झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी

’सांसद गुमानसिंह डामोर सहित अन्य 43 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज’

jhabua news
झाबुआ । मंगलवार को नागरिक संषोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में रैली निकालना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। इस मामले में जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देष पर इस रैली की अनुमति नहीं दिए जाने एवं धारा 144 लागू होने के बाद भी रैली निकालने से इस मामले में नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी द्वारा पुलिस थाना झाबुआ पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर सहित अन्य 43 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज होने के साथ ही 200-300 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। दर्ज एफआईआर में धारा 188 के तहत मुख्य आरोपी में गुमानिंसह डामोर सहित अन्य 43 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में उल्लेख किया गया कि झाबुआ शहर में धारा 144 लागू दंड प्रक्रिया संहिता लागू होने के बाद भी इसका उल्लंघन धारा 188 भादवि के तहत किया गया। 7 जनवरी को सांसद गुमानसिंह डामोर, लक्ष्मण नायक, दौलत भावसार, मनोहर सेठिया, ओमप्रकाष शर्मा, भूपेष सिंगोड़, प्रफूल्ल गादिया, मेगजी अमलियार, कल्याणसिंह डामोर, ओमजी शर्मा, कानू महाराज, वैभव सुराना, अजय पोरवाल, हर्षित उर्फ अभिमन्यू, शैलेष दुबे भाजपा पार्टी द्वारा उत्..ष्ट विद्यालय खेल मेदान से एकत्रित होकर सभा ली तथा झाबुआ के मुख्य मार्ग छतरी चैक, थांदला गेट, बाबेल चैराह, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, डीअरपी लाईन तिराहे होते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय रैली के माध्यम से उपस्थित होकर दोपहर 2 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

नहीं दी गई अनुमति-
दर्ज रिपोर्ट में आगे बताया गया कि जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 144 लागू की गइ्र्र है तथा हम भारत के नागरिक के नाम से ज्ञापन सौंपने के लिए अनुमति आवेदन प्रस्तुत किया गया था, उसे एसडीएम कार्यालय से 6 जनवरी को उक्त ओवदन पत्र को अमान्य कर दिया था। जिसकी सूचना भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा को दी गई थी। इसके उपरांत भी उक्त लोगों द्वारा धारा 144 प्रभावशील होने एवं आवेदन निरस्त और अमान्य होने के बाद सभा ली गई एवं कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इनके खिलाफ नामजर्द हुई एफआईआर--
एफआईआर में मुख्य आरोपी में सांसद गुमानसिंह डामोर के नाम के अलावा लक्ष्मसिंह नायक, दौलत भावसार, मनोहर सेठिया, ओमप्रकाष शर्मा, भूपेष सिंगोड़, प्रफूल गादिया, मेगजी अमलियार, कल्याणसिंह डामोर, ओमजी शर्मा, कानूजी महाराज, वैभव सुराना, हर्षित उर्फ अभिमन्यू अभीजीत, शैलेष दुबे, खेमसिंह जमरा, राकेष झरबड़े, रतनसिंह डावर, यश पंवार, मानसिंह बारिया, कांपसिंह भूरिया, दर्षन कहार, श्यामा ताहेड़, निलेश सोंलकी, वैभव सुराना, पपीष पानेरी, आकाष चैहान, विजय चैहान, लोकेन्द्र बाबेल, शांतिलाल बिलवाल, मनीष यादव, पर्वत मकवाना, प्रवीण सुराना, बहादुर हटिला, कमलेष दातला, नीरज राठौर, रसिया पारगी, भूपेष सिंगोड़, राजू निनामा, धनसिंह बारिया, रमेश बारिया, ओपी राय, भानू भूरिया, सुरेष चैहान, गोविन्द कालानी, कलसिंह भाबर, विष्वास सोनी, बंटी डामोर, जुवानसिंह चैहान, दिलीप कटारा, राजेश वसुनिया, हिमांशु त्रिवेदी, श्रीमती किरण शर्मा, नेहा संघवी, मां त्रिपुरा कॉलेज की छात्राएं एवं अन्य 200-300 लोग, जो धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता की उल्लंघन होकर अपराध धारा 188 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ने झाबुआ जिले के प्रसिद्ध श्रृंगेश्वर महातीर्थ पहुंचकर महांकाल राजा के किए दर्शन, संगठन के सदस्यों ने साफा बांधकर किया अभिनंदन

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा एवं राष्ट्रीय पीआरओ एसएस शुक्ला का मुंबई महानगरी से मप्र के झाबुआ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रृगेश्वर महादेव पहुंचने पर यहां उन्होंने माही नदी के पवित्र जल से पवित्र होकर बाबा महांकाल एवं श्रीश्री 1008 महंत श्री काशी गिरीजी महाराज की प्रतिमा के दर्शन किए। यहां आयोग की मप्र टीम के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट ने अतिथिद्वय का पुष्पमाला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया। पश्चात अतिथिद्वय ने सभी सदस्यों की यहां एक बैठक ली। जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के द्वारा किए गए कार्यों एवं आगामी योजना के बारे में प्रदेष पदाधिकारियों ने जानकारी दी। तत्पश्चात इंदौर संभाग उपाध्यक्ष निलेश परमार, झाबुआ जिलाध्यक्ष रवि सोलंकी, झाबुआ महिला सेल जिलाध्यक्ष चेतना चैहान, धार के जिलाध्यक्ष गोविंद बर्फा (गोलू) एवं पेटलावद तहसील गोपाल चोयल, श्रीमती गायत्री राठौर, जमनालाल चैधरी ने राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय पीआरओ एसएस शुक्ला, प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट एवं संभागीय सदस्य अरविंद राठौर, संभागीय सचिव गोपाल विश्वकर्मा का पुष्पमाला एवं साफा-शाल एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया।

प्राचीन तीर्थ के अतीत के बारे में दी जानकारी
तत्पश्चात् अरविंद राठौर ने श्रृंगेश्वर महादेव तीर्थ के प्राचीन इतिहास की जानकारी दी एवं बताया कि उक्त तीर्थ इस हेतु सुप्रसिद्ध है कि यहां प्राचीन समय में एक ऋषि मुनि के सिंघ थे एवं वह इस नदी के पवित्र जल में स्नान करने आए तो उनका सिंघ गल गया था। तब से ही इस तीर्थ का नाम श्रृगेश्वर महादेव तीर्थ रखा गया।

कंेद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहितों में लिए जा रहे सभी निर्णयों का शहर के विभिन्न समाजजनों ने किया स्वागत, देष के प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर प्रबल सिपाहा को आभार पत्र सौंपा

झाबुआ। देष के प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में लिए जा रहे निर्णयों का शहर के विभिन्न समाजजनों ने इन्हें स्वागत योग्य कदम बताकर इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन प्रेषित किया है। शहर के विभिन्न समाजजनों ने श्री जैन श्वेतांबर श्री संध से अध्यक्ष संजय मेहता, श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज से अध्यक्ष रामचन्द राठौर, दषा नीमा समाज से मनमोहन शाह, माहेष्वरी समाज से दीपक माहेष्वरी, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से रविराजसिंह राठौर आदि ने देष के प्रधानमंत्री के नाम सौंपे आभार पत्र में कहा कि राष्ट्र भक्तों के बलिदान और त्याग से सन् 1947 में भारत ने गुलामी से आजादी पाई। उसके बाद से वर्ष 2014 से देषहित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो कारणवष पिछली सरकारों द्वारा नहीं लिए जा रहे थे। अब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐसे सभी निर्णय लिए जा रहे, जो भारत को ना केवल मजबूत राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत कर रहे है, बल्कि भारतीयों में भी विष्वास बनाने के साथ उत्साह का नव-सृजन कर रहे है।

मोदी सरकार ने लिए कई ऐतिहासिक निर्णय
श्री मोदी के कार्यकाल में यूं तो कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए है, लेकिन कष्मीर से धारा 370 को समाप्त करने, दुष्मन देष पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राईक, मुस्लिम समाज में तीन तलाक का प्रावधान खत्म करने सहित नागरिकता संषोधन कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया। यहीं नहीं करीब डेढ़ सदी से लंबित श्री राम जन्म भूमि मामले में भी माननीय सुप्रीम कोर्ट से राम ललाली के पक्ष में फैसला आने के बाद भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होना, केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

जनसंख्या नियंत्रण कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर संबंधी दो निर्णय भी जल्द लिए जाएं
आभार पत्र में आगे कहा गया कि निकट भविष्य में भारत हित में लिए गए निर्णय में सभी भारतीय आपके साथ इसी तरह साथ रहेंगे। जैसे नागरिकता संषोधन बिल के समर्थन में पूरा देष केंद्र सरकार के साथ है। इसी क्रम में जनसंख्या नियंत्रण कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर संबंधी बहु प्रतिक्षीत दो निर्णय संबंधी कानूनों को भी देष हित में लेने हेतु देषवासी ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हेै। आपके प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल मेंही यह निर्णय भी कानूनी के रूप में क्रियान्वित होंगे, ऐसी आषा है। अंत में उक्त सभी निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री नरन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया।

डाॅ. शीना भूरिया को चिकित्सा के क्षेत्र में लंदन में प्राप्त हुआ यू.के. अवार्ड, मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने किया डाॅ. भूरिया का भावभरा स्वागत

jhabua news
झाबुआ। वरदान हाॅस्पिटल झाबुआ के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं देने पर पिछले दिनों लंदन में पूर्व कंेद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की बहू एवं जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया की धर्मपत्नि डाॅ. शीना भूरिया को यू.के. अवार्ड प्राप्त होने पर उनका वरदान हाॅस्पिटल, गोपाल काॅलोनी झाबुआ पर पहुंचकर मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने भावभरा स्वागत किया तथा डाॅ. भूरिया को इस हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित की। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी के नेतृत्व में जिला सचिव प्रेमसिंह डेनियल, अन्य जिला पदाधिकारियों में श्रीमती जीवनबाला जैन, अन्नू भाबर, हेलन वसुनिया, जीमन खान, मुकामसिंह सोलंकी, भरत व्यास, राजेन्द्रसिंह अमलियार, लीला चैहान, शषि सोलंकी, शांति वसुनिया, जिला प्रवक्ता जफफर उल्ला खान, शंकर अजनार, गौरव सोलंकी, विजय तोमर, जितेन्द्रसिंह शक्तावत, मनोज बारिया, कैलाष सीनम, फतिया सोलंकी, तहसील पदाधिकारियों में प्रदीप भालेराव, गोपालसिंह कुषवाह, दिपेष सोलंकी, अनिल शर्मा, कमलेष बारिया, फिरोज खान, विजय शर्मा आदि ने वरदान हाॅस्पिटल पहुंचकर यहां डाॅ. भूरिया का भावभरा स्वागत किया। इस अवसर पर डाॅ. विक्रांत भूरिया भी विषेष रूप से उपस्थित रहे। डाॅ. शीना भूरिया का पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उन्हें इस सम्मान के लिए शुभकामनाएं दी गइ्र।

अंर्तराष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष महा-सम्मेलन में झाबुआ के युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास ‘श्रेष्ठ अष्विनी अवार्ड’ से नवाजे गए, ज्योतिष कम्प्यूटर के जनक अजय भांबी ने किया सम्मान

jhabua news
झाबुआ। नक्षत्र फाउंडेषन नई दिल्ली (भारत) द्वारा दो दिवसीय 6 एवं 7 जनवरी को अंर्तराष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन निरंजन भवन रायपुर (छत्तीसगढ़)’में रखा गया। जिसमें देश के साथ विदेषं से नेपाल, श्रीलंका, भूटान के प्रसिद्ध एवं विख्यात ज्योतिषकारों ने षिरकत की। झाबुआ जिले से इस महासम्मेलन में युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्हें ज्योतिष के श्रेष्ठ ‘‘अष्विनी अवार्ड’’ से नवाजा गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. मूरली मनोहर जोषी, अनिल बस दिल्ली, मदन चैबे नेपाल के साथ एसएच रावत, जीडी वषिष्ठ जी एनिवर्सरी केप्टन डाॅ. लेखराज शर्मा, डाॅ. अनिल तिवारी उपस्थित थे। अजय भांबी, जिन्हें ज्योतिष कम्प्यूटर का जनक माना जाता है, उन्होंने प्रथम बार ज्योतिष साॅफटवेयर तैयार किया था, उनके द्वारा युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास को उक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।

राष्ट्रीय के साथ अब अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
ज्ञातव्य रहे कि युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास ज्योतिष एवं प्रकांड पंडित के रूप में संपूर्ण झाबुआ जिले में जाने जाते है एवं करीब-करीब हर धार्मिक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता एवं सानिध्य भी प्राप्त होता है। अब वे मप्र के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त कर रहे है। पिछले दिनों उन्हें राष्ट्रीय पर आयोजित समारोह में सम्मान प्राप्त होने के बाद अब अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर वे सम्मानित हुए है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें जिले के ज्योतिषकारों, पंड़ितों, विद्वानजनों, गणमान्य नागरिकों, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, सकल व्यापारी संघ आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना की है।

थंादला मे हुआ सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर  का आयोजन में  शिविर मे मिला 600 से ज्यादा मरीजों को लाभ

jhabua news
झाबुआ । सभी प्रकार की बीमारियों के लिये ललित जैन नवयुवक मण्डल व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने थंादला मे मेगा हेल्थ केम्प का आयोजन किया जिसमें विभिन्न बीमारियों के 600 से ज्यादा रोगी लाभान्वित हुए। श्रीललित जैन नवयुवक मण्डल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती उत्सव मनाते हुए युवा इकाई के अध्यक्ष कपिल पीचा सचिव जितेंद्र सी घोड़ावत एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने बताया कि वर्तमान समय में हर समाज हर परिवार में कोई न कोई व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के शारीरिक रोग से जूझ रहा है। ऐसे में चिकित्सा सुविधा भी बहुत महंगी हो गई है इसको देखते हुए संस्था ने स्थानीय शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ. रविंद्रजी मिश्रा, राष्ट्रीय जनसम्पर्क अधिकारी शेषनाथ शुक्ला, मेडिकल कॉलेज के जनसम्पर्क अधिकारी कैलाश शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ आर सी हालु, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्रजी घोड़ावत के मुख्य आतिथ्य विश्व प्रसिद्ध आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, चर्म व गुप्त रोग, शल्य रोग, नाक-कान-गला रोग, क्षय एवं छाती रोग के साथ साथ केंसर व मानसिक बीमारी आदि अन्य वायरल व घातक बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री ललित जैन नवयुवक मण्डल थान्दला, आल मीडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) द्वारा समाजसेवा में अग्रणी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रविंद्रजी मिश्रा व जनसम्पर्क अधिकारी शेषनाथ शुक्ला, उदय भारती संस्था व आर डी गार्डी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. महाडिक, शिविर संयोजक डॉ. कैलाश शर्मा को देश की जनता के मुख पर खुशियाँ लौटाने के लिये सेवा सम्मान 20-20 अवार्ड से सम्मानित किया वही शिविर में आर डी गार्डी कॉलेज के सभी डॉक्टरों का भी सम्मान किया गया।

गुरूद्वारा मे बहरही धर्म एवं आध्यात्म की गंगा, सरस्वती नंदन स्वामी के गुरूद्वारे मे देषभर से लगा श्रद्धाल्रुओं का  तांता

झाबुआ । दत्त परम्पराओं कें देश के महान अवधूत सिद्धसंत प्रवर विट्ठल स्वरूप, सनन्दावतार 1008 राजराजेश्वर, योग योगश्वर श्री सरस्वती नंदन स्वामी श्री सत्यगुरूदेव समर्थ भगवान का जन्मोत्सव जिले के थांदला नगर में 3 जनवरी से प्रारंभ हो गया है जो  10 जनवरी को पोष पूर्णिमा के दोपहर 12 बजे महा आरती एवं प्रसादी के साथ  बडे उत्साह एवं धुमधाम के साथ धार्मिक परंपराओं के साथ संपन्न हो रहा है जिसमें गुरूभक्तों के साथ  विभिन्न धर्मावलंबी भाग लेने हेतु थांदला नगर में प्रतिदिन हजारों की तादात में पहूचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। भगवान विट्ठल एवं दत्तात्रय के घोर उपासक गंगाधर नंदन गुरूदेव ’’समर्थ सरस्वती नंदन  स्वामी’’ ने  भक्ति एवं योग मार्ग से महाराष्ट्र, राजस्थान हरियाणा,हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के साथ प्रदेश के महानगरों,कस्बाई एवं गा्रमीण क्षेत्रों में भक्तों की अंसख्य पंक्ति निर्मित की वही ताप्ति, नर्मदा एवं गंगानदी के किनारे तथा हिमालय की कंदराओं के साथ गिरनार पर्वतमाला के उपासना केन्द्र में उपासना करने के साथ उन्होने  अपने अने क धर्मस्थल ,विभिन्न संप्रदायों के धर्माचार्यो एवं महंतो को प्रदान कर एक अहम स्थान बनाया । वैकुंठधाम थांदला में गुरूदेव को विट्ठल,राधा रूकमणी मां सरस्वती एवं गणपतिजी की प्राण प्रतिष्ठा की वही उनके भक्तों ने उनकी प्रतिमा प्रतिष्ठित कर उसे शक्ति केन्द्र बनाया जहां नियमित रूप से पूजन अर्चन व भजन कीर्तन के साथ समाज के नव निर्माण में महत्वपूर्ण कार्य किये जाते रहे है ।वैकुण्ठ धाम में नयनाभिराम श्रृगार देखते ही मन मोह लेता है।तथा उन्ही से अविभूत होकर निर्मोही अखाडे के अभा सचिव महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा एवं भानपुरा शक्ति पीठ के शंकराचार्य दीव्यानंदजी महाराज ,जगतगुरू रामानंदाचार्य एवं नरसिंगगढ पीठ के शंकराचार्य दण्डी स्वामी स्व. मोहनानंद सरस्वती तथा बांसवाडा राजस्थान के श्री उत्तम स्वामी महाराज के अतिरिक्त देश के अनेक संतो महंतो एवं महामंडलेश्वरों ने थांदला गुरूद्वारा की चैतन्यता तथा गुरूदेव द्वारा किये गये समाज के नव निर्माण कार्यो की प्रसंशा करते नही चुके । इस सिद्धक्षेत्र के दत्तात्रय अवतार के भगवानों में इसे छटे अवतार के रूप  में शास्त्रो एवं पुराणों मे मान्यता प्रदान की गई है । महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र धुळिया, नंदूरबार, अकोला, अमरावती,यवतमाल,मुम्बई के साथ गुजरात के बडौदा, भरूच, अंकलेश्वर, छोटा उदेपुर, एवं हरियाणा राजस्थान सहित प्रदेश के मालवा निमाडांचल तथा नर्मदा तट पर बसे गा्रमीण क्षेत्रों से भक्त जनों का दल 3 जनवरी को ही सरस्वती नंदन स्वामी महाराज की जयघोष के साथ भजनों तथा जय जय कार की स्वर लहरियों के बीच नगर के प्रमुख मार्गो से निकल कर वैकुठधाम गुरूद्वारा में पहूंच जिसका नगरवासियों ने भी पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया । जन्मोत्सव के पूर्व 21 दिनों तक गणपति अथर्वशीष, रूद्राभिशेक, विष्णु सहस्त्रनाम एवं वेदमाता सरस्वती, माता अन्नपूर्णा, ऐश्वर्यप्रदाता महा लक्ष्मीजी एवं धन कुबेर आदि देवी देवताओं का अनुष्ठान वेदमंत्रों के साथ साथ अभिषेक के रूप  में संपन्न हुआ । आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य के साथ न्यास के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष भागवत शुक्ला, सचिवच डा. सुश्री जया पाठक, तुषार भट्ट, कंचनभाई पाटडिया बडौदा, रमेन्द्र सोनी, सत्यप्रकाश परमार बडौदा, आचार्य नामदेव, जगदीश भाई, ओमप्रकाश बैरागी, दीपक आचार्य, श्रीरंग आचार्य ईश्वरचंद्र आचार्य, दिनेश उपाध्याय, ज्ञानदेव आचार्य, जितेन्द्र अग्निहोत्री के साथ गुरूद्वारा में विभिन्न आयोजन संपन्न करने के लिये गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया जारहा है। चूंकि 10 जनवरी को चन्द्रग्रहण होने से महा आरती दोपहर पूर्व संपन्न होगी एवं 1-30 दोपहर तक महा प्रसादी का लाभ भक्तों को देने के उपरांत गरूद्वारे  वैकुण्ठधाम के पट बंद कर दिये जायेगें । इसलिये श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि समस्त भक्तगण इस बात का ध्यान रखते हुए निश्चित समय पर धर्मलाभ प्राप्त करें ।

आपकी सरकार आपके द्वार य¨जना का षिविर 20 जनवरी 2020 को मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम रम्भापुर में आयोजित होगा
      
झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 20 जनवरी 2020 को मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम रम्भापुर में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि सभी जिला अधिकारी प्रातः 8 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड मेघनगर के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से रम्भापुर में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

कलेक्टर ने घोषित किए तीन स्थानीय अवकाष
     
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा आदेषानुसार झाबुआ जिले में 15 जनवरी को मकर सक्रांति, 16 मार्च को षीतला सप्तमी और 28 अगस्त को गणेष चतुर्थी का स्थानीय अवकाष घोषित किया है। आदेष में बताया गया है कि यह स्थानीय अवकाष कोषालय व उप कोषालय व बैंको के लिए प्रभावषील नही रहेगा। इसके साथ ही जिन षैक्षणिक संस्थाओ की इन दिनांको को परिक्षाएं नियत है। इन पर भी यह अवकाष प्रभावषील नही रहेगा। परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।

स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस ष्ष्युवा दिवसष्ष् 12 जनवरी को होगा सूर्य नमस्कार

झाबुआ । स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस 12 जनवरी ष्ष्युवा दिवसष्ष् के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सभी शिक्षण संस्थाओं एवं महाविद्यालयो, पंचायतो तथा आश्रम षालाओ में आयोजित किया जायेगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे आरंभ होगा। प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक राष्ट्रगीत, वन्दे मातरम एवं मध्यप्रदेषगान का सामूहिक गायन किया जायेगा। इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम पूर्व की भांति रेडियो के माध्यम से संपन्न किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन प्रातः 10.30 बजे होगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी आयोजन स्थलो पर रेडियो चलाये जाने की व्यवस्था सुनिष्चित करने हेतु एवं सभी प्राचार्यों तथा प्राध्यापक को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन के निर्देशित किया गया है। युवा दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयो/महाविद्यालयो में स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी षैक्षिक/सांस्कृतिक आयोजन किये जावे।

जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक 9 जनवरी 2020 को
   
झाबुआ । जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक 9 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ष्षांति राजेष डामोर द्वारा की जावेगीं।ं बैठक में जिला पंचायत के सभी सदस्य उपस्थिति हेतु पत्र जारी किया गया है। जिसके एजेण्डे में जैव विविधता प्रबंधन समिति के गठन, जिला पंचायत को प्राप्त दिनदयाल उपाध्याय पुरूस्कार राषि से दुकानो के निर्माण पर चर्चा, महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा, अन्य विषय मा. अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा होगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप ष्षर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियो को उपस्थित होने के निर्देष जारी किये है।

ऑनलाइन ठगी से बचने के सुझाव पोर्टल पर आमंत्रित
    
झाबुआ । ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये उचण्उलहवअण्पद पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिये राज्य साइबर पुलिस द्वारा नागरिकों से जागरूक और सावधान रहने की अपील की गई है। राज्य साइबर पुलिस को ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से अलग-अलग ठगी करने संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। लगातार प्राप्त हो रही इन शिकायतों की वजह से राज्य साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। नागरिक अब आम लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के उपाय, महत्वपूर्ण सुझाव और विचार पोर्टल पर लॉग इन कर साझा कर सकते हैं।

दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 18 जनवरी 2020 तक चलेगा 
      
झाबुआ ।शासन निर्देषानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विनोद गुुप्ता ने बताया कि दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 17 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है। यह अभियान 18 जनवरी 2020 तक जिले में संचालित किया जाएगा। सर्वे कार्य में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र पर विषेष ध्यान दिया जा रहा है। दस्तक अभियान के तहत 9 माह से 5 साल तक के बच्चांे को विटामिन ए के अनुपूरक सेवन से बच्चों के शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव, वृद्धि एवं विकास में सहायक तथा आंखों को स्वस्थ और क्रियाषील बनाये रखने में सहायक होगा। इस कार्य में षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से बच्चों की सूची प्राप्त की जाकर सर्वे सूची से मिलान किया जाएगा। लक्ष्य अनुसार बच्चों को विटामिन ए दवा दी जाने की कार्य योजना अनुसार समस्त मैदानी अमला कार्य करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: