मधुबनी : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

मधुबनी : मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

----सभी पदाधिकारी एवं कर्मी लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल होने हेतु करें अनुरोध 
madhubani-meeting-for-human-chain
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान के समर्थन में दिनांक 19.01.2020 को बनाये जा रहे मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर सेक्टर, जोनल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डाॅ. सत्यप्रकाश, पुिलस अधीक्षक, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ. रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस., मधुबनी, डाॅ.ऋचा गार्गी, डी.पी.एम.,जीविका, मधुबनी समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी बी.पी.एम एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा प्रखंडवार एवं सेक्टरवार सभी प्रखंडों में दिनांक 19.01.2020 को आयोजित किये जाने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी एवं आज सभी प्रखंडों में मानव श्रृंखला हेतु बनाये गये माॅक ड्रील की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सभी सेक्टर में लोगों की उपस्थिति एवं कहां-कहां लोगों की उपस्थिति में कमी देखी गयी, इसकी समीक्षा की गयी।  उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने आस-पड़ोस के लोगों को इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में शामिल होने हेतु अनुरोध करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से निर्जन स्थानों के लिए बनाये गये प्लानिंग की भी समीक्षा किये। तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया कि वे सभी अपने-अपने निर्धारित स्थल पर दिनांक 19.01.2020 को ससमय पहुंचकर मानव श्रृंखला में भाग ले एवं अन्य लोगों को भी निर्धारित स्थलों पर शामिल होने में सहयोग करें।  उन्होंने सभी पदाधिकारियों को विशेषकर दिनांक 19.01.2020 को सभी बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रखने एवं अन्य छोटे-मोटे वाहनों तथा अन्य वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्तों के माध्यम से आवागमन की व्यवस्था सुचारू रखने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया कि किसी भी स्थिति में किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। साथ ही सभी प्रमुख स्थलों पर पानी, ऐम्बुलेंस एवं अग्निशमन के वाहनों की व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया।  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों से कहा गया कि मानव श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले दलनायकों, के0आर0पी0, सी0डी0पी0ओ0, थानाध्यक्षों, बी.डी.ओ., एस.डी.ओ. एस.डी.पी.ओ. एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारियों एवं अन्य को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: