मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के अन्तर्गत संचालित 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स की प्रवेश परीक्षा दिनांक 16 जनवरी 2020 को स्थानीय आर0 के0 कॉलेज के परीक्षा भवन में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। बताते चलें कि पूर्व निर्धारित परीक्षा स्थल में अपरिहार्य कारणवश परिवर्तन किया जा रहा है। परीक्षा दो भागों में ली जाएगी 40 अंको की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में 20 प्रश्न होंगे तथा 60 अंकों की व्यावहारिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को उस समय दिए जाने वाले थीम पर चित्रकारी करनी होगी। जिसके लिए कागज संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त परीक्षा में सारे परीक्षार्थियों को निर्देश जारी किया गया है कि वे अपने साथ रंग एवं ब्रश लेकर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करेंगे। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकरी सह निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के निर्देश से एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है और वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। संस्थान द्वारा जारी सूचना में परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड साथ लाएंगे।
सोमवार, 13 जनवरी 2020

मधुबनी : आर के कॉलेज में होगी मिथिला चित्रकला संस्थान की परीक्षा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें