मधुबनी : इंटर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

मधुबनी : इंटर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक

---सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संबंध में की गयी चर्चा

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मंगलबार को डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में सरस्वती पूजा/ दिनांक 29.01.2020 को भारत बंद/भूमि विवाद एवं आगामी इंटरमीडिएट/वार्षिक माध्यमिक सैद्धान्तिक परीक्षा 2020 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर डाॅ0 सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री गणेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, सुश्री कामिनीवाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुबनी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एवं अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियेां को जबरन चंदा वसूली एवं अश्लील गानों पर रोक लगाने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सभी बड़े आयोजन समित पर करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी पदाधिकारियों को विर्सजन तक निर्धारित प्रतिनिुयक्ति स्थल पर उपलब्ध रहने का भी निदेश दिया गया। सभी छोटे/बड़े पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से अनुज्ञप्ति लेने का निदेश दिया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों की भी पहचान कर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। पूजा के अवसर पर विभिन्न प्रकार के अफवाह/सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक मैसेज पर विशेष नजर बनाये रखने का निदेश दिया गया। पूजा के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना शीघ्र मुख्यालय को देने का निदेश दिया गया साथ ही त्वरित कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2020  दिनांक 03.02.2020 से प्रारंभ होकर 13.02.2020 तक चलेगी। जिसमें जिले में लगभग 45117 छात्र-छात्राओं के द्वारा भाग लिया जाना है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। जिसके लिए जिले के सभी अनुमंडलों को मिलाकर कुल 67 परीक्षा केन्द्र(छात्र/छात्राओं) बनाये गये है। सभी परीक्षा केन्द्रों सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जायेगा। सी0सी0टी0वी0 से निगरानी हेतु एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निदेश दिया गया है। वार्षिक माध्यमिक सैद्धान्तिक परीक्षा 2020 का आयोजन 17.02.2020 से 24.02.2020 तक किया जा रहा है। जिसके लिए जिले के सभी अनुमंडलों को मिलाकर 66 परीक्षा केन्द्र(छात्र/छात्राओं) बनाया गया है। साथ ही परीक्षा में लगभग 61049 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।  जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों/अंचल अधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/थानाध्यक्ष को शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न करानेएवं कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन कराये जाने की अपील की गयी। साथ ही सभी दंडाधिकारियों को संबंधित केन्द्राधीक्षकों को सहयोग करने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: