भाजपा जदयू गठबंधन अटूट, नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

भाजपा जदयू गठबंधन अटूट, नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव : अमित शाह

nitish-will-be-face-in-bihar-amit-shah
हाजीपुर 16 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एकजुटता को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आज साफ शब्दों में कहा कि भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का गठबंधन अटूट है और बिहार में अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। श्री शाह ने यहां वैशाली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के प्रति जनजागरण के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग राजग के नेताओं और गठबंधन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं उनसे वह साफ कह देना चाहते हैं कि इसमें कोई संशय नहीं है कि बिहार में श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। भाजपा और जदयू का गठबंधन अटूट है। इसे लेकर कुछ कहने या सुनने की जरूरत नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और अन्य विपक्षी दलों को राजग में सेंधमारी के किसी भी प्रयास से बाज आने का कहा। उन्होंने कहा, “अब ऐसे किसी प्रयास से कोई लाभ नहीं होगा।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली राजग सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया और लालटेन युग से बाहर निकालकर एलईडी युग में ले आयी।  

कोई टिप्पणी नहीं: