कायाकल्प के तहत स्वास्थ्य केन्द्र का निरिक्षण का किया मुल्यांकन
झाबुआ । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामा रामा का कायाकल्प के तहत असेसमेंट राज्य स्तरीय गठित क्वालिटी एसशोरेन्स टीम डॉ श्याम जाटव व डॉ प्रगति गुप्ता द्वारा किया गया इस दौरान टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का भिन्न-भिन्न एरिया वाइस बाहरी व आंतरिक मूल्यांकन किया गया टीम द्वारा स्वाथ्य केंद्र के सभी सदस्यों के कार्य की सहराहन कर जो कमियां थी उन्हें ठीक करने हेतु सलाह दी और स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आम जनता की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु किया गया।इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश बबेरिया जो स्वयं भी राज्य स्तरीय क्वालिटी एसशोरेन्स मूल्यांकन के सदस्य है पूरे समय टीम के साथ रहे एवं स्वास्थ्य केंद्र की समस्त जगह का अवलोकन करवाया इस दौरान डी पी एम झाबुआ आर एन खन्ना ,डॉ शैलेष डामोर,डॉ डी के चैधरी, आयुष डॉ अर्चना कनेरिया, डी ए एम झाबुआ राकेश अजनार, मोतीराम सेनानीबी पी एम,समस्त स्टाफ नर्स,राजु सिंह गामड़ लैब नोडल,आशाराम राठोर एक्स रे नोडल व अन्य चिकित्सीय सदस्य उपस्थित रहे।
नन्हे बच्चो के लिए हुआ स्पोर्टस मीट का आयोजन अतिथियो ने वितरण किए पुरसकार
झाबुआ। स्थानीय शारदा विद्या मंदिर की नन्हीं दुनिया के स्पोर्ट्स मीट का आयोजन नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के लिए किया गया। जिसमें नन्ही दुनिया गोपाल काॅलोनी एवं बिलिडोज के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन में 50 मीटर रेस, ब्लूनस बस्टिंग, जलेबी रेस, फलेग रेस, आउट इन, टग आॅफ वार आदि प्रतियोगिताएं रखी गई। इस दौरान अभिभावकों के लिए भी आकर्षक खेल रखे गए। जिसमें सभी महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़, रस्सी खींच तथा पुरूषों के लिए अपने बच्चों को गोद में लेकर 100 मीटर दौड़ तथा आंखों पर पट्टी बांधकर अपने षिक्षकांे को पहचानने की प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिता में अभिभावकों नें भी उत्साह के साथ भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। अतिथि के रूप में मां त्रिपुरा काॅलेज आॅफ नर्सिंग के प्राचार्य कपिल राठौर, शारदा विद्या मंदिर हिन्दी की प्राचार्य डाॅ. कंचन चैहान, केषव इंटरनेषनल स्कूल की प्राचार्य अंबिका टवली, शारदा विद्या मंदिर सीबीएसई की प्राचार्य शालिनी व्यास के साथ संस्था संचालिका किरण शर्मा उपस्थित रहीं।
विजेताओं को प्रदान किए गए पुरस्कार
प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विजेता अभिभावकांे को भी पारितोषिक प्रदान किए गए वहीं विजेता छात्र-छात्राआंें को क्रमषः गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए। आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग बेबी सोनी, सौमेया खंगेरबम, दिप्ती गुप्ता, ज्योति शाह, मीना अजनार, मोहिदा शेख, ज्योति टेलर, मोलम्मा मैथ्यु, रीना शर्मा, संदीप बैरागी, रजत देवलिया, कृष्णा जायसवाल के साथ खेल षिक्षक यषपाल ठाकुर एवं दिनेष खराड़ी आदि का रहा।
इंदौर से आए उच्च अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुनी समस्याएं, कर्मचारियों ने वेतन निर्धारण, पेंषन भुगतान आदेष आदि संबंधी रखी समस्याएं
झाबुआ। कलेक्टोरेट में स्थापित जिला पेंषन कार्यालय पर 20 जनवरी, सोमवार से षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोष एवं लेखा इंदौर की संभागीय संयुक्त संचालक सुश्री हेमलता शर्मा, आंतरिक लेख परीक्षण अधिकारी अषोक कारपेंटर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के दावे जैसे वेतन निर्धारण, अवकाष नगदीकरण, पेंषन भुगतान संबंधी स्वत्वों (समस्याओं) का निराकरण प्रकरण की स्थिति एवं विवरण जानकर किया। इस अवसर पर विषेष रूप से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंषनर महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के संभागीय संयोजक गोपालकृष्ण शर्मा भी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपनी ओर से भी विभागों से संबंधित प्रकरण रखकर उनके निपटारे की मांग उक्त अधिकारियों से की। षिविर में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विभिन्न प्रकरण रखे गए। षिविर में मुख्य रूप से रिटायर्ड कर्मचारियों के दावे, वेतन निर्धारण, अवकाष नगदीकरण, विभागीय भविष्य निधि, पेंषन भुगतान आदेष का निराकरण इंदौर से से आई सुश्री हेमलता शर्मा एवं अषोक कारपेंटर ने प्रकरणों की विस्तृत स्थिति जानकार किया। यह षिविर जिला पेंषनर कार्यालय पर करीब 2-3 घंटे तक चला। षिविर 25 जनवरी तक लगेगा। विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारी जो अपने विभाग संबंधी विभिन्न प्रकरणों का निराकरण करवाना चाहते है, वह षिविर में आकर लाभ ले सकते है।
परहित जन सेवा संस्था ने छोटे तालाब मनकामेष्वर महादेव मंदिर में बच्चों को पिलाई दो बूंद जिदंगी की, 30 बच्चांे ने लिया लाभ
झाबुआ। राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान अंतर्गत 19, जनवरी, रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में पोलियों बुथ बनाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने यहां 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाने का कार्य किया। इसी क्रम में स्थानीय छोटे तालाब स्थित श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर पर बने पोलियों बुथ पर परहित जन सेवा संस्था के पदाधिकारी-सदस्यांे ने सहभागिता कर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का कार्य उत्साहपूर्वक किया। परहित जन सेवा संस्था से वरिष्ठ समाजसेवी अर्चना राठौर, विजयलक्ष्मी शुक्ला, सुलोचना चैहान के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आषा डामोर एवं जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा एष्वर्य वर्मा ने बच्चों को पोलियों के केंद्र से पोलियों के बचाव के लिए बच्चों को दवाई पिलाने का कार्य किया। बच्चांे को दवाई पिलाने के समय सुबह 10 से लेकर 1 बजे तक करीब 30 बच्चों को दवाई पिलाने का कार्य हुआ।
शरहवासियों से की प्रत्येक 5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाने की अपील
इस अवसर पर परहित जन सेवा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती राठौर ने कहा कि पोलियों की दवा बच्चों को बचपन में ही पिलाने से उन्हें बड़े होने पर शारीरिक विकलांगता या अपंगता जैसी बिमारी नहीं होती है। इस दवाई का असर मनुष्य में आजीवन रहता है, इसलिए हर बच्चें को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए उनके अभिभावकों को यह दवाई पिलाना अत्यंत आवष्यक है। अर्चना राठौर ने शहर के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चो को आवष्यक रूप से तीन दिवसीय पल्स-पोलियों अभियान के दौरान दवाई पिलाकर उन्हें खरतनाक बिमारी पोलियों से निजात दिलाने में सहभागी बने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें