सीरिया में अपहृत भारतीय मूल का पत्रकार घर लौटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

सीरिया में अपहृत भारतीय मूल का पत्रकार घर लौटा

kidnapped-journalist-released-in-syria
जोहानिसबर्ग, तीन जनवरी, सीरिया में वर्ष 2017 में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा अपहृत भारतीय मूल का एक दक्षिण अफ्रीकी फोटो पत्रकार शुक्रवार को घर लौट आया।  उनके परिवार ने यह जानकारी दी। शिराज मोहम्मद को 10 जनवरी, 2017 को सीरिया के डार्कस में बंधक बना लिया गया था। वह सीरियाई लोगों की पीड़ा की तस्वीरें खींचने वहां गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद तीन सप्ताह पहले अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकले। वह परामर्थ संगठन ‘गिफ्ट ऑफ गिवर्स’ के लिए काम कर रहे थे। वह गृहयुद्ध के प्रभाव का दस्तावेजीकरण कर रहे थे। संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों ने तुर्की सीमा के पास उनका अपहरण कर लिया था। हालांकि किसी भी समूह ने उनके अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली। न्यूयॉर्क स्थित ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ के अनुसार सीरिया में गृहयुद्ध में कम से कम 134 पत्रकार मारे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: