कानूनी विचार-विमर्श के लिए रिम्स में लालू से मिले उनके वकील, सी बी आई की अदालत ने मुलाकात के लिए दी छूट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

कानूनी विचार-विमर्श के लिए रिम्स में लालू से मिले उनके वकील, सी बी आई की अदालत ने मुलाकात के लिए दी छूट

रांची के रिम्स में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहे डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में कानूनी विचार विमर्श किया.
lalu-lawyer-meet-lalu-in-rims
रांची (प्रमोद कुमार झा) चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता पुलिस अभिरक्षा में रिम्स में इलाज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार मुलाकात की है. उनके अधिवक्ता लालू प्रसाद यादव से सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहे डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में कानूनी विचार विमर्श किया. मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में 8 गवाहों की सूची सौंपी है. सीबीआई की अदालत ने लालू के अधिवक्ता को उनसे 3 दिन बिना रोकटोक मिलने की छूट दी है. पहले दिन लालू प्रसाद यादव से उनका अधिवक्ता का मुलाकात नहीं हुआ. गुरुवार को दूसरे दिन लालू प्रसाद यादव से उनके अधिवक्ता प्रशांत कुमार ने मुलाकात की है. उन्होंने सीबीआई की विशेष अदालत में लालू प्रसाद यादव से कानूनी विचार-विमर्श के लिए मुलाकात के लिए स्पेशल जज से इजाजत मांगी थी. इसके लिए बार-बार जेल प्रशासन से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है. इसको लेकर सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में आवेदन दिया गया. अधिवक्ता प्रभात कुमार से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के दौरान उनके तरफ से सीबीआई में दिए गए गवाहों की सूची को लेकर विचार विमर्श किया गया डोरंडा कोषागार से 139 करोड रुपए के अवैध निकासी मामले में एसके शशि की अदालत में मामला चल रहा है. इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित 111 नेता नौकरशाह सप्लायर को आरोपी बनाया गया है. यह सबसे बड़ा चारा घोटाला का मामला है 16 जनवरी को लालू प्रसाद यादव का बयान दर्ज किया गया था. इस पर अब बचाव पक्ष की ओर से गवाही होनी है, कानूनी विचार-विमर्श के लिए लालू प्रसाद यादव से बार बार मुलाकात करना होता था मिलने से पूर्व जेल अधीक्षक से अनुमति लेनी होती थी और जिसके वजह से जेल आने जाने से ही अधिकतर समय भी जाता था. गवाही शुरू होने वाली है ऐसे में उसके कानूनी विमर्श आवश्यकता है. अदालत से कहा गया था कि ऐसे व्यवस्था करें कि सीधे रिम्स जाकर ही उनसे मिल सके.

कोई टिप्पणी नहीं: