जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर से सरायकेला को जोड़ने वाले खरकई पुल से एक 20 वर्षीय युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार शाम तकरीबन 5 बजे खरकई पुल पर एक युवक को राहगीरों ने देखा, जिसने पुल से नदी में अचानक ही छलांग लगा दी. इधर, नदी में पानी कम होने के कारण नुकीले पत्थरों से टकराने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिले को जमशेदपुर से जोड़ने वाला खरकई पुल अब धीरे-धीरे सुसाइड प्वाइंट के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है. यहां अक्सर लोग पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार की शाम का है, जहां एक 20 वर्षीय युवक ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार की शाम तकरीबन 5 बजे खरकई पुल पर एक युवक को राहगीरों ने देखा, जिसने पुल से नदी में अचानक ही छलांग लगा दी. इधर, नदी में पानी कम होने के कारण नुकीले पत्थरों से टकराने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से युवक की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, युवक ने आत्महत्या क्यों की, इस पर भी रहस्य बना हुआ है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि पुलिस आगे मामले की तफ्तीश कर रही है. फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, इस घटना के बाद खरकई पुल से गुजरने वाले सैकड़ों राहगीरों की भीड़ पुल पर लग गई और सभी अफरा-तफरी के बीच पुल से नदी में युवक के शव को निहारते रहे.
गुरुवार, 9 जनवरी 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : खरकई पुल से युवक ने कूदकर दी जान, लगातार हो रही है आत्महत्या की घटना
जमशेदपुर : खरकई पुल से युवक ने कूदकर दी जान, लगातार हो रही है आत्महत्या की घटना
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें