मधुबनी 19 जनवरी (आर्यावर्त संवाददाता) भाकपा(माले) मधुबनी जिला का छठा जिला सम्मेलन 18-19जनवरी को वाटसन उच्च विद्यालय के क्रिडां भवन ( उदीत कामत) सभागार में आयोजित हुआ। लक्ष्मण राय,उत्तीम पासवान,प्रेम कुमार झा, भूषण सिंह,योग नाथ मंडल की पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने किया। जिला सम्मेलन से पहले झंडोत्तोलन बरिय माले नेता कामरेड लक्ष्मण राय ने किया। जिला सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक, राज्य कमेटी सदस्य व समस्तीपुर पार्टी सचिव प्रो उमेश राय ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मोदी-अमित शाह के फासीवादी शासन का मुकाबला करने के लिए मजबूत पार्टी संगठन की जरूरत है। लाल झंडा के बड़े-बड़े आन्दोलन के साथ साथ ब्यापक आन्दोलन,संबिधान बचाने के लिए करना होगा। इस मामले में मधुबनी जिला पार्टी ने जो सम्मेलन के पहले संबिधान बचाओ बिशाल रैली किये है वह बहुत ही उत्साहित करने बाली भूमिका है। जिस तरह से मधुबनी जिला में पार्टी का बिस्तार हुआ है और आज सांगठनिक काम कर रहे है। सम्मेलन में आये सैकड़ों प्रतिनिधियों के बीच जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने बिगत तीन बर्ष के काम काज का रिपोर्ट पेश किया गया।जिसे कुछ सुझाव के बाद सर्व सम्मति से पास कर दिया। अंत में 23 सदस्य बाली जिला कमेटी का गठन हुआ। सर्व सम्मति से जिला सचिव के रूप में ध्रुब नारायण कर्ण को चुना गया। जिला कमेटी के अन्य सदस्यों में लक्ष्मण राय,उत्तीम पासवान,प्रेम कुमार झा, अनिल कुमार सिंह,श्याम पंडित,बेचन पासवान, भूषण सिंह,योग नाथ मंडल,बिजय कुमार दास, दानी ,लाल यादव,मदन चंद्र झा,बिशंम्भर कामत, शंकर पासवान, शान्ति सहनी, उपेन्द्र यादव, योगेन्द्र यादव, तारा सदाय, नरेश पासवान, पिंकी सिंह,साधु शरण साह, सुभाष चन्द्र प्रसाद, फूल बानो।
रविवार, 19 जनवरी 2020
मधुबनी : भाकपा(माले) मधुबनी जिला का छठा जिला सम्मेलन आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें