मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज षिकायतो के निराकरण के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता दे-श्री सिपाहा
झाबुआ, 27 जनवरी 2020। समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक सोमवार को यहा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिपाहा ने जन अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित विषयो की षिकायतो की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे इन षिकायतो का तत्काल निराकरण करे। श्री सिपाहा ने इस बैठक में समयावधि के लंबित पत्रो की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे इन पत्रो के निराकरण के लिए विषेष ध्यान दे। साथ ही समायवधि पत्रो से संबधीत कर्मचारी द्वारा कार्य मे लापरवाही करने पर एक वेतन वृद्वि रोकने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने इस बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज षिकायतो की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे स्तर -1 तथा 2 पर ही षिकायतो का निराकरण सुनिष्चित करे। श्री सिपाहा ने प्रभारी मंत्री से प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे इन आवेदन पत्रो का तत्काल निराकरण करे। इस बैठक में वन अधिकार के अधिनियम के अंतर्गत दावो के परीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। और संबंधीत अधिकारियो को इस कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देष दिये। श्री सिपाहा ने इस बैठक में जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण की स्थिति की विभागवार तथा जनपदवार विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे इन आवेदन पत्रो का तत्काल निराकरण करे। उन्होने विभिन्न विभागो के जिला अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे जिले में ग्राम पंचायतो में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओ का निरीक्षण करे। उन्होने नगीर क्षेत्रो में पोलिथिन की थैलियो की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इस बैठक में अनुविभागीय राजस्व श्री अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर श्री द्वय, श्री लक्ष्मीनाराण गर्ग, सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित भारत पर्व में कलाकारो द्वारा अपनी कला का प्रदर्षन किया गया
झाबुआ, 27 जनवरी 2020। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झाबुआ में स्थित यातायात पार्क आयोजित भारत पर्व समारोह का षुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्जवलित किया गया। यह समारोह जिला प्रषासन, जनसम्पर्क विभाग तथा संस्कृति विभाग के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया। इस अवसर पर लोग उत्सव भारत पर्व में मध्यप्रदेष के पारम्परिक कला मण्डिलियो के कलाकारो द्वारा राष्ट्र को समर्पित समवेत सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई। इस अवसर पर श्री तारासिंह डोडवे एवं दल इंदौर तथा नृत्य नाटिका श्रीमती वृषाली देषमुख तथा दल नुपूर कला मंदीर धार के कलाकारो ने अपनी प्रस्तुती दी। धार की आचार सचाल, श्रेया महापात्रे, वृष्णि गुप्ता, पाखी दुबे, प्रियांजली गायकवाड तथा ममता डामोर द्वारा भारत वंदना प्रस्तुत की। इस समारोह में सिद्वि षेण्डगे, अंजली सोनी, गौरी पुराणिक द्वारा देष भक्ति पर आधारित आकर्षक नाटिका प्रस्तुत की। श्रीमती वृषाली देषमुख ने ऐ मेरे वतन के लोगो के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसी प्रकार श्रीमती किरण सोनी, गरिमा सोनी, टीना विष्वकरमा, ख्याति रघुवंषी, तनु सतपुडा तथा वृष्णि गुप्ता द्वारा मेरे देष की धरती सोना उगले-उगले के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। आकांक्षा मुवेल, श्रेया महापात्रे, प्रियांजलि गायकवाड, गरिमा सोनी, तनु सतपुडा तथा पाखी दुबे द्वारा हम करे राष्ट्र आराधना की प्रस्तुती दी। आचल सचान ने वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इस समारोह में सिद्वि सातले, सिद्वि षेण्डगे, गोरी पुराणिक तथा अंजली सोनी ने इतिहास अगर लिखना चाहो के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। धार के कलाकारो ने देष भक्ति के गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नवीन कन्या अंग्रेजी माध्यम के कलाकारो ने राजस्थानी गीता तथा देष भक्ति के गीत प्रस्तुत किये। छात्राओ द्वारा रिमिक्स देष भक्ति गीत तथा आदिवासी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। षासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ की छात्रा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इसी प्रकार षासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातितलाई के छात्राओ ने आदिवासी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। श्री तारासिंह डोडवे एवं दल द्वारा कबीर भजनो के माध्यम से भाई चारे एवं प्रेम भाव से रहने तथा अपनी बुरी आदतो को सुधारने पर जोर दिया। इस अवसर पर डाॅ. प्रिया सिपाहा तथा श्रीमती जैन ने कलाकरो को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद कलेक्टर श्री सिपाहा तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने कलाकरो को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभयसिंह खराडी, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री प्रषांत आर्य सहित अन्य अधिकारी व छात्र-छात्राएं तथा नगरवासी और इंदौर तथा धार व झाबुआ के कलाकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्र सिंह चैहान ने किया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्षनी भी लगाई गई। जिसका षहरवासियो ने अवलोक भी किया।
गणतंत्र दिवस पर खाटु श्यामजी की भजन संध्या का रखा गया आयोजन, तिरंगों से परिसर को सजाया
झाबुआ। 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर शहर के दिलीप गेट (उदयपुरिया) में श्रीमती दीपिका जितेन्द्र राठौर (बंधवार) द्वारा अपने निवास में बने बगीचे (परिसर) में खाटु श्यामजी की भजन संध्या का आयोजन रखा गया। जिसमें स्थानीय भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत खाटु श्यामजी के समधुर भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाने के साथ नृत्य भी किया। पूरे परिसर को तिरंगों से सुसज्जित किया गया। प्रारंभ में खाटु श्यामजी की तस्वीर को विराजमान कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वजलन दीपिका एवं जितेन्द्र राठौर (बंधवार) ने किया। बाद सभी ने सामूहिक रूप से भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ भजन संध्या आरंभ हुई। जिसमें स्थानीय भजन मंडली के कलाकारों में जगदीष पंवार, तन्मय नागर, कुलदीप पंवार, जयंत पंवार आदि ने खाटु श्याामजी के समुधर संगीतयम भजन प्रस्तुत किए। जिस पर उपस्थित भक्तजनों ने जमकर नृत्य किया। इस शुभ संयोग पर बालिका लवी बंधवार का जन्मदिवस होने से उनका जन्मदिवस भी मनाया गया। भजन संध्या दोपहर 11 से शाम करीब 4 बजे तक चली। जिसमें झाबुआ सहित पारा, मेघनगर, थांदला, भाबरा (आलीराजपुर) से खाटु श्याम प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रेस नोट
जिला कांग्रेस कार्यालय मे हुआ झडां वंदन
झाबुआ 27 जनवरी। 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांगेस कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर ने स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ªटगान किया तथा जय घोष के नारे लगाये गये। राष्ट्रगान के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर सभी ने एक दुसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, महिला नेत्री श्रीमती कल्पना भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल एवं हर्ष भटट्, सेवादल जिला अध्यक्ष रायसिंह गेहलोद, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सैना, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु बेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा, नाथु भाई ठेकेदार, विजय पांडे, जिला कांग्रेस महामंत्री वीरेन्द्र मोदी मनिष व्यास, अलिमुद्धिन शयद, मथियास भूरिया, कांग्रेज नेत्री श्रीमती शायरा बानों, श्रीमती काली बाई मेड़ा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया, कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, यशवन्त बाबेल, बलवीरसिंह साॅहेल, हर्ष जैन, जितेन्द्र शाह, अमरा भाई, रिंकु रूनवाल, राजेश डामोर, भारू मावी, राजेश डामोर, हेमेन्द्र कटारा आलोक भटट् सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मिडिया एवं गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वल्पाहार का आयोजन तथा मिठाई वितरण भी किया गया ।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वरदान चिकित्सालय में भी किया गया झंडावंदन
झाबुआ 27 जनवरी। 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय गोपाल कालौनी स्थित वरदान चिकित्सालय परिसर में डाॅ. शीना भूरिया द्वारा धूम-धाम से झंडा वंदन कर राष्ट्रगान गान कर था जय घोष के नारे लगाये गये। गान गया किया गया तथा मानव सेवा का संकल्प लिया गया। सर्वप्रथम गांधीजी के चित्र पर श्रीमती कल्पना भूरिया द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा देश के शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर वरदान चिकित्सालय में डाॅ. शीना भूरिया एवं श्रीमती कल्पना भूरिया द्वारा मरीजों को फल बांटे गए । इस अवसर पर श्री हर्ष भटट्, डाॅ. निलेश चन्देल, डाॅ, डेनियल परमार, नवल पंडा, जय मुनिया, विशाल जोषी, दिनेश मेड़ा, जोर्ज माल, पारसिंह बिलवाल, जगन मसानिया, अकलेश, विपुल भूरिया, मगन मावी, मुन्ना पणदा, प्रभु भाबोर, रमेश भूरिया, रणजित कनेश, सिस्टर दिनां, अन्तु, आरती, जीगना, राधा बामनिया, शारदा, आशा, रीता, यशौदा बाई सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।
श्री रामषरणम् के पास स्थित पुलिया का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिय द्वारा आज पूर्वाहन 11ः30 बजें किया जायेगा।
झाबुआ 27 जनवरी । क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा काॅलेज रोड़ स्थित श्री रामषरणम् के पास पूलिया का भूमि पूजन दिनांक 28 जनवरी मंगलवार को पूर्वाहन 11ः30 बजे किया जायेगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना एवं प्रवक्ता हर्ष भटट् ने जानकारी देते हुए बताया कि कई वर्षों से लंबित इस पूलिया के निर्माण की मांग को मंजूर कर दिया गया है। इसके निर्माण से लोगों को बरसात में आने-जाने में सुविधा प्राप्त होगी तथा तालाब के पानी के निकासी से लोगों को राहत मिलेगी, तथा आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु बेन डोडियार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता सहित जिले के कांग्रेस पदाधिकारी नगरपालिका के पार्षदगण, एवं नगर के गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री सुरेषचन्द्र वर्मा को प्रषस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
झाबुआ । गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. इन्दौर द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत मडल झाबुआ के अधीक्षण यंत्री सुरेशचन्द्र वर्मा का वृत के अन्तर्गत गत वर्ष की तुलना में निम्नदाब श्रेणी में 25.42 प्रतिशत एवं उच्चदाब श्रेणी मं 23.25 प्रतिशत की राजस्व गा्रेथ अर्जित करने पर माह अक्तुबर, नवम्बर, दिसंबर में कुल निर्धारित लक्ष्य 3642 लाख रूपये के विरूद्ध 3660 लाख रूपये की शत प्रतिशत वसूली करने, फ्लेट रेट योजना की शत प्रतिशत वसूली करने एवं 3454 अधिक अस्थाई कनेक्शन दिये जाकर 123.77 लाख रूपये अधिक वसूल किये जाने तथा कुल 5419 स्थाई पंप कनेक्शन में वृद्धि करने का दिसंबर तक 62550 तक लाये जाने की उत्कृष्ठ उपलब्धि तथा 5419 कनेक्शन वृद्धि कर 28650 हार्सपावर क्षमता वृद्धि करने की उपलब्धि पर इन्दौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक विकास बरवाल द्वारा उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया । श्री वर्मा ने मिले इस सम्मान के लिये झाबुआ जिले के सभी कर्मचारियों, एवं अधिकारियों की कडी मेहनत का फल बताते हुए इसका श्रेय सभी को समान रूप से जाने की बात कहीं है। श्री वर्मा को इस सम्मान पर मध्यप्रदेश पश्चित क्षेत्र विद्युत मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनको बधाईया दी है ।
जिला पेंषनर कार्यालय पर उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन झाबुआ द्वारा थांदला गेट स्थित एकलव्य भवन स्थित जिला पेंशनर कार्यालय में 71 वां गणतंत्र दिवस रविवार को धुमधाम के से साथ मनाया गया । प्रातः 8 बजे संगठन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौैर द्वारा बडी संख्या में पेंशनरों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर करीब एक घंटे तक चले कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य अरविन्द व्यास द्वारा भारतीय संविधान के बारे में प्रेरक संबोधन में बताया कि भारत का संविधान विश्व के सबसे बडे प्रजातंत्र का ऐसा संविधान है जिसके तहत सभी जाति एवं धर्मो के लोगों को समानता के अधिकार प्रदत्त किये गये है। श्री व्यास ने देशवासियों को बधाई देते हुए वरिष्ठजनों एवं पेंशनरों से अपनी अहम भूमिका निभाने का आव्हान किया । इस अवसर पर पीडी रायपुरिया एवं भेरूसिंह चैहान तरंग ने अपनी राष्ट्रीय भावना से ओमप्रोत रचनाये सुना कर काफी तालिया बटोरी, संगठन के सचिव सुभाषचद्र दुबे ने भी सभी वरिष्ठजनों एवं पेंशनरों को गणतंत्र दिवस की बधाईया देते हुए कहा कि हमारे देश में आज ही के दिन संविधान लागू किया गया था । पूरे विश्व में भारत का संविधान जो बाबा साहेब आम्बेडकर ने बनाया था के माध्यम से हर नागरिक को जो मौलिक अधिकार दिये गये हे वे विश्व में कही और नही दिखाइ्र्र देते। मांगीलाल राठौर ने भी इस अवसर पर अपनी भजन की प्रस्तुति देकर सभी को मोहित किया । जयेन्द्र बैरागी ने भी अपनी अनुठी शैली मं संगठन की भूमिका के साथ ही आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों की जानकारी दी । जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने अपने प्रेरक उदबोधन मे जिले भर के सभी नागरिको एवं पेंशनरो को गणतंत्र दिवस की बधाईया देते हुए कहा कि पेंशनरों के हित के हम सद्रव तत्पर रहे है और भविष्य मं भी हम पेंशनरों के हित के लिये काम करते रहेगें । इस अवसर पर समीउद्दीन सेयद, एमसी गुप्ता,राजेन्द्र सोनी, श्रीनाथसिंह चैहान, श्री मेेडा, श्री खतेडिया, प्रेम शर्मा, बहादुरसिंह चैहान, शंकरसिंह, श्याम सुंदर कसेरा, भागीरथ समोगिया,मणीलाल पडियार, बाल मुकंन्दसिंह चैहान, एसएस यादव, श्रीकिशन महोश्वरी, रूपसिंह खपेड,मुन्नीदेवी बाजपेयी, सहित बडी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे । कार्यक्रम के बाद श्री फ्रुलपगारे की माताजी के देहान्त होने तथा साहित्यकार एवं पेंशनर मांगीलाल सोलंकी के देहावसान पर उन्हे दो मिनट मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम का संचालन सचिव सुभाषचन्द्र दुबे ने किया तथा आभार समीउद्दीन सेयद ने माना ।
भाजपा कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण
झाबुआ । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि सांसद गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य मे ं ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने देश के संविधान के बारे मे इतिहास बताते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू किया गया था जो विश्व के संबसे बड्रे प्रजातंत्र के रूप में भारत का नाम बनाया है। इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी इकहत्तरवे गणतंत्र दिवस की सभी को बधाईया दी । ध्वजारोहण के समय बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं महिलायें उपस्थित थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें