राप्त आपत्ति पर किसी प्रकार का विचार नही किया जावेगा।

’सांसद गुमानसिंह डामोर सहित अन्य 43 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज’

झाबुआ ।  मंगलवार को नागरिक संषोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में रैली निकालना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। इस मामले में जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देष पर इस रैली की अनुमति नहीं दिए जाने एवं धारा 144 लागू होने के बाद भी रैली निकालने से इस मामले में नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी द्वारा पुलिस थाना झाबुआ पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर सहित अन्य 43 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज होने के साथ ही 200-300 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। दर्ज एफआईआर में धारा 188 के तहत मुख्य आरोपी में गुमानिंसह डामोर सहित अन्य 43 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में उल्लेख किया गया कि झाबुआ शहर में धारा 144 लागू दंड प्रक्रिया संहिता लागू होने के बाद भी इसका उल्लंघन धारा 188 भादवि के तहत किया गया। 7 जनवरी को सांसद गुमानसिंह डामोर, लक्ष्मण नायक, दौलत भावसार, मनोहर सेठिया, ओमप्रकाष शर्मा, भूपेष सिंगोड़, प्रफूल्ल गादिया, मेगजी अमलियार, कल्याणसिंह डामोर, ओमजी शर्मा, कानू महाराज, वैभव सुराना, अजय पोरवाल, हर्षित उर्फ अभिमन्यू, शैलेष दुबे भाजपा पार्टी द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय खेल मेदान से एकत्रित होकर सभा ली तथा झाबुआ के मुख्य मार्ग छतरी चैक, थांदला गेट, बाबेल चैराह, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, डीअरपी लाईन तिराहे होते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय रैली के माध्यम से उपस्थित होकर दोपहर 2 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

नहीं दी गई अनुमति-
दर्ज रिपोर्ट में आगे बताया गया कि जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 144 लागू की गइ्र्र है तथा हम भारत के नागरिक के नाम से ज्ञापन सौंपने के लिए अनुमति आवेदन प्रस्तुत किया गया था, उसे एसडीएम कार्यालय से 6 जनवरी को उक्त ओवदन पत्र को अमान्य कर दिया था। जिसकी सूचना भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा को दी गई थी। इसके उपरांत भी उक्त लोगों द्वारा धारा 144 प्रभावशील होने एवं आवेदन निरस्त और अमान्य होने के बाद सभा ली गई एवं कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इनके खिलाफ नामजर्द हुई एफआईआर--
एफआईआर में मुख्य आरोपी में सांसद गुमानसिंह डामोर के नाम के अलावा लक्ष्मसिंह नायक, दौलत भावसार, मनोहर सेठिया, ओमप्रकाष शर्मा, भूपेष सिंगोड़, प्रफूल गादिया, मेगजी अमलियार, कल्याणसिंह डामोर, ओमजी शर्मा, कानूजी महाराज, वैभव सुराना, हर्षित उर्फ अभिमन्यू अभीजीत, शैलेष दुबे, खेमसिंह जमरा, राकेष झरबड़े, रतनसिंह डावर, यश पंवार, मानसिंह बारिया, कांपसिंह भूरिया, दर्षन कहार, श्यामा ताहेड़, निलेश सोंलकी, वैभव सुराना, पपीष पानेरी, आकाष चैहान, विजय चैहान, लोकेन्द्र बाबेल, शांतिलाल बिलवाल, मनीष यादव, पर्वत मकवाना, प्रवीण सुराना, बहादुर हटिला, कमलेष दातला, नीरज राठौर, रसिया पारगी, भूपेष सिंगोड़, राजू निनामा, धनसिंह बारिया, रमेश बारिया, ओपी राय, भानू भूरिया, सुरेष चैहान, गोविन्द कालानी, कलसिंह भाबर, विष्वास सोनी, बंटी डामोर, जुवानसिंह चैहान, दिलीप कटारा, राजेश वसुनिया, हिमांशु त्रिवेदी, श्रीमती किरण शर्मा, नेहा संघवी, मां त्रिपुरा कॉलेज की छात्राएं एवं अन्य 200-300 लोग, जो धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता की उल्लंघन होकर अपराध धारा 188 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: