धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) गया का तिलकुट बिहार समेत देश भर में विख्यात हैं. साथ ही यहां के कारीगर भी तिलकुट बनाने में प्रसिद्ध हैं. वहीं गया में ज्यादा तिलकुट कारीगर होने के कारण लोगों को अपने शहर में काम नहीं मिल पाता, जिस कारण इन्हें जिला या राज्य से बाहर काम करने जाना पड़ता है. मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक आ गया है और कोयलांचल का बाजार तिलकुट और पतंगों से सज गया है. धनबाद में तिलकुट बनाने के लिए खासकर गया के कारीगरों को बुलाया जाता है. तिलकुट बनाने के लिए यहां के दुकानदार गया के कारीगरों को धनबाद बुलाते हैं और तिलकुट बनवाने का काम करते हैं. आपको बता दें कि गया के तिलकुट का एक विशेष पहचान है और वहां के कारीगरों को तिलकुट बनाने में महारत हासिल है जो बहुत ही उत्तम किस्म के तिलकुट बनाते हैं. लोग भी इसे खुब पसंद करते हैं.10 साल से आ रहे हैं काम करनेगया से आए हुए कारीगरों ने बताया कि वह लगभग 10 वर्षों से यहां पर तिलकुट बनाने का काम करने के लिए आते हैं. कारीगरों ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में ही वह यहां पर तिलकुट बनाने पहुंच जाते हैं, और लगभग 15 जनवरी तक तिलकुट बनाने का काम होता है. डेढ़ महीनों के लिए वह धनबाद आते हैं इन्हें प्रत्येक दिन मजदूरी के रूप में 400रू मिलता है. 15 जनवरी के बाद घर वापस लौट कर ये कारीगर खेती-बाड़ी में जुट जाते हैं या फिर दूसरे राज्यों में काम की तलाश में निकल जाते हैं. गया में तिलकुट कारीगर ज्यादा होने के कारण इन कारीगरों को स्थानीय स्तर पर काम नहीं मिल पाता, जिस कारण तिलकुट बनाने के लिए इन्हें दूसरे राज्यों के साथ-साथ धनबाद का भी रुख करना पड़ता है.
सोमवार, 13 जनवरी 2020
धनबाद : संक्रांति को लेकर सजा कोयलांचल का बाजार, तिलकुट बनाने में जुटे 'गया के कारीगर'
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें