पटना,26 जनवरी. दीघा में है फेयर फील्ड कॉलोनी. सुशील,राजेश,प्रकाश,अजय,किरण,ज्योति,सीमा और मरिया की धर्मपरायण मां बेर्नाडेक्ट फ्रांसिस के चालीसा पर परिजन एवं शुभचिंतक उपस्थित होकर प्रार्थना की.चालीसा के अवसर पर पल्ली पुरोहित, कुर्जी फादर पायस माइकल ओस्ता,रेक्टर,संत माइकल स्कूल जैसुइट परिवार के सेराफीम जौन और संत माइकल स्कूल के प्राचार्य एडिसन आमस्ट्रांग ने संयुक्त रूप से मिस्सा पूजा अर्पित किया.
2019 में स्वर्णीम अध्याय का हुआ अंत
फादर पायस माइकल ओस्ता ने कहा कि बेतिया से कुर्जी पटना पास्काल मास्टर आए थे. सबसे पहले बेतिया से आए थे.एक धर्मप्रचारक थे. साप्ताहिक संजीवन न्यूज पेपर को ईसाई परिवारों तक पहुंचाने में मिशन की सहायता करते थे.इनका दो विवाह हुआ था. प्रथम विवाह से एक पुत्र फ्रांसिस पास्काल और चार पुत्रियां मेरी रफायल, सिसिलिया पीटर, फिलोमिना और एलिजाब़ेथ थीं. दामाद रफायल,पीटर बिलासियुस, केरोबिन सोलोमन और एक नाम उपलब्ध नहीं है.सभी का विवाह होने के बाद बाल बच्चे हैं. मेरी व रफायल के पुत्र लौरेंस धर्मसमाज में प्रवेश कर गए हैं.अभी फादर लौरेंस आसनसौल में पदस्थापित हैं.इनके बाल बच्चे अच्छे हैं.नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं. पुत्र फ्रांसिस पास्काल की पत्नी बेर्नाडेक्त फ्रांसिस का निधन 2019 में हुआ.इस तरह पास्काल मास्टर का प्रथम विवाह से होने वाले पुत्र,पुत्रवधु और पुत्रियों का निधन हो गया.पुत्र फ्रांसिस पास्काल की पत्नी बेर्नाडेक्त फ्रांसिस, पुत्री मेरी रफायल का पति रफायल. पुत्री सिसिलिया पीटर का पति पीटर बिलासियुस.पुत्री फिलोमिना पति नाम उपलब्ध नहीं .पुत्री एलिजाब़ेथ केरोबिन पति केरोबिन सोलोमन.बताते चले कि पास्काल मास्टर का द्वितीय विवाह से होने वाले बाल-बच्चे अच्छे हैं और नव वर्ष 2020 में प्रवेश करने को उतावले हैं. इस अवसर पर सोनू,राजन,हर्ष,दीपक, हिल्डा,रजनी,फादर जार्ज,एसके लौरेंस आदि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें