पटना, 25 जनवरी, बिहार में सत्तारूढ़ जदयू-बिहार गठबंधन के बीच शनिवार को उस समय नया विवाद छिड़ गया, जब जदयू नेता प्रशांत किशोर ने सुशील कुमार मोदी का वह वीडियो ट्विटर पर साझा किया जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते दिख रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है जब जदयू और भाजपा कुछ समय के लिए अलग हो गए थे। सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर पहले भी भाजपा की आलोचना कर चुके जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर ने अपने हालिया ट्वीट में सुशील मोदी का वीडियो साझा किया है, जिसमें वे जदयू प्रमुख की निंदा कर रहे है। इसके साथ ही किशोर ने सुशील मोदी का 22 जनवरी का एक ट्वीट भी साझा किया है जिसमें उपमुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘नीतीश कुमार जी के साथ यह विडम्बना अक्सर होती है कि अपनी उदारतावश वे जिन्हें फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाते हैं, वे ही उनके लिए मुसीबत बनने लगते हैं। उन्होंने किसी को अपनी कुर्सी दी, कितनों को राज्यसभा का सदस्य बनवाया, किसी को गैरराजनीतिक गलियों से उठाकर संगठन में ऊंचा ओहदा दे दिया, लेकिन इनमें से कुछ लोगों ने कृतघ्न होने से गुरेज नहीं किया।’’ उपमुख्यमंत्री के इस ट्वीट में स्पष्ट रूप से जीतन राम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा और किशोर पर निशाना साधा गया था। संयोगवश, सुशील मोदी वीडियो क्लिप में कुमार की आलोचना करते हुए आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने स्वयं सत्ता में वापसी के लिए मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाया। वे वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि नीतीश कुमार के ‘‘डीएनए में विश्वासघात’’ है। किशोर ने ट्वीट किया, ‘‘लोगों को चरित्र का प्रमाण पत्र देने में सुशील मोदी जी का कोई जोड़ नहीं है। देखिए, पहले बोल कर बता रहे थे और अब उपमुख्यमंत्री बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं। इनकी क्रोनोलॉजी (कालक्रम) भी बिल्कुल स्पष्ट है!!’’ किशोर के इस ट्वीट पर बिहार भाजपा ने नाराजगी जताई है और पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कड़े शब्दों में आरोप लगाया है कि किशोर ‘‘(जेल में बंद राजद सुप्रीमो) लालू प्रसाद से मिलने वाले वेतन पर काम कर रहे हैं’’।
शनिवार, 25 जनवरी 2020
प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी पर साधा निशाना
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें