नयी दिल्ली, 01 जनवरी , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के समय लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इस दौरान हुई गिरफ्तारी से पीड़ित डेढ़ साल की एक मासूम की खुशी के लिए जेल में बंद उसके माता पिता को रिहा किया जाना चाहिए। श्रीमती वाड्रा ने बुधवार को एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि वाराणसी की डेढ़ साल की मासूम चंपक की मां और पर्यावरण कार्यकर्ता एकता शेखर तथा रवि शेखर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार भाजपा सरकार ने 19 दिसंबर को जेल भेज दिया था। चंपक तब से बहुत परेशान है और उसकी तबियत भी ठीक नहीं है इसलिए सरकार को उस पर रहम करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया “भाजपा सरकार ने नागरिक प्रदर्शनों को दबाने के लिए ऐसी अमानवीयता दिखाई है कि एक छोटे से बच्चे को मां-बाप से जुदा कर दिया है। चंपक की तबीयत खराब हो गई है लेकिन भाजपा सरकार की खराब नीयत पर कोई असर नहीं पड़ा है। चंचल के माता पिता शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के चलते जेल में हैं।” कांग्रेस महासचिव ने कहा कि गिरफ्तार दम्पति निर्दोष हैं और सरकार को इस बच्ची की खुशी के लिए उन्हें जेल से छोड़ दिया जाना देना चाहिए। उन्होंने कहा “इस सरकार का नैतिक कर्तव्य है कि वह इस बच्चे की बेगुनाह माता को घर जाने दे।”
गुरुवार, 2 जनवरी 2020
नागरिकता कानूून से पीड़ित मासूम को राहत दे सरकार : प्रियंका गाँधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें