आप सभी से अपील है कि जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति के समर्थन तथा बाल विवाह-दहेज प्रथा को मिटाने के लिए बनायी जाने वाली विशाल मानव श्रृंखला में भाग लें
बेतिया,18 जनवरी। आज बैरिया,योगापट्टी,गौनाहा प्रखंडों में कैंडल मार्च एवं मशाल जुलूस आयोजित की गयी।पश्चिम चम्पारण जिले विख्यात विघालयों में शुमार के. आर. हाई स्कूल, बेतिया के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला निर्माण का पूर्वाभ्यास किया गया। कल रविवार 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति के समर्थन तथा बाल विवाह-दहेज प्रथा को मिटाने के लिए बनायी जाने वाली विशाल मानव श्रृंखला में अपनी-अपनी भागीदारी अवश्य दें।
छात्राओं ने खूबसूरत रंगोली बना दिया जागरूकता संदेश:
संत आग्नेस बालिका विद्यालय चुहड़ी, चनपटिया एवं विपिन हाईस्कूल, बेतिया में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने लोगों को जल-जीवन-हरियाली अभियान, बाल -विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन का संदेश दिया। साथ ही 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें