- राम मंदिर निर्माण में सहभागी बने रघुवंशी समाज: कनकबिहारी दास
साधु समाज में यज्ञ सम्राट के नाम से चर्चित 1008 महंत कनकबिहारी दास जी महाराज ने अयोध्या में बनने जा रहे श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर रघुवंशी समाज से आव्हान किया। उन्होंने कहा कि हम रघुवंशी भगवान श्रीराम के वंशज हैं और अयोध्या मैं बनने जा रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए रघुवंशी समाज को बढ़-चढ़कर दान देना चाहिए। उन्होंने भारतवर्ष में फैले रघुवंशी समाजजनों से राम मंदिर निर्माण के लिए एक अरब रुपए दान देने का आव्हान किया।
विदिशा (आर्यावर्त संवाददाता)। संगठित समाज हर तरह से ऊर्जावान होता है आज रघुवंशी समाज को संगठित होकर अपनी उर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाने का सतत प्रयास करना चाहिए। समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमारी प्रतिभाएं यदि किसी कारण से पीछे रह रही हैं तो उन्हें उचित मदद देकर ऐसीं प्रतिभाओं को मौका देने का हम सबका दायित्व बनता है। यह बात रविवार को रघुवंशी धर्मशाला में आयोजित हुए.अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद यज्ञ सम्राट कनक बिहारीदास जी महाराज ने व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने समाज से अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए पूरे भारतवर्ष में निवासरत रघुवंशी समाजजनों से एक अरब रुपए का दान मंदिर निर्माण में देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में 70% से अधिक अंक लाने वाली समाज की करीब 200 प्रतिभाओं का स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और स्कूल बैग देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रारंभ में महासभा के जिला अध्यक्ष कैलाश सिंह रघुवंशी खरी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि समाज का हर एक व्यक्ति एक फूल की तरह है और उसे हमको माला के रूप में पिरोकर रखना है यह तभी संभव है जब हम सब संगठित होंगे उन्होंने समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कृत होने पर बधाई दी। इस मौके पर मौजूद महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कानून मंत्री वीरसिंह रघुवंशी ने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाते हैं प्रतिभाएं हर समाज में मौजूद रहती हैं और उनका सम्मान होना चाहिए। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों से हर परिस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आवाहन किया और शुभकामनाएं दी। अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा की गुना से आईं महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनुसूया रघुवंशी ने कहा कि जीवन छोटा हो लेकिन आदर्शवादी होना चाहिए जैसा स्वामी विवेकानंद जी ने जीवन दर्शन इस दुनिया को दिखाया। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों से कहा कि सपने आंख बंद करके नहीं बल्कि खोल कर देखो और उन्हें पूरा करने में पूरा जोर लगा दो। युवा पीढ़ी समाज और राष्ट्र का अंग हैं। अपनी उर्जा को समाज और राष्ट्र भक्ति के लिए तन मन और धन से अर्पित करें। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रघुवंशी ने प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान से दिशा मिलती है। हमें असफलता से घबराना नहीं चाहिए। महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मण सिंह रघुवंशी ने कहा कि प्रतिभाएं समाज की पहचान होती हैं। समाज के कमजोर तबके की जो प्रतिभाएं हैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए हर तरह से मदद दी जाएगी। महासभा युवा विंग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बलवीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हमारी समाज की प्रतिभाएं प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम हासिल कर रही हैं यह गौरवान्वित करने वाली बात है ऐसी प्रतिभाओं को हर स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए मिलकर प्रयास होना चाहिए। कार्यक्रम को गुना से आए महासभा के जिला अध्यक्ष अर्जुनसिंह, शिवपुरी से आए महासभा के जिला अध्यक्ष भागीरथ सिंह प्रताप सिंह मलाई ने ने भी संबोधित किया। मंच पर रघुवंश सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरा सिंह, महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरसिंह इकोदिया, युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह हिनोतिया, युवा विंग के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह के अलावा अन्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया जबकि आभार महासभा के प्रदेश महामंत्री प्रताप सिंह मानोरा ने माना। कार्यक्रम में विदिशा जिले के अलावा भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, बरेली सिलवानी,अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, होशंगाबाद हरदा से बड़ी संख्या में रघुवंशी जन मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें