मोदी-शाह के इशारे पर छात्रों में पैदा किया जा रहा है डर : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

मोदी-शाह के इशारे पर छात्रों में पैदा किया जा रहा है डर : कांग्रेस

jnu-violence-on-modi-shah-order-congress
नयी दिल्ली, 06 जनवरी, कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार रात हुई हिंसा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया तथा आरोप लगाया कि इस तरह से सरकार प्रायोजित हिंसा कर विश्वविद्यालयों में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा, “दुनिया में भारत की छवि एक उदार लोकतांत्रिक देश की है। मोदी-शाह के गुंडे विश्वविद्यालयों में तोड़फोड़ कर रहे है और अपने उज्ज्वल भविष्य की तैयारियों में जुटे छात्रों में भय पैदा किया जा रहा है।” श्रीमती वाड्रा ने कहा कि एम्स में भर्ती जेएनयू के घायल छात्रों ने उन्हें बताया कि डंडों तथा हथियारों से लैस गुंडों ने परिसर में घुसकर उपद्रव मचाया जिसमें कई छात्रों को गहरी चोटें आयी है। एक छात्र ने यह तक कहा कि पुलिस ने उसे कई किक मारी है। बाद में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा कि जेएनयू में कल रात सरकार प्रायोजित हिंसा हुई जो मोदी-शाह के इशारे पर हुई है। उन्होंने कहा कि इस हमले में छात्रों को ही नहीं बल्कि अध्यापकों को भी पीटा गया जिसमें प्रोफेसर सावंत शुक्ल, प्रो सुचित्रा सेन, प्रो अतुल सूद, प्रो एस मजूमदार सहित कई लोग घायल हो गये। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि उन्होंने तीन घंटे तक चले हिंसा के इस मंज़र को नजदीक से देखा है। उन्होंने कहा कि हमलावर ‘वामपंथियो को मारो’ जैसी बातें कर रहे थे। श्री राज ने दावा किया कि उनके पास घटना का वीडियो भी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: