झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी

भाजपा प्रदेष सरकार की नीतियों के विरोध में 24 जनवरी को प्रषासन को सौपेगी ज्ञापन
सीएए को लेकर जिले के सभी मंडलों में होगी गोष्ठियां
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मंगलवार को सांसद कार्यालय पर हुआ जिसमें जिले भर के सभी जिला पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने विगत 17 जनवरी को प्रदेश स्तराीय बैठक में दिये गये निर्देशो का जिक्र करते हुए तथा आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि सीसीए को लेकर विपक्षी दलों द्वारा  जो विरोध करके माहोल बनाया जारहा है उसे लेकर भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को जन साधारण में संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन विधेयक केा लेकर जो भां्रतिया फैलाई जारही है, का जवाब देते हुए सीसीए के बारे में बतानया जाना है कि यह कानून किसी की नागरिकता छिनने का नही वरन पाकिस्तान बगलादेश एवं अफगानिस्तान से आये हुए हिन्दु,सिक्ख,बौद्ध,जेैन, ईसाई एव पारसी वहां अल्पसंख्यक के रूप मे प्रताडित होकर भारत में शरणार्थी बन कर आये हे उन्हे देश की नागरिकता देने का प्रावधान है। श्री शर्मा ने इस बारे में जिले के सभी मडलों में संगोष्ठियों का आयोजन करके तथा सभी वर्ग के लोगों को बुलाकर इस कानून के बारे में बताने तथा उनके विचार सुनन की बात कहीं। वही प्रधानमंत्री को इस ऐतिहासिक कानून बनाने को लेकर मोबाईल से मिस्ड काल करके धन्यवाद देने के अभियान को चलाने का आव्हान किया । श्री शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार एवं उसके प्रशासन द्वारा भूमाफियों पर कार्यवाही के नाम पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जारहा है तथा छोटे छोटे गरीबों के आशियानें तक तोडग जा रहे है। प्रदेश संगठन के आव्हान पर 24 जनवरी को  जिला भाजपा द्वारा दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय पर सांसद गुमानसिंह डामोर, एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष  सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व मे  बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौपा जावेगा  इस अवसर पर जिले के सभी मडलों से बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें । वही श्री शर्मा ने 11 फरवरी को भाजपा के द्वारा धन संग्रहण के लिये समर्पण दिवस मनाने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । श्री शर्मा ने कहा कि शासन-प्रशासन के रवैये को देखते हुए सशक्त विपक्ष की भूमिका निर्वाह करना होगी । श्री शर्मा ने 24 जनवरी को अतिक्रमण हटाने को लेकर की जारही कार्र्रवाही के विरोध में कलेक्टर कार्यालय पर आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थितरहने का अनुरोध किया । भाजपा कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी नागरिकता सशोधन कानून को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए जिले के सभी मंडलों मे गोष्ठियों के आयोजन करने की विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि कांग्रेस हताश होकर देश में एक वर्ग विशेष को लेकर भा्रमक स्थितिया निर्मित कर रही है। आयोजित की जाने वाली संगोष्ठियों में सभी को आमंन्त्रित किया जावे तथा सबके विचार सुने जावे तािा सीएए के बारे में वास्तविकता से अवगत कराया जावे । श्री भावसार  जो संगोष्ठी आयोजन समिति के जिला प्रभारी है ने जिले के सभी मंडलों के लिये प्रभारी एवं सहप्रभारी के नियुक्ति की जानकारी दी । पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने प्रभावी उदबोधन में कहा कि गोष्ठियों में सीएए की जानकारी देने के साथ ही लोगों द्वारा उठाई गई शंकाओं का समाधान भी किया जाना है। उन्होने देश के विभाजन के समय नेहरू लियाकत अली पेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि भारत मे तो अल्पसंख्यकों को पूरी आजादी मिली किन्तु पाकिस्तार, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में वहां के अल्पसंख्यको के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया गया, परेशान होकर वे लोग भारत में शरणार्थी बन कर आये थे उन्हे नागरिकता देने का काम मोदीजी की सरकार ने किया है । उन्होने भूमाफियाओं के नाम पर कमलनाथ सरकार द्वारा गरीबों के आशीयाने उजाडे जाने का जिक्र भी किया। पार्टी के निर्णय की जानकारी देते हुए बिलवाल ने कह ा कि जिनके साथ भेदभावपूर्ण काय्रवाही हुई हे, गरीबों को प्रताडित किया गया है उनके लिये भाजपा पूरी ताकत के साथ लडेगी । श्री बिलवाल ने 24 जनवरी को भाजपा द्वारा किये जाने वाले ज्ञापन आन्दोलन पर बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं से उपस्थित रह कर इस आन्दोलन को सशक्त बनाने की अपील की । कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए श्यामा ताहेड ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर कार्यालय मंत्री पुरूषोत्तम प्रजापति,महेन्द्र तिवारी, महेन्द्रसिंह ठाकुर, लक्ष्मणसिंह नायक दिपेश बबलु सकलेचा, अकुर पाठक, कमलेश दांतला, सरसिह डावर, गोविन्द अजनार, सुनीता अजनार, कलमसिंह, भूपेश सिंगोड, नाना राठौर, संगीता पलासिया, आनंद जेन, रामेश्वर , मेजिया कटारा, मुकेश मेहता, सुनिता पंवार, सुनिता भूरिया, मुकेश बामनिया, रमेश बारिया प्रकाश पाटीदार, कृष्णपालसिंह गागाखेडी, अजमेरसिंह भूरिया सहित बडी स्रंख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे । अन्त में आभार प्रदर्शन बबलु सकलेचा ने किया ।

सकल व्यापारी संघ ने इस वर्ष तिरंगा थीम एवं स्वच्छता का संदेष देते हुए आमंत्रण-पत्रिकाओं का प्रकाषन करवाकर किया विमोचन
चित्रांक बैरागी का देषभक्ति पर बनाया चित्र रहेगा मुख्य आकर्षण का केंद्र
jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर प्रभात फैरी एवं शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इस वर्ष व्यापारी संघ द्वारा गणतंत्र दिवस की आमंत्रण पत्रिकाओं में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की थीम पर एवं ‘‘झाबुआ को स्वच्छ बनाना है, प्रदेष में नंबर-1 पर लाना है’’ का संदेष दिया गया है। इस बार देषभक्ति के इस त्यौहार पर युवा कलाकार चित्रांक बैरागी का देषभक्ति थीम पर राजवाड़ा पर बनाया जाने वाले चित्र भी विषेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस की आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन 21 जनवरी, मंगलवार को दोपहर 11.30 बजे पैलेस गार्डन के मंच पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, वरिष्ठ सदस्य नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रेमप्रकाष कोठारी, अषोक शर्मा, अजय रामावत, लक्ष्मीकांत सोनी, जैमता बिलवाल, विकास शाह, कैलाषचन्द्र श्रीमाल, संजय शाह, नितेष कोठारी, अमित जैन, अब्बासभाई बोहरा, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, रविराजसिंह राठौर, सुनिल चैहान, श्री बोहरा, एचसी टेलर, अजय पंवार आदि ने सामूहिक रूप से करते हुए भारत माता और वंदे मातरम् के जयकारे लगाए।

यह रहेंगे लाभार्थी
आयोजन की आमंत्रण पत्रिका में इस बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को प्राथमिकता दी गई है। वहीं झाबुआ को स्वच्छ बनाना है, प्रदेष में स्थान दिलवाना है, का संदेष देते हुए शहरवासियों से अपील की गई है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे। आमंत्रण पत्रिका के लाभार्थी नव-निर्मित अम्बा पैलेस के संचालक नीरज जयंतीलाल राठौर है वहीं राजवाड़ा के मंच पर देषभक्ति थीम पर ब्लूनस से सुंदर सज्जा संजय शाह की ओर से की जाएगी। इसके अलावा स्वल्पाहार के लाभार्थी में शहर के वरिष्ठ व्यापारियों में निलेष अषोक शर्मा, राजकुमार गांधी, लक्ष्मीकांत सोनी एवं जैमता बिलवाल है।

8 बजे प्रभात फैरी एवं 9 बजे ध्वजारोहण होगा
सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सुबह 8 बजे शहर के राजवाड़ा से प्रभात फैरी निकाली जाएगी। जिसमें इस बार मुख्य आकर्षण में बोहरा समाज के युवाओं का इज्जी स्काउट बैंड के साथ सभी व्यापारी सिर पर तिरंगा साफा पहनाकर एवं हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रीय धुन पर शामिल हांेगे। यह प्रभात फैरी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः राजवाड़ा पहुंचेगी। जहां सर्वप्रथम उल्टा चित्र बनाकर देषभर में प्रसिद्ध हुए युवा कलाकार चित्रांक बेैरागी की देषभक्ति थीम पर चित्र बनाने की आकर्षक प्रस्तुति बाद ध्वजारोहण होगा। तत्पष्चात् पैलेस गार्डन पर स्वल्पाहार का आयोजन रखा गया है।

लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणांे एवं आवष्यक तैयारियों के संबंध में हुई चर्चा, बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं की हुई बैठक

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार आगामी 8 फरवरी को जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय थांदला तथां पेटलावद में नेषनल लोेक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री एमके शर्मा के मार्गदर्षन एवं मुख्य आतिथ्य में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं दावेदारों के अधिवक्ताओं के साथ नेषनल लोक अदालत में क्लेम के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में 21 जनवरी, मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला न्यायाधीष श्री शर्मा ने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं दावेदारों के अधिवक्ताओं से लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों एवं आवष्यक तैयारी के संबंध में जानकारी लेकर क्लेम के प्रकरणों के निराकरण हेतु आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।

यह रहे उपस्थित
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव किसना अतुलकर, अभिभाषक संघ अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी, उपाध्यक्ष मोहनलाल गामड़, बीमा कंपनी अधिवक्ता एचपी अग्निहोत्री, विजय संघवी, योगेष जोषी, अधिवक्तागण अनिल संघवी, स्वपनिल सक्सेना, यूनुस लोधी, हितैष संघवी, सचिन सिसोदिया, नाहरसिंह मेड़ा, सुश्री प्रतिभा सोनी, सुश्री षिल्पा सोनी, अन्य अधिवक्तागण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया उपस्थित थे।

कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स ने पांच दिवसीय सीएसजे ट्राफी-2020 (क्रिकेट टूनामेंट) को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों का माना आभार

झाबुआ। कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा स्थानीय काॅलेज मैदान पर 10वीं विभागीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता (सीएसजे ट्राफी-2020) का आयोजन 15 से 19 जनवरी तक किया गया। जिसमें सभी सहयोगियों के प्रति क्लब ने आभार माना है। कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स के अध्यक्ष नजरू मेड़ा एवं सचिव प्रदीप रामावत ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग देने पर जिला प्रषासन, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, अपर कलेक्टर, सफाई व्यवस्था में सहयोग हेतु नगरपालिका, पीजी काॅलेज प्रषासन, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला प्रबंधक मप्र नागरिक आपूर्ति निगम झाबुआ, रीडर टू एसडीएम, रीडर टू अपर कलेक्टर, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्राक्निक मीडिया द्वारा कवरेज देने पर, सकल व्यापारी संघ, सभी टीमो के कप्तान, कोच, कामेंटर, एंपायर, मप्र कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी सहित सभी दर्षकों, खेलप्रेमियों तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सभी सहयोगियों के प्रति आभार सीएसजे के संरक्षक जितेन्द्रसिंह शक्तावत उर्फ लाला कप्तान, एजाज कुरैषी, जाॅन भूरिया, सवेसिंह गामड़, नरेष पुरोहित, भूपेन्द्र बर्डे, दिनेष डूडवे, खुमानसिंह भ्ज्ञिड़े, राजेन्द्र टेगोर, राजेन्द्र परमार, वरिष्ठ रविन्द्र तंवर, शक्ति चैहान, भूपेन्द्र मेड़ा, विनोद बढ़ई, विजय सोलंकी, योगेष मुनिया, नितेष माहेष्वरी, सुभाष भाबर, कपिल साहू, राजवीर चैधरी, भरत व्यास, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, राहुल सोलंकी, मनोज पाठक, रिंकू चैहान, तहसीलदार प्रवीण ओहरिया, नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी, राधेष्याम बहेड़िया, मुकाम बघेल आदि ने माना है।

अभा क्षत्रिय महासंघ ने गौषाला में गौ-माताओं को पोष्टीक आहार करवाकर हल्दी कुमकुम का किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ (महिला) की जिला इकाई की पदाधिकारी-सदस्याओं ने स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गोैषाला में वरिष्ठ अधिवक्ता अषोकसिंह राठौर के सौजन्य से यहां सभी गौ-माताओं को हरे चने खिलाकर हल्दी कुमकुम का आयोजन किया। इस अवसर पर महासंघ की जिलाध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर ने समस्त बहनों को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा कि मकर सक्रांति पर्व प्रारंभ होने से एक माह तक किए जाने वाले दान औेर लोहड़ी, पोंगल आदि त्यौहारों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूर्य देवता के मकर राषि में आते ही दिन बड़े होने लगते है और यह प्रारंभ होते ही मकर सक्रांति को देषभर में धूमधाम से मनाया जाता है।

गौ-माताओं की सेवा की जाती है
इस दिन मुख्य रूप से पतंगे उड़ाने, गिल्ली-डंडे खेलने के साथ पूरे माह महिलाएं हल्दी कुमकुम कर पति के दीघार्यु होने के लिए कामना करती है। इस माह में दान-पुण्य में गौ-माता की सेवा करने का अत्यधिक महत्व रहता है। मकर सक्रांति से करीब एक माह तक यह पर्व मनाया जाता है। इसी क्रम में अभा क्षत्रिय महासंघ की महिलाआंे ने भी गौषाला में सभी गौ-माताआंे को आहार हरा चना खिलाकर एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम किया।

71 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर होगा जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में झंडा वदंन

झाबुआ । राष्ट्रीय स्वाभिमान के महान पर्व गणतन्त्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर जिला कांग्रेस द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में दिनांक 26 जनवरी रविवार को प्रातः 8ः15 बजे मा. कांतिलाल भूरिया विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा झंडा वंदन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुण्डिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, ने बताया कि इस अवसर पर झंडा वंदन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया जावेगा तत्पश्चात मिठाई वितरण किया जावेगा। इस समारोह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर एवं  हेमचन्द्र डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, विधायक वालसिंह मेड़ा, वीरसिंह भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा सहित, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई., विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, कार्यक्रर्ता, नगर के पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। श्री भटट् ने बताया कि कांगे्रस की सभी ब्लाक कमेटियों द्वारा आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भी प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष के संदेश का वाचन होगा। इस अवसर पर जिला कांगे्रस पदाधिकारी एवं कांगे्रसजन जिला कांगे्रस मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे।

स्व. कन्हैयालाल वैद्य के नाम पर शासकीय कॉलेज के नामकरण की मांग तेज उच्च शिक्षा मंत्री से मिले नगरीय पत्रकार समिति के सदस्य

jhabua news
थांदला झाबुआ। नगरीय पत्रकार समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया के नेतृत्व में शुक्रवार को भोपाल में उच्च शिक्षा मंत्रीश्री जीतू पटवारी से मुलाकात की। समिति के सदस्यों ने बताया कि स्व. श्रीकन्हैयालाल वैद्य झाबुआ जिले की पत्रकारिता के आधार स्तंभ रहे है। वे देश की प्रथम राज्यसभा के मनोनीत सदस्य होने के साथ-साथ स्वंतत्रता संग्राम सेनानी भी रहे है। इसके साथ ही श्री वैद्य जिला कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष का दायित्व भी संभाल चुके हैं। कई बार उनके  कहने पर पं. जवाहरलाल नेहरू ने आदिवासी अंचल के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का हल भी किया है। राज्यसभा में उनका मनोनयन भी पं. नेहरू ने ही किया था। पत्रकारों ने मंत्री श्री पटवारी को बताया कि थांदला की माटी में जन्मे श्री वैद्य के नाम पर आदिवासी अंचल में कोई भी स्मृति चिह्न या स्मारक नहीं होने से इस महान सेनानी के जीवन वृत्त के बारे में आने वाली पीढ़ी को कोई जानकारी नहीं मिल सकेगी। इस हेतु शासकीय महाविद्यालय थांदला का नामकरण करने हेतु मंत्री पटवारी से आग्रह भी किया गया है। ज्ञात हो कि उज्जैन संभाग में स्व. वैद्य के नाम पर पत्रकारिता के क्षेत्र में 1 लाख रूपए का पुरस्कार भी दिया जाता है। जबकि उनकी जन्म भूमि थांदला में उनके नाम पर कोईउल्लेखनीय कार्य नहीं किया गया है। इस हेतु इस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धाजंलि देने हेतु स्थानीय शासकीय महाविद्यालय का नाम उनके नाम पर किया जाना उचित होगा। साथ ही पत्रकार साथियों ने एक फरवरी को थांदला में स्व. वैद्य की जन्म जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु आग्रह किया है। जिस पर मंत्री पटवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु आश्वस्त किया है। इस दौरान विधायक भूरिया के साथ जिला पत्रकार संघ के महासचिव अक्षय भट्ट, आंचलिक पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव मनोज उपाध्याय सहित कई पत्रकार साथी मौजूद थे।
     
थान्दला गौरव मुनिमण्डल का मंगल प्रवेश

थान्दला। जैनाचार्य पूज्य श्रीउमेशमुनिजी ‘‘अणु‘‘ म.सा. के अंतेवासी शिष्य  प्रवर्तक पूज्य श्रीजीनेन्द्रमुनिजी म.सा. के आज्ञानुवर्त थांदला गौरव तत्वज्ञ पूज्य श्री धमेंद्रमुनिजी म.सा., पूज्य श्री आदित्यमुनिजी व पूज्य श्री प्रश्स्तमुनिजी आदि ठाणा 3 का कुशलगढ़ के टिमरवानी ग्राम से उग्र विहार कर थांदला में मंगल पदार्पण हुआ। मुनिमण्डल इंदौर चातुर्मास काल पूर्ण कर विभिन्न क्षेत्रों की स्पर्शना करते हुए थान्दला पधारें। थान्दला विराजित महासती पूज्याश्री निखिलशिलाजी म.सा. आदि ठाणा सहित श्रीसंघ थान्दला के अनेक श्रावक श्राविका गुरुदेव की जयकारों के संग   आपकी भव्य अगवानी की। चतुर्विध संघ की पावन निश्रा में थान्दला में राइसी व देवासी प्रतिक्रमण, मंगल प्रार्थना, प्रवचन, तत्व चर्चा आदि ज्ञान दर्शन चारित्र की आराधना होगी।

एजुकेट गर्ल्स ने की आपकी सरकार आपके द्वार में सहभागिता - बताया शिक्षा का महत्व

jhabua news
मेघनगर। मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजना ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का आयोजन झाबुआ जिले के ग्राम रम्भापुर में किया गया, इस कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति झाबुआ जिले में कार्यरत संस्था ‘‘एजुकेट गर्ल्स‘‘ ने भी भागीदारी ली। संस्था ने ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति  जागरूकता हेतु भव्य नाटक की प्रास्तुती देते हुए ग्रामीणों में नशाखोरी समाज का अभिशाप है इससे दूर रहकर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने का सन्देश दिया गया द्य इसके साथ ही संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा  संचालित कार्यक्रमों व प्रशिक्षणों में उपयोग उपकरणों ळज्ञच् (ज्ञान का पिटारा ), स्ैम् (जीवन कौशल शिक्षा) एवं जोड़ो ब्लॉक जैसे उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी द्य इस कार्यक्रम में संस्था के जिला प्रबंधक कृष्णा कालानी व सुमित्रा राजू मेड़ा ने बताया की मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजना ‘‘आपकी सरकार, आपके द्वार‘‘ जहाँ प्रदेश सरकार ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रही है वही हमारी संस्था की सहभागिता से ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आएगी जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा व शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी ।

स्वर्णकार समाज महिला मंडल ने श्री नीरज नयनजी महाराज द्वारा रचित धार्मिक पुस्तक ‘‘समन्वय सुधा सरिता’’ का विधायक के करकमलों से करवाया विमोचन, समाज के सामाजिक कार्यो हेतु जमीन आवंटित करने हेतु दिया पत्र

jhabua news
झाबुआ। स्वर्णकार समाज महिला मंडल द्वारा स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में 21 जनवरी, मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे श्रद्धेय श्री नीरज नयनजी महाराज की धार्मिक पुस्तक ‘‘समन्वय सुधा सरिता’’ का विमोचन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कंेद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया एवं उनकी धर्मपत्नि श्री वैभव लक्ष्मी बैंक की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना भूरिया उपस्थित रहीं। अतिथि के करकमलों से स्वर्णकार समाज महिला मंडल की पदाधिकारी-सदस्यों ने पुस्तक का विमोचन कर सभी को इसकी प्रतियां भी भेंट की। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज की ओर से विधायक श्री भूरिया को शहर के रतनपुरा क्षेत्र में चिन्हित शासकीय जमीन समाज के साामजिक कार्यों हेतु आवंटित करने की मांग संबंधी पत्र भी प्रस्तुत किया। प्रारंभ में विधायक कांतिलाल भूरिया का पुष्पमालाओं से स्वागत स्वर्णकार समाज की ओर से मुकेष सोनी एवं लक्ष्मीकांत सोनी ने किया वहंी श्रीमती कल्पना भूरिया का स्वागत अखिल भारतीय खजवानिया महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कुंता सोनी, प्रदेष संगठन मंत्री चंचला सोनी, अध्यक्ष विमला सोनी, जिलाध्यक्ष मीना सोनी, जिला उपाध्यक्ष एकता सोनी आदि ने किया। बाद भूरिया दंपति का शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर सम्मान भी किया। तत्पष्चात् सामूहिक रूप से अतिथि भूरिया दंपति की उपस्थिति में ‘‘समन्वय सुधा सरिता’’ पुस्तक का गरिमामय विमोचन हुआ।

श्री कृष्ण-राधा के जीवन पर आधारित है पुस्तक
‘‘समन्वय सुधा सरिता’’ पुस्तक की रचना श्रद्धेय श्री नीरज नयनजी महाराज द्वारा की गई है। इसमें उनके गुरूदेव प्रातः स्मरणीय परम् पूज्य अनंत श्री स्वामी अखण्डानंद सरस्वतीजी के आर्षीवाद से उन्होंने इस पुस्तक की रचना की है। साथ ही इसमें स्वर्णकार  महिला मंडल झाबुआ की महिलाओं में विमला सोनी, कुंता सोनी, चंचला सोनी, राजकुमारी सोनी, माधुरी सोनी, मीना सोनी, एकता सोनी, रूक्मणी सोनी, लक्ष्मी सोनी, सुनिता सोनी, नमिता सोनी का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। यह पुस्तक श्री-कृष्ण एवं राधाजी के जीवन पर आधारित है। जिसमें कविताओं और दोहों का सुंदर समावेष किया गया है। पुस्तक विमोचन स्वर्णकार महिला मंडल की ओर से सभी को निःषुल्क प्रदान की गई। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विधायक कांतिलाल भूरिया एवं श्रीमती कल्पना भूरिया ने इस सुंदर एवं धर्ममय पुस्तक विमोचन के लिए रचनाकार श्री नीरज नयनजी महाराज एवं महिला मंडल को शुभकामनाएं प्रेषित की। 

समाजिक कार्य हेतु भूमि आवंटित करने की मांग
स्वर्णकार समाज झाबुआ की ओर से इस दौरान विधायक कांतिलाल भूरिया को एक पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्वर्णकार समाज को ग्राम रतनपुरा में स्थित भूमि सामाजिक कार्य हेतु आवंटित की जाएं। दिए पत्र में उल्लेख किया गया कि स्वर्णकार समाज का मंदिर राधाकृष्ण मार्ग में स्थित है। समाज के पास वर्तमान में किसी भी तरह की कोई भूमि नहीं है। सामाजिक कार्य को विस्तृत रूप से संपादित करने हेतु तथा मांगलिक भवन हेतु ग्राम रतनपुरा में नगरपालिका झाबुआ की सर्वे नंबर 5, रकबा 0.3700 हैक्टेयर भूमि शासकीय होकर नाकाबिल काष्त पत्थर के रूप में दर्ज है। पत्र के साथ उक्त सर्वे नंबर की भूमि की खाता खसरा नकल भी प्रदान की गई तथा मांग करते हुए कहा कि यह भूमि स्वर्णकार समाज को आवंटित कर सामाजिक कार्य हेतु प्रदाय की जाए, जिस पर उचित कार्रवाई का आष्वासन विधायक श्री भूरिया की ओर से दिया गया। कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज महिला मंडल की अन्य पदाधिकारी-सदस्याओं में दीपा सोनी, नंदा सोनी, चंदा सोनी, वर्षा सोनी, मनीषा सोनी, बिंदु सोनी, रोहित सोनी, प्रीती सोनी, हंसा सोनी, ममता सोनी, राधिका, विमला, माधुरी, सुनिता, माधवी सोनी आदि उपस्थित थी।

सहज योग कर 250 नए साधकों को कुंडलिनी जागरण के माध्यम से आत्म साक्षात्कार हुआ, चैतन्य रथ यात्रा का झाबुआ शहर में हुआ आगमन 
जगह-जगह समाजजनों एवं सामाजिक संस्थाओं ने किया स्वागत, पैलेस गार्डन पर ढ़ाई घंटे तक चला आत्म साक्षात्कार एवं संगीत निषा आयोजन  
jhabua news
झाबुआ। ‘‘सहज योग महायोग’’ के संदेष को लेकर देष के विभिन्न प्रांतों में निकाली जा रहीं चैतन्य रथ यात्रा का 20 जनवरी, सोमवार शाम 6 बजे शहर की दहलीज दिलीप गेट पर आगमन हुआ। जहां स्वागत आरती के बाद शहर के प्रमुख मार्गों से शोभा यात्रा निकाली गई। बाद पैलेस गार्डन पर सहज योग द्वारा कुंडलिनी जागरण कर दिव्य आत्मा का साक्षात्कार (अनुभूमि) और संगीत निषा का कार्यक्रम यहां करीब ढ़ाई घंटे तक चला।  ज्ञातव्य रहे कि इस यात्रा की शुरूआत गुजरात के नारबोल समुद्र तट से गत 5 मई 2019 से हुई है, यह यात्रा गुजरात के बाद राजस्थान से मप्र में प्रवेष करते हुए रतलाम, बदनावर, बड़नगर, सारंगी, रायपुरिाय, पेटलावद, थांदला, मेघनगर होते हुए सोमवार शाम 6 बजे दिलीप गेट पर आगमन हुआ। जहां सहज योग केंद्र परिवार से जुड़े पं. हिमांषु शुक्ल एवं योगेन्द्र बैरागी के साथ अन्य सदस्यों ने यात्रा की आगवानी कर मां निर्मला देवी की स्वागत आरती की। बाद यहां से शोभायात्रा शहर के चेतन्य मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा, जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड गांधी चैराहा, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, राजवाड़ा होते हुए पैलेस गार्डन पहुंची।

यह रहा यात्रा मंे विषेष 
शोभायात्रा में सबसे आगे बेैंड-बाजे इसके पीछे सहज योग का ध्वज लेकर चलने के पश्चात् अपने हाथों में सजह योग के चित्रों और लाभों के वर्णन संबंधी तख्तीयां लेकर लोग शामिल हुए। आगे पुरूष वर्ग और विषेष बग्गी पर मां निर्मला देवी का चित्र विराजमान रहा, जिनके लोगों ने दर्षन किए। पीछे महिलाएं तख्तीयां लेकर सहज योग परिवार की वेषभूषा में शामिल हुई। सबसे पीछे ध्यान, आनंद, प्रेम और शांति से परिपूर्ण चैतन्य रथ चला, जिसमें रथ के अंदर मां निर्मला देवी की तस्वीर विराजमान रहीं। जगह-जगह मार्गों पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, श्री नाथ कला मंडल, नीमा समाज, दिव्य नक्षत्र वाटिका संस्था द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।  

गुजरात, राजस्थान, मप्र के साधकगण एवं सदस्य शामिल हुए 
यात्रा के पैलेस गार्डन पर पहुंचने पर यहां सहज योग द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक उत्थान हेतु क्रियाएं करवाकर लोगों को आत्म साक्षात्कार (दिव्य अनुभूति) करवाया गया। इस कार्यक्रम में सहज योग परिवार के गुजरात, राजस्थान, मप्र के विभिन्न शहरों, इंदौर, धार राजगढ़, रतलाम, मेघनगर, थांदला, पारा से सदस्यगण शामिल होने के साथ मुख्य रूप में इस चैतन्य रथ यात्रा के प्रदेष समन्वयक महेन्द्र व्यास एवं रतलाम-झाबुआ झोनल प्रभारी वासुदेव शुक्ला भी उपस्थित थे।

सहज योग से दिव्य आत्मा का साक्षात्कार करवाया
कार्यक्रम में 250 नए साधकगण भी सम्मिलित हुए। जिन्हें सहज योग परिवार के आरपी ठाकुर द्वारा मुख्य रूप से सहज योग की क्रियाएं करवाकर कुंडलिनी जागरण कर मां निर्मला देवी की तस्वीर की ओर ध्यान आकर्षित करवाकर आत्मा के दिव्य दर्षन (अनुभूित) करवाई। जिसके बाद साधकगणों ने काफी हद तक शारीरिक एवं मानसिक शांति का भी अनुभव किया। इस हेतु मां निर्मला देवी की तस्वीर को मंच पर विराजमान किया गया। यह कार्यक्रम शाम 7.30 से रात 10 बजे तक सत्त चला। इसी बीच संगीत निषा में संगीत मंडली द्वारा भजन-किर्तनों की प्रस्तुति भी जारी रहीं। सभी ने सामूहिक रूप से ‘‘जय श्री माताजी’’ के जयकारे भी लगाए। सहज योग की क्रियाओं, इसके महत्व तथा यह कैसे किया जाए, आदि के पोस्टर, पेंपलेट्स भी आयोजनस्थल पर वितरित किए गए।

5 मई 2020 को नारगोल में ही होगा समापन
सहय योग केंद्र झाबुआ से जुड़े पं. हिमांषु शुक्ल एवं योगेन्द्र बैरागी ने बताया कि यह यात्रा की शुरूआत सहज योग की स्वर्ण जयंती 50 वर्ष पूर्ण होने पर की गई। 5 मई 1979 को नारबोल समुद्र तट पर बोधी वृक्ष के नीचे मां निर्मला देवीजी ने सहज योग की पहली क्रिया अर्थात स्थापना की थी, जिसके बाद यह सहज योग आज भारत देष सहित 140 देषो में सहज योग परिवारों द्वारा निःषुल्क रूप से मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक शांति हेतु करवाया जा रहा है। झाबुआ में प्रति सप्ताह गुरूवार को श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर शाम 7.30 बजे सहज योग का आयोजन होता है। पं. हिमांषु शुक्ल ने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति उक्त दिन एवं समय पर आकर सहज योग का निःषुल्क रूप से लाभ ले सकता हेै। यह यात्रा 21 जनवरी, मंगलवार को सुबह 8 बजे झाबुआ से राजगढ़ के लिए रवाना हुई। समापन 5 मई 2020 को पुनः गुजरात के नारगोल समुद्र तट पर ही होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: