प्रशासन की ओर से प्रर्दशन कारियो से दुसरे दिन भी वार्ता नहीं करने आया कोई सरकार जब तक संविधान विरोधी कानून वापस नहीं लेती हैं धरना जारी रहेगा-फहीम मूसा
मधुबनी 09 जनवरी (आर्यावर्त संवाददाता) आज तीसरे दिन भी मधुबनी समाहरणालय स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा के निकट विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों एवं गैर राजनैतिक संगठनों के समर्थन से संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले दिनांक 07.01.2020 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों बताया कि हम लोग 7 जनवरी से एनआरसी, सीएए, एनपीआर, कानून के खिलाफ धरना पर बैठे हैं लेकिन अभी तक सरकार की ओर से हमारा मांग पत्र तक लेने के लिए कोई सरकारी पदाधिकारी नहीं आया है। धरना पर बैठे लोगों को संबोधित करने आए बहुजन क्रांति मोर्चा के नेता अजित पासवान ने कहा कि देश में जिस प्रकार भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार देश के गरीब, भूमिहीन, दलितों, आदिवासियों, एवं अल्पसंख्यकों को विभिन्न प्रकार से प्रतारित करने का काम कर रही हैं इसलिए इस आंदोलन को जारी रखने की जरूरत है। संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक तुल्लाह खान ने कहा कि हमारी लड़ाई आर पार की है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एआईएमआईएम पार्टी के नेता परवेज हसन दानिश ने बताया कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई पदाधिकारी हम लोगों से माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम से जो ज्ञापन देना है वो लेने तक नहीं आए हैं जो कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में बहुत दुखद है। इस धरना के कार्यक्रम को छात्र युवा शक्ति के फहीम बकर मुसा, ने धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की भाकपा के मिथिलेश झा, जाप के मजहर कमाल, एआईएमआईएम के परवेज आलम, बहुजन क्रांति मोर्चा के, कमलेश पासवान, छात्र नेता गौरव कुमार झा, आतिफ, मोहम्मद आरजू, मनी कुमार, परवेज आलम, शम्भू सिंह, विवेक कुमार सिंह,पप्पू कुमार सिंह, मेराज, सद्दाम हुसैन,तारा बाबू ,इत्यादि लोगों ने संबोधित किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें