प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी पर साधा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी पर साधा निशाना

pk-attack-sushil-modi
पटना, 25 जनवरी, बिहार में सत्तारूढ़ जदयू-बिहार गठबंधन के बीच शनिवार को उस समय नया विवाद छिड़ गया, जब जदयू नेता प्रशांत किशोर ने सुशील कुमार मोदी का वह वीडियो ट्विटर पर साझा किया जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते दिख रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है जब जदयू और भाजपा कुछ समय के लिए अलग हो गए थे। सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर पहले भी भाजपा की आलोचना कर चुके जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर ने अपने हालिया ट्वीट में सुशील मोदी का वीडियो साझा किया है, जिसमें वे जदयू प्रमुख की निंदा कर रहे है। इसके साथ ही किशोर ने सुशील मोदी का 22 जनवरी का एक ट्वीट भी साझा किया है जिसमें उपमुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘नीतीश कुमार जी के साथ यह विडम्बना अक्सर होती है कि अपनी उदारतावश वे जिन्हें फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाते हैं, वे ही उनके लिए मुसीबत बनने लगते हैं। उन्होंने किसी को अपनी कुर्सी दी, कितनों को राज्यसभा का सदस्य बनवाया, किसी को गैरराजनीतिक गलियों से उठाकर संगठन में ऊंचा ओहदा दे दिया, लेकिन इनमें से कुछ लोगों ने कृतघ्न होने से गुरेज नहीं किया।’’  उपमुख्यमंत्री के इस ट्वीट में स्पष्ट रूप से जीतन राम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा और किशोर पर निशाना साधा गया था। संयोगवश, सुशील मोदी वीडियो क्लिप में कुमार की आलोचना करते हुए आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने स्वयं सत्ता में वापसी के लिए मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाया। वे वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि नीतीश कुमार के ‘‘डीएनए में विश्वासघात’’ है। किशोर ने ट्वीट किया, ‘‘लोगों को चरित्र का प्रमाण पत्र देने में सुशील मोदी जी का कोई जोड़ नहीं है। देखिए, पहले बोल कर बता रहे थे और अब उपमुख्यमंत्री बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं। इनकी क्रोनोलॉजी (कालक्रम) भी बिल्कुल स्पष्ट है!!’’  किशोर के इस ट्वीट पर बिहार भाजपा ने नाराजगी जताई है और पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कड़े शब्दों में आरोप लगाया है कि किशोर ‘‘(जेल में बंद राजद सुप्रीमो) लालू प्रसाद से मिलने वाले वेतन पर काम कर रहे हैं’’।

कोई टिप्पणी नहीं: