जोहानिसबर्ग, तीन जनवरी, सीरिया में वर्ष 2017 में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा अपहृत भारतीय मूल का एक दक्षिण अफ्रीकी फोटो पत्रकार शुक्रवार को घर लौट आया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। शिराज मोहम्मद को 10 जनवरी, 2017 को सीरिया के डार्कस में बंधक बना लिया गया था। वह सीरियाई लोगों की पीड़ा की तस्वीरें खींचने वहां गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद तीन सप्ताह पहले अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकले। वह परामर्थ संगठन ‘गिफ्ट ऑफ गिवर्स’ के लिए काम कर रहे थे। वह गृहयुद्ध के प्रभाव का दस्तावेजीकरण कर रहे थे। संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों ने तुर्की सीमा के पास उनका अपहरण कर लिया था। हालांकि किसी भी समूह ने उनके अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली। न्यूयॉर्क स्थित ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ के अनुसार सीरिया में गृहयुद्ध में कम से कम 134 पत्रकार मारे गए हैं।
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020
सीरिया में अपहृत भारतीय मूल का पत्रकार घर लौटा
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें