जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) : ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति छोटागोविन्दपुर के द्वारा ललित नारायण मिश्र की 45 वाँ पुण्य तिथि तीन जनवरी को मनाया गया । संस्था के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान काआयोजन वी वी डी ए के सहयोग से किया गया । इस अवसर पर उदघाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के उप निदेशक शशि भूषण झा ने दीप प्रज्वलित कर ललित बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक महादान कार्य है । रक्त दान समाज के लिए काफी उपयोगी है ।रक्त दान से जात पात का भी भेदभाव मिटाता हे । उन्होंने कहा कि रक्त दान करना शरीर के लिए भी बहुत कारगर साबित हुआ है । श्री झा ने कहा कि रक्तदान करने वाले नियमित रक्त दाता से क ईयों का जीवन वापस मिलता है । इस पुण्य तिथि के अवसर पर संस्था के द्वारा 86बार रणवीर सिंह के द्वारा रक्त दान करने के लिए सम्मानित किया गया । संस्था के द्वारा वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया । समारोह के प्रारंभ में संस्था के महासचिव और अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को मिथिला के परंपरानुसार पाग ,दोपटा और बुके देकर सम्मानित किया गया । मंच संचालन शिशिर कुमार झा ने किया । स्वागतभाषण नव कांत झा ने किया ।अध्यक्षीय भाषण संस्था के अध्यक्ष परमानंद झा ने किया ।स्वास्तीवाचन पं सुधा नंद झा ने किया । अंत मे धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महासचिव शंकर कुमार पाठक ने किया ।आज रक्त दान शिविर में 87 युनिट रक्त संग्रह किया गया ।
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020
जमशेदपुर : ललित नारायण मिश्र की 45 वाँ पुण्य तिथि मनाया गया
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें