मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मोर्चा के संयोजक तुल्लाह खान ने कहा कि देश को तोड़ने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।लेकिन, देश को नहीं टूटने देंगे। उन्होंने कहा कि तड़ीपार मोदी-शाह की जोड़ी अब देश बर्दास्त नहीं करेगी। एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर को देश की जनता ने खारिज कर दिया है। सरकार को हमने चुना है, सरकार ने हमें नहीं। इसलिए कानून देश की जनता के अनुसार बनेगा, सरकार के अनुसार नहीं। एनआरसी, एनपीआर एवं सीएए के खिलाफ इस धरना को सीपीआई, एआईएमआईएम, जाप, भीम आर्मी, द ग्रेट भीम आर्मी, मुस्लिम बेदारी कारवाँ, छात्र युवा शक्ति का समर्थन प्राप्त है। माल्यार्पण के बाद धरना को संबोधित करते हुए संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक तुल्लाह खान ने कहा कि देश अब जनता के हवाले नहीं मोदी-शाह के हवाले हो गया है। देश अब संविधान से नहीं मोदी-शाह के कानून से चल रहा है। अब देश के छात्र-युवा-प्रगतिशील लोग मोदी सरकार के इस काले कानून को खारिज कर दिए हैं, और लड़ाई अब आर-पार की होगी। संविधान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष परवेज हसन दानिश ने कहा कि देश की जनता को अब तड़ीपार मोदी-साह की जोड़ी को बर्दाश्त नहीं करेगी। और अब तो लड़ाई आर-पार की हो गई है। आगे जन अधिकार पार्टी के छात्र जिला अध्यक्ष शम्भू सिंह ने कहा कि एक देश के नागरिकों ने काले अग्रेजो से लड़ा था। अब मोदी शाह को देश से भगाने की जरूरत है। और अब देश की जनता ने ठान लिया है, कि जब काले अंग्रेजो से लड़े है तो अब मोदी-शाह से लड़कर भी देश को आजाद कराया जाएगा। वहीं, छात्र युवा शक्ति के फहीम बकर मुसा ने कहा कि मोदी-शाह की जुगल बंदी देश को फिर एक बार आंदोलन की आग में झोंकने की कोशिश कर रही है। इसे जनता कामयाब नहीं होने देगी और जनता जबाब देगी। वही उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार की अल्पसंख्यक समुदाय के साथ छल कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एनआरसी के मुद्दे पर नीतीश सरकार को भी सबक सिखाएगी। वही सभा को संबोधित करते हुए द ग्रेट भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष सुधिर बबलू ने कहा कि दश के अंदर जो हमारी एकता है। इस को तोड़ने वालों को हम सब मिलकर तोर देंगे। लेकिन देश की एकता को नहीं टूटने डेंगे। हम साझी संस्कृति के विरासत के लोग है। और साझी संस्कृति के विराशत को नही टूटने डेंगे। जाप के जिला उपाध्यक्ष मजहर कमाल ने कहा कि मोदी जी आप जान लीजिए जनता ने आपको सत्ता में बैठाया है। बल्कि आपने जनता को नहीं। तो अगर जनता ने आपको सत्ता देने का काम किया है तो सत्ता छिनने का काम भी करेगी। और वह समय अब आ गया है। अब यह लड़ाई दिल्ली से शुरू हुई है और यह नेपाल बॉडर तक फैल गई। अब यह दब नहीं सकती है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए बिरेंद्र कुमार राम ने कहा कि देश को जो तोड़ने की साजिश रच रहे है। मोदी – शाह की जोड़ी इसको हम प्रगतिशील समाज नहीं टूटने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को हमने चुना है। हमें सरकार ने नहीं। इस लिए कानून के देश के जनमत से बनेगा। मोदी-शाह से नहीं और एनआरसी-सीएए-एनपीआर का जाना तय है। वहीं सभा को छात्र नेता मोहम्मद आरजू ने कहा कि आज देश मोदी-साह के दिवालियापन को देश बर्दाश्त नही करेगी। सभा को संबोधित करते हुए जफर इकबाल ने कहा कि एनआरसी-सीएए-एनपीआर अल्पसंख्यक नहीं यह कानून देश दलित-गरीब विरोधी है। और पूरे देश मे अब यह आंदोलन दबने वाला नहीं है। इस सभा में पप्पू पासवान, निलाम्बर निराला, कमलेश पासवान, गंगाधर पासवान सैकड़ो लोग उपस्थित होकर एनआरसी-सीएए-एनआरपी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद को अनिश्चिलकालीन धरना पर डटे हुए हैं। इस सभा के अध्यक्षता मनीष मिश्र ने किया सभा को संबोधित करते हुए छात्र युवा जिला प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में भाजपा व आरएसएस और abvp के द्वारा साजिश रच कर सीधा हॉस्टल में नकाबपोश गुंडों ने हमला कर दिया दर्जनों छात्र नेता व छात्र-छात्राओं को घायल कर दिया, जिस पर पुलिस प्रशासनिक के द्वारा मौन धारण करना गंभीर विषय है। भाकपा माले नेता ने कहा कि इस हमले में VC और दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से किया गया है। छात्र युवा पर हमला बढ़ गया है, जिसके विरोध में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बुधवार, 8 जनवरी 2020
मधुबनी : संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें