तेहरान, 03 जनवरी, ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खमनेई ने शुक्रवार को अमेरिका के इराक में रॉकेट हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराधियों से इसका बदला जरूर लिया जायेगा। अमेरिकी सुरक्षा बलों ने बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शुक्रवार को रॉकेट हमले कर ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स बल के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया। श्री खमनेई ने कहा, “सुलेमानी की शहादत के बावजूद बावजूद ईश्वर की कृपा से उनका काम और उनके दिखाये रास्ते बंद नहीं होंगे। जिन गुनहगारों ने अपने गंदे हाथ उनके और अन्य शहीदों के खून से रंगे हैं उनसे हम हर हाल में बदला लेकर रहेंगे। शहादत इतने वर्षों तक उनके द्वारा निरंतर किये गये कार्यों का पुरस्कार है।” इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। श्री जरीफ ने ट्वीट कर कहा, “अमेरिका द्वारा आईएसआईएस, अल नुसरा और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठन से सबसे प्रभावी लड़ाई लड़ने वाले जनरल कासिम सुलेमानी को निशाना बनाना और उनकी हत्या करना बेहद खतरनाक और मूर्खतापूर्ण हरकत है। अमेरिका के इस कदम के अंजाम की जिम्मेदारी उसकी खुद की होगी।” इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर अमेरिका के झंडे की तस्वीर पोस्ट की। बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शुक्रवार को रॉकेट से हमला किया गया। इस हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स बल के कमांडर मेजर जनरल सुलेमानी और ईरान समर्थित संगठन शिया पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के उप प्रमुख अबु महदी अल-मुहांदिस सहित सात लोगों की मौत हो गयी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ ने हमले के कुछ समय बाद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए जानकारी दी कि श्री ट्रंप के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है।
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020
सुलेमानी की हत्या का बदला लेकर रहेंगे : खमनेई
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें