कोलकाता, 11 जनवरी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजभवन में मुलाकात की तथा नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) पर अपने विरोध का भी इजहार किया। श्री मोदी से मुलाकात के बाद सुश्री बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य (बंगाल) सीएए के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “ हम सीएए और एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी काे देश छोड़ना न पड़े। किसी पर भी अत्याचार नहीं होना चाहिए। सरकार को एनआरसी और सीएए पर पुनर्विचार करना चाहिए।” तृणमूल प्रमुख ने कहा,“ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अन्य कार्यक्रमों को लेकर यहां आये हैं। वे इस मसले पर दिल्ली में चर्चा कर सकते हैं।” सुश्री बनर्जी ने कहा, “ मैंने प्रधानमंत्री को बताया कि बंगाल में लोग सीएए और एनआरसी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह कुछ दूसरे कार्यक्रमों के लिए यहां आये हैं, उन्होंने मुझसे कहा कि बातचीत के लिए दिल्ली आइए। प्रधानमंत्री बंगाल आये थे, इसलिए यह एक शिष्टाचार भेंट थी।” इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी छात्रों के भारी विरोध के बीच श्री मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे।
शनिवार, 11 जनवरी 2020

ममता ने मोदी से राजभवन में की मुलाकात
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें