खेलो इंडिया में चमक दिखाएंगे देश के युवा सितारे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

खेलो इंडिया में चमक दिखाएंगे देश के युवा सितारे

khelo-india-aasaam
गुवाहाटी, 09 जनवरी, देश के युवा खेल सितारे गुवाहाटी में 10 से 22 जनवरी तक होने वाले खेलो इंडिया युवा खेलों के तीसरे संस्करण में अपनी चमक बिखेरने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे। इन खेलों में 37 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों टीमों के करीब 6,800 खिलाड़ी 20 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। खेलो इंडिया युवा खेलों का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। उद्घाटन समारोह के रंगारंग कार्यक्रम में असम का गौरव हीमा दास सहित अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू शामिल होंगे। इन खेलों में गत चैंपियन महाराष्ट्र को उपविजेता हरियाणा से कड़ी चुनौती मिलेगी। महाराष्ट्र ने पिछले खेलों में 579 सदस्यीय दल उतारा था और कुल 228 पदक जीते थे। पहले संस्करण का चैंपियन और गत उपविजेता हरियाणा इस बार बड़े दल के साथ उतरने जा रहा है। हरियाणा ने इस बार 682 सदस्यीय दल उतारा है और वह महाराष्ट्र को चुनौती देने के लिए तैयार है। पिछले दो संस्करण में तीसरे स्थान पर रही दिल्ली इस बार अपनी स्थिति सुधारने और टॉप-2 में जाने के इरादे से उतरेगी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “खेलो इंडिया युवा खेलो के तीसरे संस्करण की मेजबानी करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। इन खेलों ने भारत में खेल क्रांति शुरू कर दी है और हमें इस सच्चाई पर गौरव होना चाहिए कि टूर्नामेंट असम में हो रहे हैं। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं।” खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि खेलो इंडिया युवा खेलों ने देश के युवा को निश्चित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण का पूर्वोत्तर के युवाओं पर काफी प्रभाव पड़ेगा, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं देख सकेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: