सीएए को लेकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं विपक्षी दल : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 जनवरी 2020

सीएए को लेकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं विपक्षी दल : मोदी

opposition-diverting-youth-on-caa-modi
बेलूर, 12 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर युवाओं काे ‘गुमराह’ करने का विपक्षी दलों पर रविवार को आरोप लगाया। श्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के बेलूर में रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में अपने संबोधन के दौरान कहा,“कई सारे युवाओं के पास अभी भी सीएए के बारे में गलत जानकारी है। राजनीतिक गेम खेल रहे लोगों ने सीएए को समझने से जानबूझकर इनकार कर दिया है। युवाओं को समझाना हमारी जिम्मेदारी है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं है बल्कि नागरिकता देने के लिए है। यह कानून नगारिकता कानून में केवल एक बदलाव है।” उन्होंने कहा, “मैं फिर दोहराना चाहता हूं कि सीएए नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए है। स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम रातोंरात यह कानून लेकर नहीं आ गये हैं।” श्री मोदी ने कहा, “सीएए के कारण अब लोग पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले उत्पीड़न से अवगत हैं।” 

कोई टिप्पणी नहीं: