मधुबनी : राजद विधायक ने CAA के खिलाफ धरना दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

मधुबनी : राजद विधायक ने CAA के खिलाफ धरना दिया



मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  जिले के जयनगर शहर में आज  नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ खजौली विधानसभा के राजद विधायक सीताराम यादव ने अंचल कार्यालय परिसर में दिया धरना। बिहार के महामहिम राज्यपाल से जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कहा की इस कानून को वापस ले सरकार। आज जयनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में नागरिकता संसोधन कानून और अपनी अन्य मांगों के आलोक में जयनगर प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव की अध्यक्षता में खजौली विधानसभा के वर्तमान विधायक सीताराम यादव के नेतृत्व में दिया गया एकदिवसीय धरना। उनकी मांगें निम्न हैं:-

1). एनआरसी, सीएए और एनपीआर को वापस लिया जाए।
2). बिहार में बढ़ रहे अपराध, गोलीकांड, बलात्कार, अपहरण, लूट और विभिन्न अपराधिक गतिविधियों के कारण बिहार सरकार को बर्खास्त किया जाए।
3). पिछले साल आये इस प्रखण्ड में प्रलयंकारी बाढ़ में मिलने वाले सरकार के तरफ से ₹6000 का अविलंब भुगतान किया जाए।
4). बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए इस प्रखण्ड के बांध जैसे अकोन्हा ओर बेतोन्हा बांध की अविलंब निर्माण करा कर चालू किया जाए।
5). सकरी, रैयाम ओर लोहट के बंद पड़े चीनी मिलों को चालू किया जाए।
6). बढ़ते हुए महंगाई और भ्रस्टाचार पर रोक ओर नकेल कसी जाए।
7). स्वास्थ ओर शिक्षा व्यवस्था के गिरते हुए स्तर में जल्द सुधार लाया जाए।
8). कन्या-विवाह मद के राशि का अविलंब भुगतान किया जाए।

उपरोक्त सभी मांगों को बिहार के  महामहिम राज्यपाल को जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन के द्वारा सौंपा गया है, ओर जल्द करवाई की मांग की गई है। इस अवसर पर धरना में अमित यादव, सुजीत यादव, विनोद यादव, प्रदीप यादव, सत्येंद्र यादव, रामप्रसाद यादव, वीरेन्द्र यादव, रामबाबु यादव, मो० इदरीश मंसूरी एवं अन्य दर्जनों नेता एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस धरने में जयनगर प्रखंड के सैकड़ों की संख्या में लोग भी आये थे, जिसमे अधिकांश महिलाएं थी।

कोई टिप्पणी नहीं: