तीसरे छःरि पालित पैदल संघ की शोभायात्रा निकली 18 जनवरी को संघ पहुंचेगा पालीताना महातीर्थ
संघपति प्रकाश छाजेड़ परिवार का जगह-जगह हुआ हार्दिक बहुमान
पारा। पूण्य सम्राट लोकसंत आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीश्वर जी महाराज साहेब की दिव्य कृपा से पारा में जो सर्व धर्म समभाव का नजारा बना रहता है वह फिर सोमवार को खुशहाली का पैगाम लेकर आया,जब पारा के प्रकाश छाजेड़ परिवार द्वारा गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् नित्यसेन सुरीश्वर जी महाराज साहब एवं 50 से अधिक साधु साध्वियों की निश्रा में जैन तीर्थ अयोध्यापुरम से शाश्वत तीर्थ पालीताणा का पैदल संघ निकाला। शोभायात्रा में नगर के अनेक सामाजिक धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने छाजेड़ परिवार का हार्दिक बहुमान कर पैदल संघ केा अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। शनिवार से सोमवार तक के 3 दिनों के पारा में आयोजित संघ उत्सव कार्यक्रम में आचार्य देवेश नवरत्न सागर सुरीश्वर जी के शिष्य आचार्य विश्वरत्न सागर जी महाराज की पारा नगर को निश्रा प्रदान भी हुई।सोमवार को दिनभर धार्मिक उत्सव से नगर भरा रहा इस बीच दोपहर पैदल संघ यात्रा की भव्य शोभायात्रा आचार्य देवेश विश्वरत्न सागर जी महाराज की निश्रा में स्थानीय जैन मंदिर प्रांगण निकाली गई ,जैन मित्र मंडल , कोठारी गली मंडल बस स्टैंड पर भारतीय जनता पार्टी की पारा इकाई ने प्रकाश छाजेड़ का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मला भूरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह डामोर पारा अमृत राठौड़ आंबा सरपंच सज्जन सिंह,शुभम सोनी ,पलाश कोठारी ,अंतिम भंडारी रोमिराज ,नीलेश सेन तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित से । पालीताणा पूनम यात्रा मित्र मंडल ने भी छाजेड़ परिवार का बहुमान किया । शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पारा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा, राजेंद्र सूरी चैक में राजेंद्र सूरी चैक मित्र मंडल के सदस्यों, इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर के सदस्यों, मुस्लिम समाज के सदस्यों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ने छाजेड़ परिवार का स्वागत कर पैदल संघ की शुभकामनाएं दी । पूर्व सांसद एवं वर्तमान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया,क्षेत्रीय विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ निर्मल मेहता,कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, सुरेशचंद्र जैन मेघनगर आदि ने आचार्य देवेश विश्वरत्न सागर जी का आशीर्वाद लिया और संघपति प्रकाश छाजेड़ का बहुमान किया । इस अवसर पर सलेल पठान,सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कटारा,सेकु रावत आदि उपस्थित थे । इसके अलावा नगर के कई परिवारों ने भी छाजेड़ परिवार का भव्य स्वागत किया । धर्मसभा में सिद्धाचल जी एवं गुरुदेव के चित्र पर अतिथियों ने दिप प्रज्ज्वलन किया गया। धर्मसभा में विभाष ए. जैन ने शानदार गुरुभक्ति गीत प्रस्तुत किया। धर्मसभा को कई गुरुभक्तों ने संबोधित कर संघपति छाजेड़ परिवार को बधाई व शुभकामनाये दी।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा ने किया आभार परिसद अध्यक्ष दिलीप कोठारी ने किया । लगभग 550 यात्रियों का पैदल संघ सोमवार शाम 7ः00 बजे अयोध्यपुरम तीर्थ के लिए रवाना हुआ तब 50 से अधिक ग्राम और शहरों से आए श्रावक श्राविका ने संघपति का स्वागत करते पैदल संघ यात्रियों का स्वागत सम्मान,बहुमान करके यात्रा के लिए बधाई दी। 18 जनवरी को पहुंचेगा यह पैदल संघ पालीताना । 15 जनवरी को अयोध्यपुरम तीर्थ से पैदल चलकर 18 जनवरी को जैन तीर्थ पालीताना पहुंचेगा जहां गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद नित्यसेन सूरीश्वर जी मसा के सानिध्य में पालीताणा के पहाड़ की यात्रा होगी उसके बाद 19 जनवरी को पालीताणा के आदेश्वर दादा के दरबार में धार्मिक सभा होगी जिसमें गुरुदेव के प्रवचन के बाद छाजेड़ परिवार को संघवी की माला पहनाई जाएगी।
सीएए के समर्थन में 100 से अधिक एडवोकेट्स ने मिस्ड काल कर प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद ज्ञापित
प्रपत्र भर कर हस्ताक्षर करके दिया भरपुर समर्थन
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, समाज सेवी ओम शर्मा, अनिल मकवाना, ईरशाद कुर्रेशी, दीप्तिन मकवाना सहित बडी संख्या में कार्यकर्ताओ द्वारा गुरूवार को जिला न्यायालय के प्रागण के बाहर भोजनावकाश में संसदी द्वारा पारित तथा महामहिम राष्ट्रपतिजी के हस्ताक्षर से कानून बन चुके नागरिकता संशांधन नियम के समर्थन में जिला न्यायालय के करीब 100 से अधिक एडवोकेट्स ने नागरिकता समर्थन कानून सीएए का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करते हुए मोबाईल नम्बर 88662 88662 पर मिस्ड काल करे अपनरा समर्थन व्यक्त किया तथा सीएए के समर्थन मे फार्म भर कर हस्ताक्षर कर अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया ।झाबुआ न्यायालय परिसर के बाहर अधिवक्तागण एकत्र हुए और नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु वरिष्ठ समाजसेवी शैलेष दुबे एवं ओमप्रकाश शर्मा के साथ 100 अभिभाषकों ने फॉर्म भर 8866288662 मोबाइल नंबर पर समर्थन हेतु मिस कॉल दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अधिवक्ता परिषद म प्र के जिलाध्यक्ष दिनेश सक्सेना अभिभाषक संघ झाबुआ के अध्यक्ष बी एल सोनी वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीशचंद्र हरसोला उत्तम जैन ललित शाह हरीश खतेडिया दीपक भंडारी अधिवक्ता परिषद मप्र के प्रान्त मंत्री मूकुल सक्सेना जिला मंत्री सौरभ सोनी मनीष कानूनगो गजेंद्र सिंह राठौर दिलीप कुशवाह आदि अधिवक्ताओं ने सहभागिता कर समर्थन किया। सभी अधिवक्ताओं ने संकल्प भी लिया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय मे अपने पक्षकारों को सही जानकारी देकर उनका समर्थन प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर शैलेष दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि श्री दुबे ने कहा कि सीएए कानून पारित हो जानेे के बाद से भारत में 31 दिसम्बर 2014 के पूर्व पाकिस्तान, बंगला देश एवं अफगानिस्तान से आये हुए हिन्दु, सिक्ख, जैन, ईसाई,पारसी एवं बौेद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देनेे का क्रम शुरू हा गया है। इन देशो में ये लोग अल्पसंख्यक होकर इनको प्रताडित किया जाता रहा है, इनका धर्म परिवर्तन जबरन किया जाता रहा है तथा मां बहिनों के साथ भी दुव्र्यवहार से पीडित लोग जो भारत मे शरणार्थी बन कर आये थे उनकों इस कानून के तहत सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मिल गया है । इस अवसर पर ओम शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए इस कानून को नागरिकता देने वाला कानून बताते हुए सभी के हित में इस नियम को बताया तथा इसका अधिक से अधिक जनजागृति के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का आव्हान किया ।
स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री विक्रय हेतु उपलब्ध
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के समीप आदर्ष रोड पर स्थापित आजीविका परियोजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूहो द्वारा निर्मित सामग्री का विक्रय इन दुकानो पर किया जा रहा है। इस स्थान पर आमजन के अतिरिक्त गुजरात एवं आस पास के राज्य से गुजरने वाले यात्रियो, पर्यटको को जिले में निर्मित सामग्री को खरीदने की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है। पद्म श्री श्री महेष षर्मा ने इस दुकान पर आकर सामग्री खरीदी एवं तारिफ की गयी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने स्वयं सहायता समूहो को आर्थिक रूप से समृद्व करने के लिये एवं अपनी सामग्री के निर्माण पष्चात विक्रय में आने वाली समस्या का समाधान करने के लिये इन दुकानो पर प्रषिक्षण व विक्रय केन्द्र की सभी सुविधा उपलब्ध करवाई है। वर्तमान में इन समूहो द्वारा जो सामग्री विक्रय हेतु निर्मित की जा रही है। उनमें मुख्य रूप से
साबुन
स्वयं सहायता समूह द्वारा रसायनिक रहित वस्तुओ का इस्तेमाल करके यह साबुन तैयार किया गया है। यह साबुन बाजार में उपलब्ध किसी भी बडे ब्राण्ड के साबुन के गुणवत्ता से भी अधिक अच्छा है। इसके इस्तमाल से किसी भी तरह की एलर्जी आदि नही होती है एवं बालो में षैम्पू लगाने की आवष्यकता नही होती है।
आदिवासी गुडिया
झाबुआ जिले की पहचान आदिवासी गुडिया समूह की महिलाओ द्वारा बेची जाती है। यह गुडिया देखने में आकर्षण एवं झाबुआ जिले की पहचान करवाती है।
अगरबत्ती कच्ची एवं सेन्टेड
समूह द्वारा अगरबत्ती का उत्पादन एवं पैकजिंग का कार्य किया जाता है। अगरबत्ती में चंदन, मोगरा, गुलाब आदि की खुषबु में उपलब्ध है।
मोती की माला
मोती से बनी हुई विभिन्न प्रकार की मालाएं समूह की महिलाओ द्वारा बनाई जाति है। यह मालाएं षादियो के सीजन में अधिक से अधिक उपयोग की जाती है। मालाएं विभिन्न प्रकार के रंग एवं साईज की महिलाओ द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।
आदिवासी तीर कमान
झाबुआ जिले की पहचान आदिवासी तीर कमान समूह की महिलाओ द्वारा बेचा जाता है। यह तीर कमान भगोरिया पर्व पर विषेष रूप से आदिवासी समूदाय द्वारा क्रय किया जाता है। प्राचीन काल में आदिवासी समुदाय इसका उपयोग अपनी आत्मरक्षा एवं षिकार के लिए करते थे।
कपडे के लेडीज पर्स
समूह की महिलाओ द्वारा कपडे से बने हुए छोटे लेडीज पर्स एवं हेण्ड पर्स बनाए जाते है। यह पर्स विभिन्न प्रकार के रंग एवं साईज में उपलब्ध है। इन कपडे के पर्स के उपयोग से पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानि नही होती है।
कपडे का बैग
कपडे के थैले, कपडे के पर्स आदि की सिलाई समूह की महिलाओ द्वारा की जाती है। कपडे से निर्मित उत्पाद विभिन्न कलर, साईज,डिजाईन आदि में समूह द्वारा उपलब्ध करवाएं जाते है। कपडे के बैग के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता।
मिट्टी के बर्तन/घरेलू सामान
दिन प्रतिदिन पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास लोगो द्वारा किये जा रहे है। इसी क्रम में समूह की महिलाओ द्वारा मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल किया जा रहा है। मिट्टी के बर्तन आदि में डिनर सेट, मिट्टी के मटके, तवा, तपेली, मिट्टी के केम्पर/डिब्बे, मिट्टी के गमले एवं दिये, पानी पीने के लिए गिलास एवं जग आदि उपलब्ध है। मिट्टी के बने हुए बर्तनो में खाना पकाने व खाने से भोजन स्वादिष्ट, गुणवत्ता युक्त हो जाता है।
पेपर बैग/लिफाफे
षासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करवाया जा रहा है एवं पेपर के बने हुए बैए एवं थेले आदि का इस्तेमाल करने हेतु प्रंेरित किया जा रहा है।
सेनेटरी नेपकीन
महिलाओ के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु दृष्टि से सेनेटरी नेपकीन का बनाने का कार्य समूह की महिलाओ द्वारा प्रारंभ किया गया है। साथ ही समूह की महिलाओ द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता एवं सेनेटरी नेपकीन के इस्तेमाल हेतु लगातार महिलाओ को प्रेरित किया जाता है। नेपकीन के पैकेटर्स समूह की महिलाओ द्वारा अन्य महिलाओ को उपलब्ध करवाएं जाते है। ताकि विभिन्न प्रकार की बीमारियो से सुरक्षा हो सके।
आदिवासी झुलडी(ट्रायबल जैकेट)
झाबुआ जिले की पहचान आदिवासी झुलडी समूह की महिलाओ द्वारा विक्रय किया जा रहा है। यह आदिवासी झुलडी देखने में आकर्षक एवं झाबुआ जिले की पहचान करवाती है एवं साथ ही होली के भगोरिया पर्व पर अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाता है।
शिक्षा ही वह शस्त्र है, जिससे आप दुनिया जीत सकते है -ः डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी
मां भगवती विद्यालय भगोर में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
झाबुआ। एक सिकंदर था, जिसने अपने शस्त्र के बल पर पूरी दुनिया पर विजय प्राप्त कर ली थी, आप भी दुनिया जीत सकते है, पर आप उनके लिए सिकन्दर जैसा शस्त्र नहीं बल्कि षिक्षा जैसे शस्त्र की जरूरत है। जिससे आप दुनिया में अपना खास मुकाम बना सके और साहस के बलबूते पर इस दुनिया में षिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोषन करे, इसके लिए हिन्दी या अंग्रेजी माध्यम मायने नहीं रखता, वरन् आपकी भाषा में पकड़ कैसी है, यह महत्वपूर्ण है। उक्त प्रेरणादायी उद्बोधन मां भगवती विद्यालय भगोर में वार्षिकोत्सव के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने दिए। इस दौरान श्री भंडारी ने शालेय छात्र-छात्राओं के खेलने हेतु क्रिकेट किट, फुटबाल और होस्टल के छात्रों को कड़काड़ती ठंड से राहत हेतु ऊनी स्वेटर प्रदान करने की भी घोषणा की।
हिन्दी माध्यम के स्कूलों में बच्चों में आती है संस्कार की भावना
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते बचपन बचाओ अंादोलन के जिलाध्यक्ष एवं बाल अधिकार मंच जिला संयोजक रामप्रसाद वर्मा ने बच्चों के अधिकारों पर विस्तार से समझाया एवं षिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि वास्तव में संस्कार तो हिन्दी माध्यम की शालाओं से ही प्राप्त होते है, क्योकि संस्कार भावना सिर्फ हिन्दी में ही पाई जाती है। अंग्रेजी शब्दों में भावनाओं का कोई स्थान नहीं होता। हम भारतीय लोग भावनाआंे से ही जीते है। विषेष अतिथि हीरापुर के प्रकाष झनिया ने स्कूली बच्चों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों में अलग-अलग प्रतिभाएं होती है और स्नेह सम्मेलन ही वह अवसर होता है, जब उन्हें अपनी प्रतिभाएं निखारने का अवसर प्राप्त होता है। वास्तव में षिक्षक ही छात्राओं के लिए एक अच्छे गुरू होने के साथ सच्चे मार्गदर्षक भी होते है।
20 से अधिक प्रस्तुतियां दी गई
शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। सरस्वती वंदना कविता, पार्वती, मनीषा, सजिना ने प्रस्तुत की। शाला स्टाॅफ की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण एवं वार्षिक प्रतिवेदन संस्था प्रधान श्रीमती अर्चना बैरागी ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज शाला को संचालित होते 16 वर्ष हो चुके है और यहां से षिक्षा प्राप्त कई छात्र-छात्राएं शासकीय नौकरियों मंे भी पदस्थ है। अब तक यहां से 13 छात्र नवोदय विद्यालय झाबुआ एवं थांदला आदि स्थानों पर चयनित हो चुके है। यहां होस्टल सुविधा भी है, जिसमें वर्तमान में 20 छात्र-छात्राएं निवास कर रहे है। आरटीई के तहत 45 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। बाद स्कूली बच्चों ने स्कूल चले हम पर नृत्य के साथ स्वच्छता अभियान पर प्रस्तुत सुंदर नाटक की अतिथियों ने सराहना की। विद्यार्थियों ने 20 से अधिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिसमें गीत, नाटक और डांस का आदि का प्रस्तुतिकरण किया।
समापन पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत
वार्षिकोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भगोर सरपंच काष्मीर भाबोर, कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेष बसेर, और विषेष अतिथि समाजसेवी शंकर नायक उपस्थित थे। अतिथि उद्बोधन में सभी ने शाला प्रबंधन और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य को काफी सराहा। बाला-बाला डांस को पारितोषिक दिया गया। ग्राम के बच्चों को बताया गया कि षिक्षा ही संस्कार और नेतृत्व की प्रथम सीढ़ी होती है। समापन पर अतिथियों ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था संचालक राजेष बैरागी ने किया। वहीं सराहनीय सहयोग बहादुर मावी, सोनिया खपेड़, दीपक बारिया, हितैष बेरागी आदि का रहा। अंत में आभार षिक्षक अनसिंह मेड़ा ने माना।
आरजीएसएस ने मकर सक्रांति पर गौ-माता की पूजन-आरती कर सभी गौ-माताओं को करवाया पोष्टीक आहार, सद्गरू गौषाला एवं रानापुर रोड़ स्थित गौषाला में किया आयोजन
झाबुआ। राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के प्रदेष अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देष पर आरजीएसएस की जिला इकाई झाबुआ द्वारा मकर सक्रांति के पुनित पर्व पर 15 जनवरी, बुधवार को स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला एवं रानापुर रोड़ पर शारदा विद्या मंदिर परिसर में बनी गौषाला मंे गौ-पूजन, आरती का आयोजन रखा गया। बाद सभी गौ-माताओं को पोष्टीक आहार भी करवाया। जानकारी देते हुए आरजीएसएस के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि संघ के वरिष्ठ मार्गदर्षक राकेष शाह एवं जिलाध्यक्ष राजेष चैहान के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, जिला सचिव गजेन्द्रसिंह चैहान (दादाभाई), रघु चैहान, रितेष शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य सतीष लाखेरी, कृष्णा जायसवाल, प्रियेष चैहान, शंभुसिंह चोहान, मोहन गेहलोत आदि बुधवार सुबह 9.30 बजे सर्वप्रथम लक्ष्मीनगर सद्गुरू गौषाला पहुंचे। जहां गौमाता एवं बछड़े की तिलक लगाकर, पुष्पामाला अर्पण कर पूजन करने के बाद आरती की। बाद सभी गौ-माताओं को पोष्टीक आहार के रूप में हरी सब्जियों खिलाई। इस अवसर पर गौषाला में अपनी निःस्वार्थ सेवाएं देने वाले सेवाभावी सदस्यों का पुष्पामाला पहनाकर स्वागत किया गया।
गौ-सेवा करने से बड़ा पुण्य कार्य ओर कोई नहीं
तत्पष्चात् सभी पदाधिकारी एवं सदस्य यहां से रानापुर रोड़ पर शारदा विद्या मंदिर में बनी गौषाला पर पहुंचे। यहां षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रदेष सह-संयोजक ओम शर्मा एवं भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा के आतिथ्य में आयोजन कर गौ, पूजन, आरती बाद सभी गौ-माताओं को आहार करवाया। संघ के जिलाध्यक्ष राजेष चैहान ने बताया कि मकर सक्रांति दान-पुण्य करने का पर्व होता है और इस दिन गौ-माता की सेवा करते हुए उन्हें आहार करवाने जैसे पुण्य कार्य से बढ़कर ओर कोई कार्य नहीं हो सकता है। गौ-माता राष्ट्रीय पशु है, हिन्दू धर्म में गौ-माता को अत्यंत पूजनीय माना गया है, इसलिए संघ के पदाधिकारी-सदस्यों ने इस दिन इनकी सेवा कर पुण्य लाभ अर्जन किया।
मकर सक्रांति पर महाकालिकाजी को तिल के लड्डूओं और खिचड़ी का लगाया भोग, महाआरती कर महाप्रसादी का किया गया वितरण
झाबुआ। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय नेहरू मार्ग स्थित दक्षिणमुखी महाकालिका माता मंदिर पर 15 जनवरी, बुधवार शाम महाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन रखा गया। इससे पूर्व मां को तिल के लड्डूओं और खिचड़ी का भोग लगाकर यह प्रसाद के रूप में सभी भक्तजनों को वितरित की गई। आयोजक नवनीत कला मंडल रहा। बुधवार शाम मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। मंदिर परिसर को पुष्पमालाओं और पतंगों से सुसज्जित किया गया। माताजी का भी विषेष श्रृंगार कर शाम 7 बजे मां के चरणों में तिल के लड्डूओं एवं खिचड़ी का भोग अर्पण किया। रात्रि 7.30 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें नवनीत कला मंडल के सभी सदस्यगण उपस्थित रहने के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। महाआरती बाद सभी ने महाकालिकाजी के सामूहिक जयकारे लगाए। बाद सभी भक्तजनों ने कतार में खड़े रहकर तिल के लड्डूओं एवं खिचड़ी का प्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर परिसर में आतिष्बाजी करने के साथ आसमान में गैस से भरे गुब्बारे भी छोड़े गए।
सांत्वना ग्रुप ने मकर सक्रांति पर हल्दी-कुमकुम एवं भजनों का किया आयोजन, तिल-गुड़ के व्यंजन ग्रहण किए
झाबुआ। 15 जनवरी, बुधवार को मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सांत्वना ग्रुप द्वारा अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दुबे के निवास पर हल्दी-कुमकुम एवं भजनों का आयोजन रखा गया। जिसमें ग्रुप से जुड़ी सभी महिला पदाधिकारी-सदस्याओं ने पहले एक-दूसरे को हल्दी और कुमकुम से तिलक लगाया। बाद सामूहिक रूप से भजन-किर्तन किए। महिलाओं ने भगवान के समधुर भजन गाकर उस पर जमकर नृत्य भी किया। यह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। बाद सहभोज के रूप में सभी ने एक-दूसरे को तिल्ली और गुड की बर्फी आदि कई व्यंजन खिलाकर मुंह मीठा करवाया और मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह रहीं उपस्थित
कार्यक्रम में सांत्वना ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दुबे के साथ किेरण शर्मा, साधना दुबे, अंजु शर्मा, विजय लक्ष्मी शुक्ला, मधु व्यास, मंजु देराश्री, बसंती बारिया, रत्ना प्रेम, वीणा भार्गव, शारदा सिक्का, प्रतिभा पेंटर, सीमा चैहान, विनीता शर्मा, नविता गुप्ता, संगीता त्रिवेदी आदि उपस्थित थी।
अखिल भारतीय फिट इण्डिया मूवमेंट के अंतर्गत साईकिल डे का आयोजन दिनांक 18 जनवरी 2020 को
झाबुआ । मध्यप्रदेष षासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देष अनुसार 18 जनवरी 2020 को मध्यप्रदेष में साईकिल दिवस का आयोजन किया जाएगा। इन निर्देष के परिपालन में झाबुआ जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक रूप से 50-100 के समूह में न्यूनतम 4-5 कि.मी. साईकिल चलाई जाएगी। साईकिल स्त्री, पुरूष, बालक, बालिकाएं अपनी इच्छानुसार भाग ले सकते है। साईक्लिंग का समय अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित किया जा सकता है। इस आयोजन हेतु निम्नानुसार गतिविधिया सम्पन्न होगी। फिट इण्डिया मूवमेट की वेबसाईड wwwf.itindia.gov.in से आयोजन में उपयोगी बेनर, फ्लेक्स एवं लोगी डाउनलोड करके प्रिंट निकालना व आयोजन हेतु उपयोग करना, साइक्लोथोन/साईकिल दिवस का प्रचार-प्रसार, ग्राम पंचायत स्तर पर समय का निर्धारण, आयोजन की फोटोग्राफी/विडियोग्राफी करना, आयोजन उपरांत आयोजन केे फोटो/विडियो फिट इण्डिया मूवमेट की वेबासाईट पर अपलोड करना सुनिष्चित करेगे। साइक्लोथोन के संबंध में ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायतो से संबंधित समस्त ग्रामो में पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जावे इस आयोजन में राज्य आजीविका मिषन के महिला स्व-सहायता समूहो के सदस्य व सखियो, पंचायत पदाधिकारियो युवा ग्राम षक्ति समिति के सदस्यो और षालाओ के विद्यार्थियो एवं ग्रामवासियो की भागीदारी सुनिष्चित की जावे। सभी को तत्काल सोषल मिडिया/विभिन्न व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से भी आयोजन की जानकारी दी जावे। इस कार्यक्रम हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप षर्मा ने जिले स्तर पर जिला नोडल अधिकारी श्री दिनेष वर्मा, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ को बनाया गया है। जिनके मार्गदर्षन में प्रत्येक गतिविधिया संचालित होगी।
जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत जिला स्तरीय बैकर्स समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न
झाबुआ । षासन से प्राप्त निर्देषानुसार जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत पिंक फार्म-1 एवं 2 के निराकरण कर पोर्टल पर अपलोड करने की कर्यावाही योजना में स्वीकृत प्रकरणो में त्रुटी सुधार हेतु प्रकरणो में की जाने वाली कार्यवाही उसमें मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में लाभान्वित कृषक का ब्याज में सम्मिलित करने एवं कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र दिनांक 10 जनवरी 2020 के परिपालन में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में आवेदन से षेष रह गये कृषको द्वारा आवेदन किये जाने के सम्बंध में जिला स्तर पर बैकर्स समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की थी एवं बैठक में जिला अग्रणी बैक अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एन.एस. रावत द्वारा समन्वय किया गया। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक, वरिष्ठ महाप्रबंधक जिला केन्दीय सहकारी बैंक मार्यादित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त षाखा प्रबंधक सम्बधित उपस्थित थे।
आजीविका मिशन से अनुसूचित जनजाति के 5893 स्वसहायता समूह लाभांवित
झाबुआ । प्रदेश के आदिवासी बहुल 89 विकासखण्डों में आदिवासी उप योजना लागू है। गत एक वर्ष में आदिवासी उप योजना क्षेत्र में शामिल गांवों के 50 हजार से अधिक अनुसूचित जनजाति परिवारों को ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वरोजगार का अवसर मिला है। उप योजना क्षेत्र के गांव में अनुसूचित जनजाति के 5893 स्वसहायता समूह गठित किये गये हैं। इन्हें विभिन्न रोजगार मूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया है। आजीविका मिशन द्वारा इन स्वसहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए 7 करोड रू. अधिक की राशि उपलब्ध कराई गयी है। इन स्वसहायता समूहों में से 949 समूहों को सामुदायिक निवेश के रूप में 6 करोड 50 लाख रूपये की राशि आजीविका मिशन द्वारा दी गई है। जिसका लाभ लेकर कई स्वसहायता समूह चयनित गतिविधि में स्वरोजगार स्थापित करके अच्छा लाभ कमा रहे हैं। आदिवासी उप योजना क्षेत्र के 16 हजार 744 अनुसूचित जनजाति हितग्राहियों के स्वसहायता समूहों को बैंकों में लिंकेज कराया गया। इससे इन समूहों को अपनी गतिविधि संचालित करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध हुई है।
स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 5 हजार पदों पर शीघ्र होगी भर्ती
झाबुआ । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में रिक्त 5 हजार से अधिक पदों पर शीघ्र ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलों में डॉक्टर, डेंस्टि तथा एनएचएम के 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा रही है। इनमें एएनएम के 2 हजार से अधिक पद शामिल हैं। इन पदों की पूर्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं बेहतर होंगी। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए प्रदेश स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों तथा सिविल अस्पतालों में सप्ताह में एक दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा बीएमओ अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान चलायें। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि प्रदेश में 2 हजार से अधिक डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 547 डॉक्टरों की पदस्थापना 17 जनवरी से शुरू हो जायेगी। पूरे प्रदेश में 2 हजार एएनएम की भर्ती की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी मार्च माह तक सभी जिलों में कम से कम तीन बडे अस्पताल आयुष्मान योजना की सूची में शामिल हो जायेंगे। इससे जिला स्तर पर ही आयुष्मान योजना से रोगियों को निरूशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें