जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज मुसाबनी प्रखण्ड के पारूलिया पंचायत अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेलाडिह एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदगाडिया में आयोजित पीटीए की बैठक की गई। दोनों बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी श्री अजय कुमार रजक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बैठक से पूर्व शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चे को शिक्षा के प्रति शपथ ग्रहण कराया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेलाडिह में आयोजित बैठक विकास पदाधिकारी -सह- अंचलाधिकारी श्री अजय कुमार रजक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पक्षी अपने बच्चे को उड़ना सिखा सकते है तो हम इंसान अपने बच्चे को पढ़ाई के प्रति प्रेरित क्यों नहीं कर सकते है आज के इस समारोह से हम शपथ ग्रहण करते है कि किसी भी परस्थिति में बच्चे का विद्यालय भेजेगे। सभी अभिभावकों से कहा कि ईश्वर सभी इंसान में अंतर किया है लेकिन समय सभी को एक ही दिया गया है यहां आप पर निर्भर है कि उस समय का सदउपयोग कैसे करे। अग्रह किया गया की अपने-अपने बच्चों को ससमय विद्यालय भेजेगे एवं शिक्षा के प्रति सभी प्रकार की सुविधा देने के साथ उनका ध्यान देगे। मुखिया अशोक कुमार सोरेन ने अभिभावकों से अनुरोध किया हे कि अपने बच्चे को ससमय स्कूल भेजे।
शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले बच्चे एवं अभिभावक हुए सम्मानित।
कार्यक्रम के दौरान शतप्रतिशत उपस्थित रहने वाले 6 बच्चों एवं अभिभवकों को विद्यालय पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। जिसमें भीम मुर्मू,माझिया टुडू, गुरूवारी नायक, प्रेम टुडू, संजय हांसदा एवं ओलो टुडू तथा अभिभावकों में सुकुल टुडू, फुलमनी टुडू, श्वेता नायक, सकरो टुडू आदि शामिल है। प्रधानाध्यापक सुधाकर नायक ने कहा कि इस विद्यालय में कुल 3 शिक्षकों द्वारा 34 बच्चे को पढ़ाया जाता है। इसके बाद अद्योहस्ताक्षरी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदगड़िया विद्यालय जाकर सम्बोधित किया। इस मौके पर अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें