मधुबनी : जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

मधुबनी : जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

protest-for-jnu-in-madhubani-bihar
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जेएनयू में छात्रों के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज छात्र संघर्ष समिति के सैकड़ों छात्रों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में नारेबाजी करते हुए रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के बाद आर०के० कॉलेज गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया । इस प्रदर्शन में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। प्रदर्शन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर आर एस एस के गुंडे के द्वारा रात में हॉस्टल में घुसकर लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर जेएनयू के छात्रों पर जानलेवा हमला किया गया है। संविधान को बचाने के लिए जेएनयू और देश के प्रमुख विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन से घबराकर आंदोलन को दबाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर जेएनयू के छात्रों पर कल रात में आर एस एस के सैकड़ों नकाबपोश गुंडे के द्वारा हमला किया गया है, जिससे जेएनयू के सैकड़ों छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दिल्ली पुलिस के सामने में ही जेएनयू के हॉस्टल में घुसकर आर ०एस०एस० के गुंडे  छात्र-छात्राओं पर जानलेवा हमला किया है, इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी। पुलिस के सामने में ही विभिन्न मीडियाकर्मी के साथ मारपीट किया गया। देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति नरेंद्र मोदी के द्वारा कर दिया गया है। देश का संविधान बचाने के लिए पूरे देश का छात्र सड़क पर उतर चुकी है। जब-जब देश में छात्र नौजवान सड़क पर उतरने का काम किया है, तब तक सरकार की कुर्सी चली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का जाना तय है। लाठी और गोली से छात्रों की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: